Connect with us

क्राइम

*अवैध रूप से कफ सिरप तस्करी करने वाले मेडिकल प्रोपाईटरों सहित पांच आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।राजधानी में अवैध रूप से कफ सिरप की तस्करी करते मेडिकल एजेंसी के प्रोपाईटरों सहित 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) का 1800 शीशी कफ सिरफ जप्त किया है वहीं कफ सिरप परिवहन हेतु अर्टिका वाहन को भी क्रमांक सीजी 11एएम 7131 का किये थे उपयोग, वाहन को किया गया जप्त। किया है ।


मामले का खुलासा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि कफ सिरप का परिवहन रायपुर से जांजगीर चांपा की ओर किया जा रहा था ।जिसे तेलघानी नाका के पास नाकेबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी नितेश विरानी जांजगीर चांपा पाॅलीथीन ट्रेडिंग सप्लायर का काम करता है । आरोपी अमित गुरूबक्षाणी है डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी का प्रोपाईटर।
 आरोपी धीरज माधवानी हिन्दकुश कंपनी में है एवं अमित गुरूबक्षाणी के डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स मेडिकल एजेंसी में भी कार्य करता है ।
आरोपी धीरज माधवानी एवं अमित गुरूबक्षाणी दोनों ने अपने कंपनी से बिना कागजात के कप सिरप उपलब्ध कराये थे ।
आरोपी अनिल कामनानी है तेलघानी नाका स्थित प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी का प्रोपाईटर जो बिना वैध दस्तावेजों के करता है कफ सिरप सप्लाई का कार्य करता है ।
 दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डुुमरतराई एवं प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी तेलघानी नाका के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करगिरफ्तारी की गई है
आरोपियों के मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस निरस्तीकरण हेतु औषधि विभाग को पत्र लिखा जा रहा है ।
 आरोपियों द्वारा कफ सिरप को अवैध रूप से उ.प्र. से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से रायपुर मंगाया गया था
आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
अवैध रूप से कफ सिरप का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
 अभी हाल ही में मौदहापारा थाना क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर्स के संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है एवं दो अन्य मेडिकल स्टोर्स में भी छापेमारी की कार्यवाही की गई है
बता दें कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आर्टिका वाहन में कुछ व्यक्ति कफ सिरप भरकर रायपुर तेलघानी नाका की ओर जा रहे है। मुखबीर की सूचना को गंभीरता से लेते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख द्वारा प्रफुल्ल ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं डी.सी. पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली को आरोपियों की पतासाजी कर कफ सिरप सहित रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिय गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर तेलघानी नाका एवं उसके आसपास नाकेबंदी कर मुखबीर के द्वारा बताये गये वाहन
को पकड़ने हेतु टैप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान तेलघानी नाका की ओर आ रही अर्टिका वाहन क्रमांक सीजी.11.एएम.7131 को रोककर वाहन की तलाशी लिया गया, वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 720 नग प्लास्टिक शीशी प्रत्येक में 100 नग रखा होना पाया गया। कफ सिरप के संबंध में आरोपी (1.) नितेश विरानी पिता स्व. सुन्दर विरानी उम्र-37 वर्ष साकिन चांपा रहेसा बेड़ा ब्राम्हणपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (2.) मनोज नामदेव पिता देवराम नामदेव उम्र-32 वर्ष चांपा सिवनी बंगला चैक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा से उक्त सिरप के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई परंतु आरोपियों द्वारा कफ सिरप के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी गई जिस पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से कफ सिरप का परिवहन करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 22/20 धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नितेश विरानी एवं मनोज नामदेव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी नितेश विरानी ने बताया कि वह जांजगीर चांपा में निवास कर पाॅलीथीन ट्रेडिंग सप्लाई का काम करता है तथा उसने यह भी बताया कि वह कफ सिरप को भाटापारा जिला बलौदा बाजार निवासी अनिल कामनानी जिसका तेलघानी नाका रायपुर में प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी है से लेकर जांजगीर चांपा जा रहा था। टीम द्वारा अनिल कामनानी की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कफ सिरप हेतु धीरज माधवानी जो हिन्दकुश कंपनी का डण्त्ण् है एवं एरिया सेल्समेन का काम करता है तथा डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स में भी कार्य करता से संपर्क कर मंगाया था। जिस पर टीम द्वारा धीरज माधवानी की पतासाजी किया जाकर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उक्त कफ सिरफ को उ.प्र. के ईमर कंपनी से ट्रांसपोर्ट के जरिये मंगाया था एवं अनिल कामनानी, नितेश विरानी एवं डुमरतराई स्थित अशोका सेल्स के प्रोपाईटर अमित गुरूबक्षाणी को सप्लाई करना स्वीकार किया। जिस पर टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही कर सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 1800 नग व्छ।त्।ग् कफ सिरप कीमती लगभग 2,50,000/- (दो लाख पचास हजार रूपये) एवं कफ सिरप तस्करी हेतु प्रयुक्त अर्टिका वाहन क्रमांक सीजी11एएम7131 जप्त किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी
नितेश विरानी पिता स्व. सुन्दर विरानी उम्र-37 वर्ष साकिन चांपा रहेसा बेड़ा ब्राम्हणपारा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा,
, मनोज नामदेव पिता देवराम नामदेव उम्र-32 वर्ष चांपा सिवनी बंगला चैक थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा।
,अनिल कामनानी पिता स्व0 मुरारी लाल कामनानी उम्र 45 साल निवासी माता देवालय वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार,
धीरज माधवानी पिता मोहन लाल माधवानी उम्र 31 साल निवासी सिंधी धर्मशाला के पास पंडरी रायपुर,अमित गुरूबक्षाणी पिता स्व0 बच्चू मल गुरूबक्षाणी उम्र 37 साल निवासी गली नंबर 06 रवि ग्राम तेलीबांधा रायपुर शामिल है

SHARE THIS

क्राइम

बिहार के एक सनकी पति ने पत्नी का काटा गला, फिर दो बच्चों की कर दी हत्या..

Published

on

SHARE THIS

आरा: भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में मंगलवार की दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की लोहे की खंती से गोदकर हत्या कर दी। गांव तथा आसपास के इलाके में इस घटना से सनसनी मच गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस एवं एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतकों में सीमा देवी, उसकी 8 वर्षीया पुत्री सोनिया कुमारी तथा 10 माह का पुत्र विध्वंत कुमार शामिल हैं। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अजीमाबाद थाना अंतर्गत मिल्की गांव में सूचना प्राप्त मिली थी कि गांव के रहने वाले लालू यादव नामक व्यक्ति की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पति-पत्नी के बीच के आपसी विवाद के बाद लालू को गुस्सा आया और उसने खंती से वार करके अपनी पत्नी सहित दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी।

लालू ने पहले पत्नी का गला धड़ से अलग कर दिया और फिर अपने दो बच्चों को एक-एक कर खंती से गोद- गोदकर मार डाला। तीनों के शव एक ही कमरे में मिले हैं। खून से मिले शव को देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और सीनियर पदाधिकारी तथा एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना के समस्त कारणों की जांच की जा रही है। तीनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आरंभिक जांच में पता चला है कि हत्यारा पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस आगे का अनुसंधान और आवश्यक विधि संगत कार्रवाई कर रही है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे,थाना झगराखाण्ड पुलिस की कार्यवाही

Published

on

SHARE THIS

 

 

सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी: नशीले इंजेक्शन एवं दवाइयों की तस्करी करने के मामले में जिले की झगड़ाखांड पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त दोनों महिलाएं सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश से अवैध नशीली दवाइयों को लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने का कार्य कर रही थी। उपरोक्त संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अंकित गर्ग के द्वारा पूरे रेंज में चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध अभियान के परिपालन में पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जिले में नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकअशोक वाडेगावकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मनेन्द्रगढ ए,. टोप्पो के कुशल मार्गदर्शन पर

थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप के द्वारा नशे के व्यापार की रोकथाम एवं नशे के सौदागरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थाने में एक टीम बनाकर नशे के सौदागरो की लगातार पतासाजी की जा रही थी।

इसी दरमियान 09.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर म.प्र. से दो महिलाएँ अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक द्रव्य नशीली इंजेक्शन को रखकर बिक्री

करने के आशय से अपने भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 में रखकर बिजुरी से घुटरीटोला खोंगापानी की ओर आ रही हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी

झगराखाण्ड के द्वारा अपनी टीम को अर्न्तराज्यीय नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया,घुटरीटोला बैरियर खोंगापानी में पहुंचकर घेराबन्दी कर तथा मुखबिर के बताये अनुसार बिजुरी की ओर से भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक- एम.पी. / 65-जेड. ए. / 6944 से

आने वाली दोनो संदिग्ध महिलाओं को रोककर उनका नाम पता पूछा गया।स्कूटी चालक महिला द्वारा अपना नाम कु. पुष्पा सिंह उर्फ रानी स्व. रामजवित सिंह उम्र 21 वर्ष होना तथा उसके पीछे बैठी

महिला द्वारा अपना नाम मीरा सिंह पति स्व० रामजवित सिंह उम्र 41 वर्ष होना बताते हुए स्वयं को स्कूटी चालक महिला की माँ होने एवं वार्ड क्र.-07 भालूगडार दलदल थाना बिजुरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) की रहने वाली बताये।उनकी भूरे रंग की टी. व्ही. एस. जुपिटर स्कूटी वाहन

क्रमांक एम.पी. / 65-जेड.ए. / 6944 की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की के अन्दर एक हरे रंग के थैले में रखे मादक द्रव्य नशीले इंजेक्शन AVIL इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 10 एमएल) कीमत लगभग 30000/ रूपये एवं काले रंग की पॉलीथीन में रखे BUPRENORPHINE इंजेक्शन की 99 शीशी (प्रत्येक 2 एमएल) नशीली इंजेक्शन कीमत लगभग 5000/ रूपये का मिला, उक्त इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर

आरोपीगण द्वारा बहुत समय से इसका व्यापार करना बताये एवं इंजेक्शन के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताये। अपराध में संलिप्त में प्रयुक्त भूरे रंग की टी.व्ही.एस. जुपिटर स्कूटी वाहन क्रमांक – एम.पी. / 65-जेड.ए./ 6944 इंजन नम्बर CGSEN1502666 एवं चेचिस नम्बर-MD626CG56NTE27013 हैं।जिसे 09.09.2024 को आरोपीगण से जप्त किया जाकर आरोपीगण को 09.09.2024 को गिरफ्तार किया गया एवं दोनो आरोपी महिलाओं के विरूद्ध धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी झगराखाण्ड निरीक्षक अमित कश्यप, उपनिरी. अशोक

कुमार मिश्र, सउनि. राकेश शर्मा चौकी प्रभारी खोंगापानी, प्र.आर. संतोष सिंह, प्र.आर. रवि शर्मा,

आर. प्रमोद यादव, आर.सतीश यादव, आर.बाबूलाल, म.आर. साधना सरोज एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

कोलकाता में रेप के बाद पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर लगाए आरोप

Published

on

SHARE THIS

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग विरोध प्रदर्शन के जरिए दुष्कर्म और हत्या की घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पीड़िता के माता-पिता ने भी ने कोलकाता पुलिस पर अपराध को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. रविवार (08 सितंबर) को पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अपराध को छिपाने की कोशिश की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा कि हमें आसानी से न्याय नहीं मिलने वाला बल्कि हमें इसे छीनना पड़ेगा और ये सभी की मदद के बिना संभव नहीं है. बता दें कि रविवार को कोलकाता रेप मर्डर केस में न्याय की मांग करते हुए हजारों लोगो ने मार्च निकाला और पीड़िता के माता-पिता भी इसमें शामिल हुए.

कोलकाता पुलिस पर बड़ा आरोप

पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस पर मदद नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने कहा, ‘पुलिस ने शुरुआत से ही हमारा सहयोग नहीं किया. अगर वो थोड़ा भी सहयोग करते तो हमें उम्मीद की झलक मिल सकती थी. पुलिस ने इस जघन्य अपराध को छिपाने की कोशिश की और सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.

‘कांप उठती हूं’

पीड़िता की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब कभी भी मैं अपनी बेटी की मौत से पहले झेले गए दर्द के बारे में सोचती हूं तो कांप उठती हूं. उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी का सपना समाज सेवा था लेकिन अब ये प्रदर्शनकारी ही मेरे बच्चे हैं.’ पीड़िता के पिता बोले कि लोगों के भारी समर्थन ने उन्हें अपनी बेटी के लिए न्याय की आवाज उठाने की हिम्मत दी है. अहम ये है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई 14 घंटे की देरी के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों के साथ ही पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending