खबरे छत्तीसगढ़
*इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे शुरू, सर्वे में भाग लेने 24 प्रश्नों का देना होगा उत्तर, 1से 29 फरवरी तक चलेगा सर्वे*
रायपुर। केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार ने जीवन सुगमता सूचकांक के माध्यम से स्मार्ट शहरों में उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं के संबंध में आम नागरिकों से उनका फीडबैक ले रही है. 2018 से शुरु हुए इस सर्वेक्षण में पहली बार नगर निगम के परफॉर्मेंस की रैंकिंग भी जारी की जाएगी. 94 बिंदु पर निगम का परफॉर्मेंस तय होगा.
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी सौरव कुमार ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 29 फरवरी तक इज ऑफ लिविंग इंडेक्स का सर्वे चलेगा. सर्वे में भाग लेने 24 प्रश्नों का उत्तर देना होगा. उन्होंने सर्वे का लिंक शेयर करते हुए बताया कि इस लिंक के माध्यम से भी सर्वे में भाग लिया जा सकता है.
सर्वे में पूछे जाएंगे ये सवाल
सर्वे में जो सवाल पूछे जा रहे हैं वे शहर में स्वछता, पेयजल आपूर्ति,आवास, सुरक्षा, रहने की सुगमता पर आधारित है. तकनीक के माध्यम से नागरिक सुविधा को बेहतर और स्मार्ट बनाने वाले संसाधनों के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं. निगम की योजनाओं और सुशासन पर भी सवाल पूछे गए हैं. हवा की शुद्धता, हरियाली, बिजली आपूर्ति, बैंकिंग , बीमा एटीएम, मनोरंज के साधन को लेकर भी सर्वे में सवाल किया गया है. सर्वे में आपको बताना होगा कि आपका शहर रहने के लिए कितना सुगम है.
इसके साथ ही सर्वे में आपसे पूछा जाएगा कि महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है शहर. यही नहीं सर्वे में बताना होगा एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड,स्वास्थ्य सेवाओं की कैसी व्यवस्था है. घर से कचरा उठाने की व्यवस्था, सड़कों में जल भराव पर भी आपको अपनी राय देनी होगी. बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी नंबर मिलेगें. सर्वे में आपको बताना होगा कि रायपुर में रहना कितना किफायती है. शहर की सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था से आप कितने संतुष्ट हैं. शहर में यात्रा करने में खुद को कितना सुरक्षित महसूस करते हैं, रायपुर में रहना और घूमना मंहगा है या सस्ता. आपको बता दें पिछले सर्वे में रायपुर को सातवां स्थान मिला था.
नीचे दिये गए इस लिंक में जा कर आप सर्वे में शामिल हो सकते हैं और आपकी स्मार्ट सिटी में आपको वास्तव में वे सुविधाएं मिल रही है या नहीं. इसका सही उत्तर दें, जिससे आपके शहर को सही रैंकिंग भी मिलेगी और साथ ही सही फीडबैक से जो सुविधाएं आपको नहीं मिल रही है, फीडबैक के बाद अधिकारियों को उन्हें दुरुस्त करना पड़ेगा.
लिंक
https://eol2019.org/citizenfeedback
खबरे छत्तीसगढ़
नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल, आज फिर मचा बवाल
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ : शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 34 गांधी नगर में धर्मांतरण पर मचा बवाल , विहिप के नेताओं ने चंगाई सभा वाली जगह को घेरा , मचाया शोर तो मौके पर पहुंचे एसडीएम , डीएसपी और टीआई । मोहल्लेवासियों ने भी किया समर्थन।
खबरे छत्तीसगढ़
परख परीक्षा तैयारी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया बैठक
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : जंप क्षेत्र लखनपुर उदयपुर में 10 नवंबर दिन रविवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राचार्यों की बैठक ली गई। जिसमें 4 दिसंबर को होने वाली परख परीक्षा से संबंधित जानकारी दी गई ।बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा समग्र शिक्षा से रमेश सिंह एवं जिला मिशन संचालक रविशंकर तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर प्रदीप राय खंड शिक्षा अधिकारी उदयपुर रविकांत यादव ए बी ई ओ तथा बीआरसी लखनपुर / उदयपुर साथ ही सभी संकुल के प्राचार्य एवं जन शिक्षक उपस्थित रहे ।पूरे विषय को लेकर डाटा प्रोग्रामर विशाल वर्मा डीएमसी रवि शंकर तिवारी एबीपीओ रमेश सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी तफसील से जानकारी दी गई । कार्य क्षेत्र में शासकीय योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने निर्देश दिये गये आज की बैठक से सभी प्राचार्य एवं जन शिक्षकों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सका।
खबरे छत्तीसगढ़
रुपाणा धाम बना मुक्तिधाम फर्क बस इतना मुक्तिधाम में मरने के बाद लोगों की चिता जलती है , यहां जिंदा लोगों की
अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ : पूंजीपथरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी में स्थित श्री रुपाणा धाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थित है। जिसकी आए दिन सोशल मीडिया में कुछ ना कुछ नेगेटिव समाचार सुनने और पढ़ने को मिलता है अभी हाल ही में एसएमएस फर्निश में धर्मजगढ़ करौंधा निवासी सुरेंद्र चौहान द्वारा खुद खुशी कर आत्महत्या करने जैसा मामला सामने आया था। जिसे प्लांट के मालिक हर विलास अग्रवाल के द्वारा मीडिया ओर प्रशाशन को प्रेम प्रसंग का मामला बता खाना पूर्ति कर फाइल को बंद कर दिया गया।
फिर आखिर क्यों ? श्रमिक नेत्री पूजा साहू ने मीडिया को ऐसा कहा कि उसे प्लांट में काम करने वाला ठेकेदार अजय साहू द्वारा धमकी दिया गया जैसे दो लोगों को प्लांट वालो के कहने पर भट्टी में फेंक दिया गया वैसे भी तुम सबको भी फेंक दिया जाएगा। यह एक गंभीर विषय है इस प्रकार ना जाने अब तक कितने बेकसूर गरीब मजदूरो को भट्टी के भेट चढ़ाया जा चुका होगा । प्रशासन को इस मामला को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय सीबीआई जांच करवा मामले की गहराई तक पहुंचना चाहिए।
श्रमिक नेत्री पूजा साहू
समाचारों में भट्ठे में कूदता हुआ जो वीडियो वायरल हुआ है ,वह वीडियो इस प्लांट का नहीं है।
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचे आदिवासी फरियादियो पर भड़के जिला पंचायत सीईओ
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
एनएमडीसी के एसपी थ्री में एलएंडटी कल्पतरु कंपनी द्वार दूसरे प्रदेश से हजारों मजदूरों को लाकर करवाया जा रहा हैं काम
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
महापौर चुनाव के नियमों में बदलाव को लेकर अधिसूचना जारी
- खेल6 days ago
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
रायपुर लौट रहे मंत्री का काफिला हादसे का शिकार
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा स्वास्थ विभाग में की गई प्रतिनिधियों की नियुक्ति
- आस्था6 days ago
छठ पूजा में सूप का क्यों किया जाता है इस्तेमाल, कैसे शुरू हुई इसकी परंपरा?
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
लापरवाही के चलते दो पटवारी नपे