खबरे छत्तीसगढ़
आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर गांव में होगा एक इंडस्ट्रियल पार्क: भूपेश बघेल

*गांव के गौठान की एक एकड़ भूमि ग्रामोद्योग गतिविधियों के लिए रहेगी आरक्षित*
*मुख्यमंत्री शामिल हुए ’रिस्टार्ट छत्तीसगढ़ ऑफ्टर लॉकडाउन’ ई-कॉन्क्लेव में*
रायपुर, 10 जुलाई 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के हर गांव में एक इंडस्ट्रियल पार्क होगा। उन्होंने कहा कि गांव में गौठानें के लिए आरक्षित की गयी जमीन में से एक एकड़ जमीन कुटीर और छोटे उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगी, जहां स्व-सहायता महिला समूह द्वारा लघु वनोपजों में वेल्यूएडीशन का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज एक इलेक्ट्रॉनिक समाचार चैनल हिन्दी खबर द्वारा आयोजित ई-कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर यह बात कही। श्री भूपेश बघेल ’रिस्टार्ट छत्तीसगढ़ ऑफ्टर लॉकडाउन’ विषय पर आयोजित इस कॉन्क्लेव में रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। श्री बघेल ने कहा कि गोधन न्याय योजना प्रदेश में 20 जुलाई को हरेली त्यौहार से शुरू की जा रही है। इस योजना में पशु-पालकों से गोबर खरीदकर गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जहां गोबर की खरीदी की जाएगी। उन्होंने गांधी जी की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू की गई सुराजी गांव योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का एक मजबूत आधार स्तंभ साबित होगी। इस योजना के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज की कल्पना साकार होगी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोरोना से लड़ने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि महामारी संकट के इस दौर में सबके लिए रोजगार के अवसर ढूढना है। यदि हिन्दुस्तान का पुर्ननिर्माण करना है, तो सबको विश्वास में लेकर कोई ऐसा काम शुरू करना होगा, जिससे सबको रोजगार मिले और सब सुखी और सम्पन्न हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने की है। श्री बघेल ने कॉन्क्लेव में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों, लॉकडाउन के दौरान जरूरी आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के प्रयासों, कठिन समय में जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के किए गए उपायों और छत्तीसगढ़ के वर्तमान आर्थिक परिवेश के बारे में विस्तार से अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है। रामवन गमन पथ को विकसित करने के लिए राशि का प्रावधान करते हुए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अनेक सुरम्य प्राकृतिक स्थलों के साथ ऐतिहासिक धरोहरेें है। यहां पर्यटकों के लिए सुविधा विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी छत्तीसगढ़ में जरूरी आर्थिक गतिविधियों को चालू रखा गया। प्रदेश के बड़े उद्योग कम क्षमता के साथ संचालित होते रहे। खदानें बंद नहीं हुई। मनरेगा के काम बड़े पैमाने पर प्रारंभ किए गए, जिनमें अधिकतम 26 लाख लोगों को काम मिला। लॉकडाउन के दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना की प्रथम किश्त की राशि के रूप में पन्द्रह सौ करोड़ रूपए किसानों के खाते में अंतरित की गयी। लघु वनोपजों के संग्रहण का काम की चलता रहा। लोगों की जेब में इन माध्यमों से पैसा आया, जिससे लॉकडाउन में भी उद्योग, व्यापार और व्यवसाय फले-फूले। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में तीन हजार से अधिक ट्रेक्टरों की बिक्री हुई। पिछले वर्ष की जून माह तुलना में इस वर्ष जून माह में जीएसटी कलेक्शन में 22 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। रियल स्टेट सेक्टर को गति देने के लिए जमीनों की खरीदी-बिक्री की कलेक्टर गाईड लाईन दरों में 30 प्रतिशत छूट दी गयी है। पंजीयन शुल्क भी कम किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक रजिस्ट्री हुई है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के उपायों के संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेशों से आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखा गया। लॉकडाउन के दौरान लगभग साढ़े छह लाख मजदूर और अन्य लोग छत्तीसगढ़ लौंटे, जिन्हें राज्य में बनाए गए 21 हजार क्वारेटाइन सेन्ट्ररों में रखा गया। अब इनमें से अधिकांश लोग अपने-अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के भी जांच और इलाज के प्रबंध किए गए, जिससे कोरोना संक्रमण की स्थिति राज्य में नियंत्रण में रही। लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को भी जारी रखा गया। इसके परिणाम स्वरूप कुपोषित बच्चों की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी आयी।
खबरे छत्तीसगढ़
न्यू पुलिस काॅलोनी में गणपत्ति बप्पा मोरिया, अगले बरस जू जल्दी के नारे के साथ भगवान गणेश का किया गया विसर्जन

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस कालोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना व पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ करने संदेश देते हुए गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया वही बाजे गाजे के साथ उत्साहित नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
खबरे छत्तीसगढ़
विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर नगर गांड़ा समाज के टीन शेड एवं भवन निर्माण हेतु 19 लाख स्वीकृत सामाजिक जनो ने जताया आभार

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम : अभनपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवापारा नगर गांडा समाज के भवन एवम टीन शेड निर्माण हेतु 19 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। भवन निर्माण एवम टीन शेड के लिए 19 लाख रुपए जैसी बडी राशि स्वीकृत होने पर नगर गांडा समाज ने विधायक श्री धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आज विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।विधायक श्री साहू ने गांडा समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि गांडा समाज हमेशा से व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।भविष्य में अगर किसी भी समाज को विकास के लिए राशि की जरूरत होगी मैं माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह कर उक्त राशि को स्वीकृत करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा।उक्त मौके पर नगर गांडा समाज से आभार व्यक्त करने हेतु विधायक निवास मे नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत,सुभाष सोना, संतोष सोना,गरीबा सोना, लक्ष्मण बघेल,गणेश लोहानी,चमार राय,घनश्याम नागेश,देवा सोना,सूरज जगत, प्रकाश बघेल उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में चावल व गेहूं की उत्पादकता बढ़ाने चलेगा विशेष कार्यक्रम

रायपुर, 29 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और दंतेवाड़ा जिले में गेहूं और चावल के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 31.404 करोड़ रूपए की सहायता दी जाएगी। शत-प्रतिशत सहायता से चलने वाले इस कार्यक्रम में चावल और गेहूं के उत्पादन के साथ-साथ डिजिटल एग्रीकल्चर को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 5 वर्षों तक संचालित किया जाएगा। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में आज राज्य शासन के कृषि विभाग तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के खाद्य एवं कृषि संगठन के मध्य एमओयू हुआ। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में राज्य शासन की ओर से संचालक कृषि श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि श्री ताकायूकी हाजीवारा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में खाद्य एवं कृषि संगठन के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर श्री प्रशांत कुमार स्वाईं, संयुक्त सचिव कृषि श्री के.सी. पैकरा, अपर संचालक कृषि श्री सी.बी. लोढे कर, श्री आर. एल. धुरंधर, संयुक्त संचालक कृषि श्री कपिलदेव दीपक, श्री अमित सिंह के साथ ही अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने प्रदेश से नॉन बासमती धान के निर्यात, कॉफी एवं चाय उत्पादन की अपार संभावनाओं, प्रदेश के कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मछलीपालन हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण उपलब्ध कराने तथा सामान्य धान के स्थान पर सुगंधित धान एवं अन्य फसल लेनेे वाले किसानों को अतिरिक्त आदान सहायता राशि उपलब्ध कराने की जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि को दी।
कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिंह ने प्रदेश में मिलेट फसलों जैसे कोदो-कुटकी, रागी के उत्पादन एवं रकबे में बढ़ोत्तरी के लिए संचालित मिलेट मिशन और गोधन न्याय योजना के माध्यम से तैयार वर्मी कम्पोस्ट किसानों को वितरित कर जैविक खेती को बढ़ावा देने के राज्य शासन के अभिनव प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क (रीपा) के माध्यम से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की जानकारी देते हुए खाद्य एवं कृषि संगठन की परियोजनाओं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की पूर्ति हेतु उत्प्रेरक के रूप बताया।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़23 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि