Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली कोर कमेटी की बैठक, 19 अप्रैल तक जिले की सीमायें पूरी तरह सील ,बाहर से जिले में आने वाले लोगों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध, 5 चेकपोस्ट पर होगी कड़ी जांच

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर दंतेवाड़ा 16 अप्रैल 2020। जिले में तत्काल प्रभाव से 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक बाहर से आने वाले लोगों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये। अन्य प्रान्तों या अन्य जिलों से आने वाले लोगों को सम्बन्धित चेकपोस्ट पर कड़ी जांच कर उन्हें क्वारन टाइन सेंटर में रखा जाये।इस दिशा में जिले के गीदम, बड़ेसुरोखी,कटेकल्याण, भूसारास और अरनपुर में चेकपोस्ट बनाकर कड़ाई के साथ जांच किया जाये। वहीं स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सम्बन्धित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें क्वारन टाइन सेंटर में रखा जाये। जिले के अंतर्गत दुपहिया में एक व्यक्ति से अधिक सवारी यात्रा नहीं करेंगे और चौपहिया वाहन में ड्राइवर के साथ केवल दो व्यक्ति ही यात्रा करेंगे। इस हेतु राजस्व, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा समन्वित ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर  टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट में आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक, सीएमएचओ डॉ एसपी शाण्डिल्य, सिविल सर्जन डॉ एमके नायक सहित विभिन्न दायित्वों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद थे।कलेक्टर  टोपेश्वर वर्मा ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉक डाउन के बावजूद अन्य स्थानों से लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे तक पूरे जिले की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया जाये। इस दौरान कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा और न ही कोई व्यक्ति जिले की सीमा क्षेत्र से बाहर जायेगा। जिले की निर्धारित 5 चेकपोस्ट पर सघन जांच के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की रोस्टर अनुसार ड्यूटी लगायी जाये और आने-जाने वाले लोगों की कड़ाई से जांच किया जाये। इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी अनिवार्य रूप से किया जाये। अन्य प्रदेशों या अन्य जिलों से आने वाले लोगों को सम्बन्धित स्थानों पर स्थापित क्वारन टाइन सेंटर में रखा जाये और उनकी देखरेख हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाये। सम्बन्धित क्वारन टाइन सेंटर में उक्त लोगों के लिए रहने और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस हेतु सम्बन्धित स्थानों पर एक-एक भवनों का चिन्हांकन कर क्वारन टाइन सेंटर के लिए समुचित व्यवस्था किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने सोशल डिस्टेंस सम्बन्धी निर्देशों के परिपालन हेतु दुपहिया वाहनों में एक से अधिक सवारी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कार्यवाही किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। वहीं चौपहिया वाहनों में ड्राइवर के साथ दो व्यक्तियों से अधिक लोगों की यात्रा प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने इस दिशा में गीदम, दन्तेवाड़ा, बचेली, किरन्दुल तथा बारसूर नगरीय ईलाकों में कड़ाई के साथ जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।बैठक के दौरान बगैर राशन कार्ड वाले परिवारों को निःशुल्क राशन एवं अन्य जरूरी खाद्य सामग्री की उपलब्धता, बेघर-निसहाय एवं निराश्रितों के लिए दोनों पहर भोजन की व्यवस्था, ठेले-गुमटी, खोमचे वाले तथा अन्य जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क राशन एवं खाद्य सामग्री की सुलभता, अन्य प्रान्तों एवं जिलों के मजदूरों और अन्य जरूरतमन्द लोगों के लिए राहत कैम्पों में ठहरने एवं भोजन व्यवस्था इत्यादि की समीक्षा की गयी। इन सभी लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वहीं मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्यों में अधिकाधिक पंजीकृत जॉब कार्डधारी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गए।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण हेतू राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन एम. ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्ट गोविंद तिवारी राजिम : छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता की संपर्क भाषा छत्तीसगढ़ी है,यह छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की भाषा है और इसी भाषा के आधार पर छत्तीसगढ़ी राजभाषा का संवैधानिक दर्जा वर्ष 2007 में प्राप्त हो चुका है| एम.ए.छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन मीडिया प्रभारी खेमराज साहू ने बताया की जब 2007 में भाजपा के सरकार थे तब यह छत्तीसगढ़ी भाषा को राजभाषा का संवैधानिक दर्जा मिला था और वर्तमान में भी भाजपा वाले अधिकतम निर्वाचित होकर आए है जिनका शपथ ग्रहण होना है तो छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से निवेदन है कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने मंत्री पद का शपथ ग्रहण करे इससे छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति का विस्तार व सम्मान मिलेगा|

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दर्जा मिले 15 वर्ष पूर्ण हो चुके है फिर भी इसे न ही भाषाई दर्जा मिला है और न ही शिक्षा के माध्यम में पाठ्यक्रम शुरू हुआ है, एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन द्वारा विभिन्न आयोजनों में छत्तीसगढ़ी भाषा का जनजागरण किया जा रहा है साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण के लिए राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है|

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending