देश-विदेश
*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा*

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन के भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत किया। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर समेत प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे। ट्रंप की भारत यात्रा का पल-पल का हाल-
-ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा- ताजमहल की खूबसूरती प्रेरित और हैरान करने वाली।
-ट्रंप ने लिखा- भारत की सुंदरता और संस्कृति की निशानी
-डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया और बेटी इवांका ने पति के साथ अलग-अलग किए ताज के दीदार।
-ताजमहल के सामने ट्रंप और मेलानिया ने खिंचवाई तस्वीर।
-तालमहल पहुंचे ट्रंप। रॉयल गेट से ताजमहल परिसर में दाखिल हुए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया।
-ताजमहल देखने वाले तीसरे राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप।
-ताजनगरी आगरा पहुंचे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
-आगरा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया।
– आगरा के लिए रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप।
– एक बार फिर मंच पर पहुंचे मोदी ने कहा- समाज को सशक्त बनाने के लिए मजबूत कदम उठाए।
-हर क्षेत्र में भारत और अमेरिका की दोस्ती का दायरा बढ़ रहा है।
-नई चुनौतियां बदलाव की नींव रख रही हैं।
-ट्रंप ने भारत का गौरव बढ़ाया है।
-संबंध का सबसे बड़ा आधार विश्वास होता है।
-मैंने विश्वास को मजबूत होते हुए देखा है।
-ट्रंप ने भारत के लिए अपने प्यार को प्रदर्शित किया है।
-भारत ने सबसे ज्यादा सैटलेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया है।
-विवेकानंद, महात्मा गांधी, सरदार पटेल का स्मरण किया इसके लिए मैं पूरे भारत की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं।
– गुजरात बहुत अच्छी जगह है। बहुत से गुजराती लोग अमेरिका में रहते हैं।
– ट्रंप ने कहा- हमारे पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते हैं, लेकिन सीमापार से यदि आतंकवादी आते हैं तो हम भारत का साथ देंगे। हमें शांति चाहिए।
– देश के लिए जो भी खतरा होगा, उसे हर हाल में रोकेंगे।
– पीएम मोदी बहुत कठोर सौदेबाजी करते हैं।
– कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ हम मिलकर काम करेंगे।
– हमने अल बगदादी का खात्मा किया है।
– भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणा है।
– भारत गर्व से कह सकता है कि वह आजाद है।
– भारत कला, विज्ञान और कारोबार के क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रहा है।
– हम महात्मा गांधी का बहुत सम्मान करते हैं। मंगलवार को दिल्ली में हम महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर जाएंगे।
– हम सबसे मजबूत सेना बना रहे हैं। दोनों देशों की सेना साझा अभ्यास करेगी।
– हम चाहते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते अच्छे बने रहें। दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत बनाने के लिए आगे भी चर्चा करेंगे।
– हम पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत हुए हैं।
– दुनिया को भारत की कामयाबी पर गर्व है।
– भारत जल्द ही गरीबी से मुक्त होगा। मोदी के नेतृत्व में लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
– ज्यादातर लोग घरों में गैस से खाना बना रहे हैं।
– दुनिया में कई जगह भेदभाव होता है मगर भारत जैसा दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता।
– मोदी के नेतृत्व में हर घर में बिजली पहुंची है। कठोर मेहनत की मिसाल हैं नरेन्द्र मोदी।
– ट्रंप ने सरदार पटेल, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली आदि का भी उल्लेख किया।
– ट्रंप ने रंगों के त्योहार होली का जिक्र किया।
– बॉलीवुड फिल्मों के जरिए भारत की रचनात्मकता दिखती है।
– सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाकर भारत ने इतिहास रचा।
– ट्रंप ने कहा- भारत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
– क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम में आकर अभिभूत हूं। मोटेरा स्टेडियम बहुत खूबसूरत है।
– भारत का वफादार दोस्त बना रहेगा अमेरिका।
– डोनाल्ड ट्रंप ने ‘नमस्ते’ के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।
– ट्रंप के संबोधन से पहले सभी लोगों ने खड़े होकर ट्रंप के स्वागत में तालियां बजाईं।
– भव्य समारोह के लिए गुजरात के लोगों का अभिनंदन।
– इस मंच से भारतीय और पूरी दुनिया डोनाल्ड ट्रंप को सुनना चाहती है।
– अमेरिका की फर्स्ट लेडी का भारत आना सम्मान की बात।
– डोनाल्ड ट्रंप का दौरा एक परिवार की मिठास है।
– ट्रंप का स्वागत पूरा हिन्दुस्तान कर रहा है।
– भारत में विविध रंग। यहां अनेक भाषाएं और परिधान है।
– नरेन्द्र मोदी ने लगवाए नारे, India-US Friendship, लॉन्ग लीव, लॉन्ग लीव।
– पीएम मोदी ने भारत माता की जय के साथ संबोधन की शुरुआत की।
– मोदी ने कहा कि अमेरिका से लंबी यात्रा कर सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं डोनाल्ड ट्रंप।
-मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
-डोनाल्ड ट्रंप और पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला मोटेरा स्टेडियम पहुंचा। यहां डोनाल्ड ट्रंप लोगों को संबोधित करेंगे। ट्रंप के साथ पत्नी मेलानिया भी हैं।
-मोदी का ट्वीट, मोटेरा में जोशीला माहौल है। लोग ट्रंप के स्वागत के लिए बेताब हैं।
-स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं।
ट्रंप ने लिखा- मेरे अच्छे दोस्त नरेन्द्र मोदी, शानदार यात्रा के लिए धन्यवाद ।
– साबरमती आश्रम से निकलकर डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी मोटेरा स्टेडियम की ओर रवाना। ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में भी साइन की।
– डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें चरखे के बारे में जानकारी दी।
-साबरमती आश्रम में ट्रंप ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला चढ़ाई।
-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार सहित साबरमती आश्रम पहुंचे।
– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेन्द्र मोदी का 22 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू। पहले ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, इसके बाद वे वहां से मोटेरा स्टेडियम जाएंगे।
– हवाई अड्डे पर नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया।
– शंख बजाकर एवं गुजराती कलाकारों ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया।
– प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत।
– गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद।
– अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन।
– डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का पीएम मोदी ने दिया जवाब, कहा अतिथि देवो भव:
– डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने से पहले हिन्दी में किया ट्वीट।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगवानी करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे।
– डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के बाहर भी भारी सुरक्षाबल तैनात हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के स्निफर डॉग भी वहां मौजूद हैं। अहमदाबाद पहुंचने के बाद ट्रंप साबरमती आश्रम भी जाएंगे।
– अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लगने लगा लोगों का जमावड़ा, ट्रंप के स्वागत के लिए पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद रवाना।
– आभूषणों की एक दुकान ने ‘नमस्ते ट्रंप’ के खास मौके पर विशेष तरह की चांदी, सोने और प्लेटिनम की
करेंसी तैयार की गई है। इस करेंसी पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की फोटो उकेरी गई है।
– अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खाना तैयार करने की जिम्मेदारी फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है। खबरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे।
– एयरफोर्स वन में ईंधन भरवाने के बाद जर्मनी से रवाना हो चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप।
– ट्रंप के लिए अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ मेगा इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट में ट्रंप और पीएम मोदी दोनों का संबोधन होगा।
– लगभग 36 घंटे की यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत की विविधता और संस्कृति से रूबरू होंगे।
– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगा।
– मोटेरा स्टेडियम के बाहर पीने के पानी के लिए 16 स्पॉट बनाए गए हैं। मोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम।
– अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
देश-विदेश
मणिपुर में बोले अमित शाह, ’15 दिन में हो जाएगा हिंसा का राजनीतिक समाधान’

इंफाल: मणिपुर दौरे के अपने अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस शांतिप्रिय राज्य में हिंसा होना बेहद हु दुखद है। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिनों में राज्य में शांति ले आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों में इस हालात का राजनीतिक समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत 9 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाजी भरे फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई थी। लेकिन हमारी सरकार इसका समाधान निकाल लेगी।
मणिपुर हो गया था हिंसा मुक्त- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से जब से मणिपुर में भाजपा की सरकार आई मणिपुर बंद, कर्फ्यू और हिंसा से मुक्त हो गया था। मणिपुर में डबल इंजन की सरकार ने विकास के सभी पैमानों में अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की। पिछले 1 महीने में मणिपुर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। जिन नागरिकों की हमल की हिंसा में मृत्यु हुई है उनके परिजनों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी, मेरी तरफ से और भारत सरकार की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद
अमित शाह ने कहा कि इस हिंसा में जिन भी लोगों की जान गई है उनके परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसमें से 5 लाख रुपए मणिपुर सरकार और 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी। यह राशि DBT के माध्यम से पीड़ितों को हस्तांतरित की जाएगी। इसके साथ ही घायलों की भी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में किसी जरुरी वस्तु की कमी और दिक्कत ना हो इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है।
गृह मंत्री ने कहा कि यहां के नागरिकों को हर तरह की मदद केंद्र और राज्य की सरकार मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां हिंसा को अंजाम देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिस किसी के पास हथियार हों, वे पुलिस के सामने सरेंडर कर दें। कल से पुलिस कॉम्बिंग करेगी, अगर इस दौरान किसी के पास हथियार बरामद होते हिं तो उसके सतह सख्ती से पेश आया जाएगा। उन्होंने कहा नागरिक किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
देश-विदेश
बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही दिल्ली पुलिस? सूत्रों ने बताई सारी बात

महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के विवाद के बीच लोगों के मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि आखिर दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है? सूत्रों की मानें तो अभी तक दिल्ली पुलिस के पास इतने सबूत ही नहीं हैं कि वह बृजभूषण की तरफ गिरफ्तारी का हाथ बढ़ा सके। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के पास अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है, जिस कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।
दिल्ली पुलिस के सूत्र ने बताया कि पुलिस हर आरोपों कि गहनता से जांच कर रही है, चाहे कजाकिस्तान या रांची.. या जहां भी छेड़खानी के आरोप लगाए है, वहां जांच जारी है। जांच में अभी तक कोई फोटो, सीसीटीवी, विटनेस ऐसा नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस बहुत जल्द अपनी जांच पूरी करेगी। सूत्र ने आगे जानकारी दी की जांच में ये तय हो जाएगा कि अगले 15 दिन में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी या फिर एफआर यानी फाइनल रिपोर्ट। बता दें कि चार्जशीट का मतलब है कि केस में कुछ जान है, जांच की जरूरत है, फाइनल रिपोर्ट यानी एफआर का मतलब कि केस में कुछ नहीं मिला है। इस केस को बंद कवर दिया जाना चाहिए ये जांच के बाद तय हो जाएगा।
नाबालिग से जुड़े सवाल पर सूत्र ने कहा एक पहलवान नाबालिग है या नहीं, इसको लेकर जांच जारी है, इसमें जो भी डेवलपमेंट होगा पॉक्सो कोर्ट में बता दिया जाएगा। अगर जांच में आएगा कि डॉक्यूमेंट्स के साथ छेड़खानी की गई है या गलत उम्र बताई गई है तो फेडरेशन चाहे तो इसमें एक्शन लिया जा सकता है, अभी इसे लेकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए जा रहे है। सूत्र ने आगे कहा कि पॉक्सो केस में भी कुछ जजमेंट है, जो केस रजिस्टर्ड है उसकी सजा 7 साल तक है, 7 साल तक कि सजा वाले केस में अगर कुछ सबूत मिलते भी है तो जजमेंट है। गिरफ्तारी की तुरंत जरूरत नहीं है।
इसके अलावा अभी जंतर मंतर पर संसद के उद्घाटन के दिन धारा 144 का उल्लंघन करने पर एफआईआर हुई है उसमें फिलहाल दिल्ली पुलिस का अभी खिलाड़ियों का बयान दर्ज करने का कोई प्लान नहीं है।
क्राइम
महाराष्ट्र में 3 सिख नाबालिग बच्चों को भीड़ ने जमकर पीटा, 1 की मौत

महाराष्ट्र के परभणी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के उखलाद गांव में भिड़ ने एक नाबालिग सिख बच्चे को चोर समझ कर मार डाला, जबकि दो सिख बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र का परभणी में 27 मई में बकरी चोर समझ कर लोगों ने 3 सिख बच्चों की पिटाई कर डाली, जिसमें एक सिख बच्चे की मौत हो गई है।
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है।
14 साल के नाबालिग की मौत
हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 साल के नाबालिग कृपाल सिंह नाम के सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य नाबालिग सिख युवक अवतार सिंह (16) और अरुण सिंह (15) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
“पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है”
उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सख्त सजा दी जाए।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल
-
देश-विदेश5 days ago
अयोध्या में राम जन्मभूमि के नजदीक हुआ धमाका, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पुलिस मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
जंगल कटेगा तो पर्यावरण बदलेगा, भविष्य में लोग पानी पानी को तरसेंगे, जंगल बचेगा तभी जीवन बचेगा – विधायक यूडी मिंज