Connect with us

राजनीति

कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे का दावा, गहलोत सरकार के पास 109 विधायकों का समर्थन

Published

on

SHARE THIS

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी तेवर अपना लेने के कुछ घंटे बाद कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने दावा किया है कि राज्य के 109 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में हैं और उन्होंने इस संबंध में एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ और विधायक भी मुख्यमंत्री गहलोत के संपर्क में हैं और वे भी समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे।

राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच पांडे ने मुख्यमंत्री निवास पर रविवार देर रात 2.30 बजे कहा कि 109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार और सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास जताते हुए पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कुछ अन्य विधायकों की भी मुख्यमंत्री से फोन पर बात हुई है। वे भी पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे।

पांडे ने कहा कि विधायकों को सोमवार सुबह 10.30 बजे होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया गया है। बैठक में भाग नहीं लेने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पायलट ने रविवार रात दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और 30 से अधिक विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें समर्थन देने वाले इन विधायकों में कांग्रेस के विधायक और निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

एक आधिकारिक बयान में पायलट ने कहा कि वे सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। एक बयान में कहा गया था कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार ने गांव, गरीब व किसानों को संवारने का काम किया  : धनेंद्र साहू

Published

on

SHARE THIS

 

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम :  प्रदेश की जनता भूपेश सरकार के शासन काल में बहुत खुश है। प्रदेश सहित अभनपुर विधानसभा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में ग्राम नवागांव (क) में विभिन्न विभाग एवं मदों से निर्मित एवं स्वीकृत निर्माण कार्य सीसी रोड, शेड निर्माण सामुदायिक भवन पानी टंकी निर्माण स्कूल में अहाता निर्माण सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रा. शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला जीर्णोद्वार नाली निर्माण एवं गौठान निर्माण का लोकार्पण विधायक धनेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में बीते कल किया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष देवनंदनी साहू की अध्यक्षता प्रवीन साहू सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी गोपेश ध्रुव अध्यक्ष कृषि उपज मंडी नवापारा, राजू बारले उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डामन साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम के प्रारंभ में विधायक श्री साहू का पंचायत पदाधिकारी, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं ग्रामवासियों द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी करते हुए फुल मालाओं से स्वागत किया गया। तत्पश्चात श्री साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र का पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा अनेक जनहितकारी योजना लागू कर गाँव गरीब एवं किसानो को संवारने का कार्य किया जा रहा है।

आज छग के आम नागरिको के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है। इसके पूर्व प्रदेश में 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार कोई ऐसी योजना नही बना पाई, जिससे आम नागरिकों को लाभांवित होकर खुशहाली जीवन व्यतीत कर सके, सिवाय प्रदेश में भ्रष्टाचार के माध्यम से लूटने का काम किया हो। छग की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में ग्रामीण आवास न्याय योजना लागू की गई है जो प्रदेश के गरीबो एवं जरूरतमंदो के लिए वरदान साबित होगी। छत्तीसगढ़ की उपेक्षा की पर्याय बन चुकी केंद्र की मोदी सरकार राज्य की भूपेश सरकार के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। जो प्रजातंत्र में प्रदेश की आम जनता द्वारा दिए गए जनादेश एवं आशीर्वाद का अपमान है। इस प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बर्दाश्त नही करते हुए सबक सिखाएगी। उक्त कार्यक्रम में प्रमिला चेतन यादव सरपंच दुकाला किसुन यादव उपसरपंच सतीश ध्रुव रघुनंदन यादव धन्नू लाल नेताम अध्यक्ष गोठान समिति, आजुराम साहू ग्राम पटेल, देवेंद्र कौशले अध्यक्ष राजीव युवा मितान, बैशाखू साहू टोनिक कुरें, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेताओं के पीछे CID को लगाया गया, मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप

Published

on

SHARE THIS

भाटापारा :  प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेजी हो गई है। चुनाव की तारीखों का अब कभी भी ऐलान हो सकता है। ऐसे में सभी राजनीति पार्टियां कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर लगातार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी ओर अमित शाह और जेपी नड्डा भी राजधानी रायपुर पहंच चुके हैं। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भाटापारा के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं को देखकर बीजेपी हैरान है, ऐसी योजना भाजपा ने कभी नहीं देखी होगी।

खरगे ने आगे कहा कि शाह और नड्डा आज रायपुर दौरे पर है। दोनों सोचेंगे आज भाटापारा में क्या हो रहा है। कांग्रेस नेताओं के पीछे CID घूमती है। गरीबों के लिए लड़ने वाले इतिहास बनाते हैं। गरीबों को खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाते है। आज गरीबी-अमीरी की खाई बढ़ रही है। आपको बता दें कि मल्लिकाअर्जुन खरगे महिला विधेयक पर कहा कि BJP सरकार का जुमला है। महिला आरक्षण विधेयक 2034 में लागू होगा। वर्ष 2034 में न वो रहेंगे और न हम रहेंगे। महिलाओं के सम्मान में आज विधेयक लागू हो। केंद्र सरकार भ्रमित करने महिला विधेयक लाए। BJP को सबक सिखाने पंजा में वोट देना है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

बैठक लेने रायपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे गए हैं. उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद हैं. गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए, जहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगे. बता दें कि अमित शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा के आला नेताओं के साथ वे लगातार पांच घंटे तक मंथन बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव के लिहाज से आगामी रणनीति तय करेंगे। साथ ही घोषणा पत्र के ड्राफ्ट और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा किए जाने के संकेत हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending