Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

उद्योग मंत्री ने श्रमिकों को वितरित किए अनुदान राशि के चेक

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 27 जून 2020/ उद्योग मंत्री  कवासी लखमा ने सुकमा जिले के प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में श्रम विभाग की भगिनी प्रसूति सहायता सहित अन्य योजना के हितग्राहियों को अनुदान राशि के चेक वितरित किए। श्रम विभाग के द्वारा भगिनी प्रसूति सहायता योजना में 51 और विश्वकर्मा सामान्य मृत्यु सहायता योजना के तहत 14 लोगों को 7 लाख 6 हजार राशि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  हरीश कवासी, कलेक्टर  चंदन कुमार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्ज जगन्नाथ साहू सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में भर्ती के लिए रजिस्टर्ड डाक से 9 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Published

on

SHARE THIS

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 सितम्बर 2023  : कार्यालय छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ.ग.) एवं अधीनस्थ स्थापनाओं में रिक्त अनुवादक (हिन्दी से अंग्रजी), सहायक ग्रेड-3, कम्प्यूटर ऑपरेटर , प्रोसेस राईटर , वाहन चालक एवं भृत्य, आदेशिका वाहक के पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2023 की संध्या 5 बजे तक रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट /कोरियर द्वारा अनिवार्य रूप से पहुंच जाना चाहिए। लिफाफा में स्पष्ट रूप् से आवेदित पद के नाम के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो और पता में “छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पुराना उच्च न्यायालय भवन बिलासपुर (छत्तीसगढ) पिन 495001 (परीक्षा सेल अनुभाग) में भेज सकते हैं। वेबसाईटhttps://cgslsa.gov.in/(सीजी एसएलएसए डॉट जीओवी डॉट इन) से विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीें किया जायेगा।

व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवासी आदि से संबंधित प्रमाणपत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित (सेल्फ अटेस्टेड) प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा। लिखित परीक्षा पश्चात् अर्हताधारी अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित होने हेतु पृथक सूचना दी जायेगी। जिन उपयुक्त अभ्यर्थी को कौशल परीक्षा तिथि के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पहचान पत्र तथा ड्राईविंग-लायसेंस/ वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड सहित उपस्थित होंगे। यदि उनकी उम्मीदवारी सही पाई गई तो कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जा सकेगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नगर के गणेश पंडालों में हुआ हवन कार्यक्रम, डीजे एवं झांकियों के साथ आज होगा विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

परमेश्वर राजपूत, छुरा  :  बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक छुरा नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर विराजित भगवान गणेश पंडालों पर हवन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साथ ही शाम शीतला गणेशोत्सव समिति के द्वारा भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया। सभी गणेश पंडालों को भव्यता के साथ सजाया गया है और आज शाम को विसर्जन के अवसर पर डीजे, धूमाल एवं झांकियों का आयोजन के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा। नगर के चौक चौराहों पर पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया गया है। चुंकि सभी चौक चौराहों के गणेश मूर्तियों स्थापित है जिसमे एक साथ विसर्जन किया जाना है जिसे देखने के लिए क्षेत्र भर के लोग पहुंचते हैं। विसर्जन होते देर रात हो जाता है जिसके चलते सभी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई

Published

on

SHARE THIS

 

हुजुर नबी पैगम्बर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुए मुबारक की जियारत जामा मस्जिद सक्ती मे करवाई गई

सक्ती  : नगर के सुन्नी मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईस्लाम के आखिरी नबी पैगम्बर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर जामा मस्जिद सक्ती से जुलुस-ए-मोहम्मदी निकाली गई जुलुस जामा मस्जिद सक्ती से पुरे नगर भ्रमण करते हुए वापस मस्जिद पहुँची जुलुस नगर भ्रमण करने के दौरान सक्ती के मुस्लिम भाईयो के द्वारा समस्त दुकानो और आस पास के लोगो को गुलाब का फुल भेंट कर आपसी भाईचारा का मिसाल पेश किया गया जुलुस नगर भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज एवं एवं नगर कांग्रेस के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर अग्रवाल समाज के एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल कमल शर्मा भुरु अग्रवाल‌‌ पिंटू ठाकुर एवं काफी संख्या में अग्रवाल समाज के नवयुवक शामिल रहे वही अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा के द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को अग्रसेन चौक में स्वागत किया गया इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आबिद खान पूर्व विधायक भाजपा के डॉक्टर खिलावन साहू जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गब़ेल वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार अग्रवाल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल अमन डालमिया उदय वर्मा रामनरेश यादव रंजन सिन्हा अन्नपूर्णा राठौर परमेंद्र ठाकुर लखन देवांगन नटवर नेताम अनूप अग्रवाल भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्याय साजिद खान स्वास्तिक श्रीवास्तव कमल यादव मुस्लिम समाज के लोगो को स्वागत किया गया नबी के जन्मदिवस के मौके पर नबी के द्वारा कहे गये एवं शांति की बात जुलुस मे नारा लगाकर एवं नात शरीफ पढ़ कर बताई गई ।

नगर भ्रमण कर जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पर हुजुर की शान मे सक्ती के पेशईमाम हजरत मोईन रजा के द्वारा उम्दा आवाज मे सलाम पढी गई तत्पश्चात मुल्क की अमन चैन व शांति की दुआ अल्लाह के बरगाह मे सभी सुन्नी मुस्लिम मोमीन भाईयों के द्वारा हाथ उपर कर मांगी गई इस अवसर पर सुन्नी मुस्लिम जमात के हाजी तैय्यब अली रिज्वी, हाजी वाहेद खान, हाजी मुनव्वर वारसी, हाजी गुलाम नबी, भाई महबूब खान, शम्स तमरेज खान, रिजवान खान, मोहम्मद अजलाल‌ आजम खान, राजा भाई, हज्जा भाई, जमाल खान, सुल्तान खान, रमजान खान, सुलेमान खान,बंटी भाई, रज्जब अली, रज्जाक अली, फैजान खान, सोनु खान, शाबा खान, सुहैल खान, रूस्तम खान, राशीद खान, हफिज खान, इकबाल खान, जावेद खान, सकिल अहमद, करीम खान, गुलाम मनिहार, नासिर हुसैन, शफिक अहमद, तैय्यब खान, दानीश खान, इम्तियाज खान, गनी वकील, अलीम खान, ऐजाज खान, अयाज खान, पिन्टू खान, असलम खान, राजु खान,साजिद खान, वाजीद खान, आबिद खान,छोटु खान सहित समस्त नगर के मुस्लिम भाई जुलुस मे शिरकत किये, इस अवसर पर नगर के पुलिस प्रशासन के जवान सहित महिला पुलिस भी पुरे जुलुस मे मुस्तैद थे जुलुस जामा मस्जिद सक्ती पहुचने पश्चात तमाम नबीयो के सरदार हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं गौस-ए-पाक की मुए मुबारक की जियारत करवाई गई जिस पर जुलुस पर शरीक तमाम मुस्लिम भाईयों के द्वारा पाक साफ होकर व वजु कर दुरूद शरीफ पढ़ते हुए हुजुर की मुए मुबारक की जियारत करते हुए ईद मिलादुन्नबी की मुबारक़बाद मौके पर अपनी-अपनी, ख्वाहिशे, मुराद मांगी गई। वही नगर निरीक्षक विवेक शर्माके नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बनाए में सराहनीय योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending