खबरे छत्तीसगढ़
*एक्सक्लूसिव -संविदा समाप्त होने के बाद भी कुर्सी पर जमे हैं अफसर, विभागीय आदेश का खूले आम उल्लंघन*

(सुखनंदन बंजारे)
रायपुर। राज्य सरकार ने मितव्ययिता नहीं करने और खर्च में कंट्रोल करने का निर्देश जारी किया है। लेकिन सरकार के इस आदेश को अफसर नहीं मानना अपनी शान समाते हैं। ऐसा ही मामला छग राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) में आया है। जहां संविदा नियुक्ति समाप्त होने के डेढ़ महीने बाद भी अफसर कुर्सी में जमे हुए हैं। जी हां यह अफसर है डीएस सोरी , जो मार्कफेड में महाप्रबंधक है। जाहिर है ऐसे अफसरों को उच्च अफसरों का समर्थन मिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मार्कफेड के महाप्रबंधक डीएस सोरी की संविदा नियुक्ति 7 मार्च 2019 को एक वर्ष के लिए की गई थी। जिनकी संविदा 12 दिसंबर 2019 को समाप्त हो गया है। बावजूद इसके डीएस सोरी ने कुर्सी नहीं छोड़ी है और वे आज भी दफ्तर आ रहे हैं, भले ही वे कोई काम नहीं कर रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा दी गई वाहन का पूरा उपयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मार्कफेड में दो प्रबंधकों की नियुक्ति कर दी गई जो डिप्टी कलेक्टर रैंक है। उन्हें विभागीय कार्यो की जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन ऐसा नहीं नहीं किया गया है और ना ही डीएस सोरी को हटाया गया है। इससे शासन को लाखों का चूना लग रहा है। विभागीय आदेश का खूले आम उल्लंघन किया जा रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? विभाग में दो डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसरों की नियुक्ति कर दी गई है ऐसे में उसी रैंक के अफसर की संविदा में नियुक्ति की क्यों जरूरत पड़ रही है? विभागीय जांच संंबंधित कार्य इन अफसरों को दिया जा सकता है।
वाहन पर 50 हजार खर्च
बताया जा रहा है कि डीएस सोरी को विभाग की तरफ से शासकीय वाहन की सुविधा दी गई है। वे दुर्ग से रायपुर आना जाना करते हैं। इस पर करीब 50 हजार प्रति माह खर्च होता है। श्री सोरी की करीब डेढ़ से 2 महीने पहले ही संविदा नियुक्ति समाप्त हो गई है ऐसे में करीब 1 लाख वाहन का खर्च हो चुका है। फिलहाल वेतन एवं अन्य भत्ता नहीं दिया जा रहा है।
संचालक मंडल में करना होगा प्रस्ताव पारित
बताया जा रहा है कि संविदा नियुक्ति के लिए मार्कफेड के संचालक मंडल में प्रस्ताव पारित करना होता है। इसके बाद इस प्रस्ताव को पंजीयक सहकारी संस्थाए को भेजा जाता है जहां पंजीयक संविदा नियुक्ति का आदेश जारी करते हैं। फिलहाल संचालक मंडल की बैठक नहीं हुई और अभी तक संचालक मंडल की बैठक की तारीख भी तय नहीं हुई है ऐसे में संविदा नियुक्ति सहित कई फैसले लेने में और समय लग सकता है।
वर्जन
डीएस सोरी की संविदा की नियुक्ति प्रक्रिया में है और जल्द ही उनकी संविदा नियुक्ति हो जाएगी। विभाग द्वारा जारी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं इसमें कोई गलत नहीं है।
यूबीएस राठिया, सचिव, मार्कफेड रायपुर
संविदा नियुक्ति समाप्त होने की जानकारी नहीं है लेकिन संचालक मंडल की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित करना जरूरी है। प्रस्ताव आने पर चर्चा की जाएगी।
शशीकांत द्विेदी, उपाध्यक्ष, मार्कफेड रायपुर
खबरे छत्तीसगढ़
जगदलपुर में आज कांग्रेस की संभागीय सम्मेलन, सीएम भूपेश बघेल भी होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश में जगदलपुर से आज संभागीय सम्मेलन के सहारे चुनावी आगाज करने जा रही है। अभी तक जिलों, ब्लॉकों और विधानसभावार सम्मेलन करने वाली कांग्रेस पहली बार इस तरह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देने जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि इस सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि वर्तमान में बस्तर की 12 सीटें कांग्रेस के पास हैं ऐसे में विधानसभा वार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में अपनी सीट कम नहीं होने देना चाह रही है।
बस्तर के बाद शेष चारों संभागों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। बताया गया है कि बारिश की संभावना को देखते हुए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा में 15 जून के पहले सभी सम्मेलन आयोजित कर लिए जाएंगे। बताया गया है कि दुर्ग में रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर में टीएस विदेश से लौटने पर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज दूसरा दिन, 8 राज्यों के रामायण दल देंगे प्रस्तुति

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का पहला दिन सीएम भूपेश बघेल ने शुभारंभ कर किया। जिसके बाद आज समारोह का दूसरा दिन है। आज 8 राज्यों के रामायण दल प्रस्तुति देंगे। झारखण्ड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओड़िसा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छग के दल इस समारोह में हिस्सा लेंगे।
आपको बता दें कि रामायण महोत्सव के पहले दिन सभी राज्यों के कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ का दल भी प्रतिभाग कर रहा है। राज्य के दल के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने किया पदभार ग्रहण

बेमेतरा जिले की नई पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का पदभार गुरूवार 01 जून 2023 को ग्रहण करने जिला पुलिस कार्यालय पहुंची, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के द्वारा नवागंतुक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को जिले के हालातों एवं कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देकर जिले का चार्ज सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया।
आईपीएस श्रीमती भावना गुप्ता 2014 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी हैं । इसके पूर्व वे जिला-सूरजपुर एवं अंबिकापुर (सरगुजा) में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रही हैं। जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी को बेहतर पुलिसिंग एवं अपराध नियंत्रण पर जोर देने कहा।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) श्री राजेश कुमार झा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा श्री मनोज तिर्की, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलनारायण शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक महिला विरूद्ध अपराध श्रीमती कौशल्या साहू एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री बृज किशोर यादव सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
फूड इंस्पेक्टर को जमा करना होगा 53 हजार, मोबाइल के लिए बर्बाद किया था लाखों लीटर पानी