Connect with us

Special News

आहता निर्माण व गौठान निर्माण कार्य की शिकायत करने भटगांव पंचायत के पंच कलेक्टोरेट पहुंचे , सचिव दचिकी अग्रवाल ने बताया सारे आरोपों को निराधार*

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू । कोरोना वायरस संक्रमण के रोक-थाम के लिये पिछ्ले कई सप्ताह से सरकार के द्वारा लोकडाऊन कर दिया गया है ।वही कुछ पंचायतों में अभी भी सरकारी आदेशों के परिपालन में सचिवों के द्वारा कार्य करवाया जा रहा था।लेकिन अब उन्हे भी बंद कर दिया गया है।

वही अभी भी  पंचायती राज अधिनियम के तहत आवश्यक कार्य ही काराए जा रहे है
वही भटगांव पंचायत के पंच रोशन लाल साहू , अंबालिका, लोकेश साहू, मोहन साहू, दुर्गेश देवांगन, रामचंद देवांगन ,तेजराम सिन्हा, शिशुपाल साहू ,चंद्रिका सिन्हा, लाशों बाइक, महेश्वरी साहू,एसे कुछ पंचों का यह भी आरोप है कि हमे बिना बताये सचिव दीचिका अग्रवाल के द्वारा  कार्य निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर आपत्ति जताते हुये 7 अप्रेल को 1 पंच और 1 गांव के वारिष्ट नागरिक गोविद गजेन्द्र धमतरी कलेक्टर रजत बंसल से शिकायत करने पहुंचे थे जहां उन्होंने सचिव कि मनमानी व पंचों का पुछ परख नहीं करने के आरोप पत्र में लिखा था यहाँ पंचों का कहना है कि कोई भी कार्य निर्माण मे हमे पूछा नहीं जाता है ।वही ग्राम पंचायत भटगांव के सचिव दीचीका अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं पंचायती राज अधिनियम के तहत ही ग्राम पंचायत में कार्य निर्माण करवा रहा था यह जो कार्य निर्माण चल रहा था उनका प्रस्ताव पूर्व के सरपंच के कार्यकाल में हो गया था और वही कार्य अभी तक चल रहा है इसलिए इसमें नए पंचों को जानकारी नही दिया गया है
और कोई भी नए निर्माण कार्य होगा उसमें या पंचों को ग्रामसभा करवा कर इन लोगों की सहमति लिया जाएगा।
और जो लोग मेरे खिलाफ कलेक्ट्रेट शिकायत करने गए थे वह झूठा शिकायत करने गए थे यह शिकायत पूरी तरीके से निराधार है

SHARE THIS

Special News

पानी पीने के क्या है सही नियम…

Published

on

SHARE THIS

पानी मानव शरीर (Human body) की सबसे आवश्यक जरूरतों में से एक है. इसके बिना, हम जीवित नहीं रह सकते. बॉडी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा पानी से बना है. पानी (water) सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, जिसकी हमारे बॉडी को डाइजेशन, तापमान को कंट्रोल करने से लेकर पोषक तत्वों के परिवहन तक कई महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए इसकी आवश्यकता होती है. ऐसे में पानी पीना (Drinking water) बहुत जरूरी हैं, लेकिन इसी के साथ ही यह भी जरूरी हैं कि इसे सही तरीके से पिया जाए. जिससे उन्हें नुकसान होता है. आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान रखकर आप खुद की सेहत को खराब होने से बचा सकते हैं. आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में.

पानी के बड़े घूंट या जल्दी जल्दी पानी पीना भी नुकसानदायक हो सकता है. इससे गुर्दे और मूत्राशय में अशुद्धियों को जमा होने में मदद मिलती है. इसलिए आपको पानी धीरे-धीरे पीना चाहिए. पानी के साथ पेट में जितना सलाइवा जाएगा उतने पेट के रोग दूर होंगे. साथ ही इससे आपकी पाचन क्रिया भी बेहतर होगी. जबकि जल्दी जल्दी पानी पीना कई बार ब्लोटिंग, पेट में दर्द और गैस का कारण बन जाता है.खड़े होकर पानी पीना

हमने अक्सर बड़ों से ये सुना है कि पानी हमेशा बैठकर ही पीना चाहिए. पर आपने अपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखा होगा. जिन्हें खड़े होकर पानी पीने की आदत होती है, हो सकता है आप भी ऐसा करते हों. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना आपकी सेहत के लिए सुरक्षित नहीं है? खड़े होकर पानी पीने की आदत से अपच हो सकता है क्योंकि यह शरीर के फ्लुइड बैलेंस को बिगाड़ सकता है. बेहतर होगा पानी पीते समय आप आराम से बैठकर छोटे-छोटे सिप लेकर पानी पिएं.

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना

खाने के तुरंत बाद या खाने के साथ पानी नहीं पीना चाहिए. खाने के साथ पानी पीने से पाचन तंत्र पर बुरा असर पड़ता है. इससे गैस और सीने में जलन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यही कारण है कि खाना खाने के बाद पानी पीने से बचना चाहिए. यही नहीं, खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते, जिसका असर इम्यूनिटी पर पड़ता है और आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है.

ठंडा पानी पीना (drink cold water)

ठंडा पानी अधिकांश लोगों को अच्छा लगता है. गर्मी में तो सभी लोग चिल्ड वॉटर पीना चाहते हैं. ठंडा पानी, भले ही रिफ्रेशिंग लगे लेकिन यह आपके डाइजेशन को प्रभावित कर सकता है. जिसके चलते मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए पानी रूम टेम्परेचर पर ही पिएं। अगर आप गुनगुना पानी पिएंगी तो यह ज्यादा अच्छा रहेगा.

बहुत ज्यादा पानी पीना

हम सभी ने सुना है कि अधिक पानी पीने से स्वास्थ्य और सुंदर त्वचा मिलती है और दिनभर में हमें दो से तीन लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे अधिक कुछ भी हानिकारक प्रभाव डाल सकता है. ऐसा ही एक प्रभाव यह है कि जब आप बहुत सारा पानी पीते हैं तो यह आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से नमक को पतला कर देता है. यह हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति को भी जन्म दे सकता है, जो कि बेहद कम सोडियम स्तर की विशेषता है. यह एक गंभीर स्थिति है जो कुछ मामलों में घातक भी साबित हुई है, इसलिए सही मात्रा में प

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त

Published

on

SHARE THIS

 

तखतपुर  : सालों-साल मनरेगा का काम चलने के बाद भी लोगों की गरीबी दूर क्यों नहीं हो रही है, इसका खुलासा तखतपुर में हुआ, जहां मस्टर रोल में फर्जी एंट्री कर पंच-सरपंच पैसा पीट रहे थे. गड़बड़ी सामने आने के बाद तीन पंचों के साथ सरपंच को बर्खास्त कर दिया गया है.

मामला तखतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेवरा का है, जहां की सरपंच सरिता साहू के साथ तीन पंचों अपने रिश्तेदारों के नाम पर मस्टररोल में एंट्री कर भुगतान ले लिया करते थे. गड़बड़ी की बात सामने आने पर जांच की गई, जिसके बाद तख़तपुर के एसडीएम सूरज साहू ने सरपंच सरिता साहू समेत तीन पंच को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया. एसडीएम के आदेश से पंचायत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले में पूर्व में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई की जा चुकी है.

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को दी खुशखबरी…

Published

on

SHARE THIS

अमन पथ :-     मुंबई। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने समाजवादी पार्टी के नेता वाहिद अहमद के साथ शादी की थी और सुर्खियों में आ गई थी. अब शादी के 3 महीने बाद उन्होंने फैंस को एक और खुशखबरी दे दी है और बताया है कि वह प्रेग्नेंट है. कुछ दिनों से इस बारे में खबरें आ रही थी लेकिन ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ था. लेकिन अब सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों ने सब कुछ साफ कर दिया है.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending