Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

उत्कृष्ट छात्र छात्राओं ने बढ़ाया सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल का जिले में मान, सत प्रतिशत आया 12वीं का परीक्षा परिणाम  

Published

on

SHARE THIS

*भागवत दीवान* कोरबा:- उत्कृष्ट छात्र छात्राओं ने सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा जिला का मान बढ़ाया है। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सब प्रतिशत आया है। सीबीएसई दिल्ली के द्वारा आज दिनांक 13/07/2020 को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम में सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल कोरबा के कक्षा 12वीं के विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं में साहिल विश्वकर्मा का परीक्षा परिणाम सबसे उत्कृष्ट रहा है। जिसमें उन्होंने 94.4 प्रतिशत प्राप्त किएहैं। आकांक्षा ठाकुर 93.8 प्रतिशत, चुनाल डहरिया 93 प्रतिशत, उज्जवल कुमार सिंह 91 प्रतिशत, अमितेश रक्षित 90.4 प्रतिशत, क़ायनात शमा 90.2 प्रतिशत, सिद्धार्थ साहू 88.6 प्रतिशत, चहक अग्रवाल 87.4 प्रतिशत, ऋषि कुर्मी 87.2 प्रतिशत, आस्था अग्रवाल 86.8 प्रतिशत, समां फिरदौस 86.6 प्रतिशत, ओम शर्मा 85.6 प्रतिशत, तन्मय सरना 85.4 प्रतिशत, रिद्धि सोनी 85.4 प्रतिशत,प्रणीत जाखड़ी 85.2 प्रतिशतप्राप्त किए। विद्यालय के उज्जवल कुमार सिंह ने पी.ई. विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए, साथ हीकई बच्चों ने विभिन्न विषयों में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 बच्चे, 85 से 90 प्रतिशत अंक वाले 10 बच्चे, 70 से 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 15 छात्र-छात्राएं, 60 से 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 25 बच्चे तथा अन्य सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। आपको बता दें की छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का जिले में नाम रोशन किया है।साथ ही साथ अपने शिक्षक-शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों के सहयोग से एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कुल सुर्खियों में आ गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री प्रमोद झा, प्राचार्य मृत्युंजय कुमार, मैनेजर डॉ. डी.के. आनंद एवं उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय बच्चों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन, अभिभावकों के योगदान तथा विद्यालय के दृढ अनुशासन एवं सुनियोजित शिक्षा प्रणाली को देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। विद्यालय परिवार बच्चों में विषय ज्ञान के अतिरिक्त व्यव्हार में नैतिक मूल्यों का समावेष करने के लिए कृतसंकल्पित है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता रहा है। प्राचार्य श्री मृत्युंजय कुमार ने भविष्य में और अच्छे परीक्षा परिणाम की प्रतिबद्धता दोहराते हुए छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

विघ्नहर्ता भगवान गणेश की भव्य झांकी प्रतियोगिता आज नवापारा मंडल भाजयुमो का सराहनीय प्रयास

Published

on

SHARE THIS

 

लोकप्रयाग कलामंच की होंगी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम :  नवापारा मंडल भाजयुमो के नेतृत्व में भव्य गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे नगर के सभी बड़े गणेश पंडाल में स्थापित गणेश प्रतिमाये झांकी प्रतियोगिता में शामिल होने निकलेगी। उक्त अवसर पर अंचल की सुप्रसिद्ध लोक प्रयाग लोक कला मंच की शानदार प्रस्तुति भी होंगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नवापारा भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा व मुकुंद मेश्राम ने सभी नगर सहित अंचलवासियो से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में जुटने की अपील की हैं। ज्ञात होकि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

महिला सशक्तिकरण केन्द्र में इन पदों में निकली भर्ती, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन

Published

on

SHARE THIS

 गरियाबंद, 28 सितम्बर 2023 :  भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार सोसायटी संचालक के सामने खाद्य विभाग नरमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

  • शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक ही बने खरीदार
  • दुकान के अंदर ही दुकान संचालक 22रु.के हिसाब से खरीद रहा चावल

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो  रायगढ़  :  गरीबों को एक रुपए किलो की दर से प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल देने वाली योजना बिचौलियों के जाल में फंस रही है। हालात यह है कि कई सोसायटी के आसपास जमे बिचौलिए दुकान से चावल लेकर निकले गरीब को वहीं घेर लेते हैं लेकिन बिडंबना ये है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक कामता पटेल विक्रेता ही बने खरीददार बन कर 22 रुपए प्रति किलो की दर से हितग्राहियो का पूरा चावल खरीद रहे हैं। और हितग्राहियो को ये भी कहते है चावल यही ही बेचना है आप चावल यहा नहीं बेच कर बाहर बेचेगे तो मुझे पता चल जायेगा और मेरा आप का सम्बन्ध खराब हो जायेगा.

जब हमने सोसायटी पहुंच कर कई हितग्राहियो से बात की तो हितग्राहियो ने नाम ना बताने के शर्त मे बताया की हम लोग चावल लेकर सोसायटी संचालक को ही 22 रु. प्रति किलो के हिसाब से चावल को बेच देते है. इसे बाद में बाजार में दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। गरीब भी इस चावल के बदले नगद पैसों के लालच में फंस रहे हैं। आज रविवार क़ो हमारे संवाददाता ने रायगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकानों की ग्राउंड रिपोर्ट की तो चौंकाने वाले हालात मिले वार्ड न. 24 व 25 के अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि आईटीआई कॉलोनी में संचालित है यह सोसाइटी के संचालक कामता पटेल है जहां देखा गया कि विक्रेता के द्वारा ही हितग्राहियों से 22 रुपए प्रति किलो की दर से पूरा चावल खरीद रहे है । कल रविवार को समय सुबह 10 से 11बजे के बीच हमारी टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकान पहुंची तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को दिया हुआ चावल को हितग्राहियों के द्वारा राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों का चावल खरीदा जा रहा है जब हमने संचालक से जानकारी ले चाही तो संचालक का जवाब हाँ चावल लेता हु आप को जो कर सकते हो कर लो

कई वार्ड. होने के कारण पर चावल की बिक्री सर्वाधिक होती है। दो-तीन खरीदार यहां पर नियमित रूप से सुबह से खड़े रहते है। चावल कार्डधारी से लेकर वे वाहनों में रखते हैं और ढोते रहते हैं।

योजना की एक हकीकत:1 रु. किलो चावल लेकर निकले गरीब दुकान की चौखट के अंदर ही 22रु.के हिसाब से बेच रहे, अफसर कहते हैं-उनकी संपत्ति है कुछ भी करें

इस सोसायटी संचालक को खादय विभाग का आशीर्वाद प्राप्त व नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आज तक इस सोसायटी संचालक पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती. कुछ महीनों पहले भी इस सोसायटी की खरीद बिक्री की खबर चलाई गई थी और आज वर्तमान मे भी वही हालत देखी गई रसूकदार व उची पहुंच होने के कारण इस सोसायटी संचालक के हौसले सातो आसमान मे है इसी कारण खादय विभाग के अधिकारीयों इन संचालको पर कार्यवाही करने मे कतराते है

पीडीएस का चावल बेचना और खरीदना दोनों अपराध, विक्रेता व ग्राहक दोनों पर हो सकती है कार्रवाई
सस्ता राशन जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है वे उसे यदि बेच रहे हैं तो यह अपराध है। वहीं पीडीएस के राशन को खरीदने वाला खरीदार भी अपराधी होगा। क्योंकि इस प्रकार राशन को खरीद कर बेचना सरकार के उद्देश्य व उसके नियम का उल्लंघन ही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिले में सरकार द्वारा बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को राशनकार्ड जारी किये गये है

इन कार्डधारकों द्वारा पीडीएस की दुकान से चावल लेने के बाद बिचौलियों को बेच दिया जाता है। ऐसे बिचौलिए दुकानों के आसपास ही सक्रिय रहते हैं पर दुकान संचालक व खद्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं। दुकानदार तो कार्ड में जिनका नाम होता है उनकी तस्वीर लेने के बाद ही राशन देते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं कि बाहर वह अपने सामान का कुछ भी करे। लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर जो सस्ता राशन लेकर बेचते हैं व जो खरीदते हैं उन पर कार्रवाई कर सकते हैं।

क्या कहते है सोसायटी संचालक कामता पटेल = जब हमने जानकारी लेनी चाही तो कामता पटेल का कहना मै कुछ भी करू आप को क्या आप लोग जाओ यहाँ से और जो भी कर सकते है कर सकते कर लीजिये.

क्या कहते है खाद्य अधिकारी= जब हमने खाद्य अधिकारी से संपर्क किया तो खाद्य अधिकारी को खरीद बिक्री की जानकारी दी गई तो खाद्य अधिकारी ने कहाँ की मै जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending