खबरे छत्तीसगढ़
किरंदुल एसपी 3में कार्य में लगे तीन वाहनों को हथियार से लैश अज्ञात 20-25लोगों ने किया आग के हवाले , एक मजदूर से मारपीट कर हुए फरार

एस एच अजहर किरंदुल ।किरूदुल से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है बताया जा रहा है कि पहाड़ी के नीचेएसपी3में कार्य में लगे तीन वाहनों पर अज्ञात लोगों के द्वारा आगजनी की गई है वहीं कार्य में लगे एक मजदूर से भी मारपीट की गई है ।जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया ।एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार से सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक एसपी3में कार्य प्रा रंभ किया गया था। जिस पर एक जेसीबी और दो हाईवा से ही काम किया जा रहा था। लगभग 7:45 बजे 20 से 25 लोग तीर धनुष और टंगिया लेकर sp3 के नीचे आए और यहां काम करने वालों को घेरे में लेकर टंगिया से टंकी फोड़ कर आगजनी कर भाग गए तत्काल घटनास्थल पर सीआईएसफ का फायर ब्रिगेड लेकर आगजनी कीघटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी3में लॉक डाउन के दौरान सुबह 8से शाम 5बजे तक कार्य करने की अनुमति दी गई थी उसके बाद भी रात 8 बजे तक काम लिया जा रहा था बता दें कि यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील होने के बाद भी इतने रात तक कार्य पर रहना समझ से परे वहां पर मौजूद थे यह भी समझ से परे है ।
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर राजीव भवन में पसरा सन्नाटा,बीजेपी को जबरदस्त बढ़त

रायपुर : रायपुर राजीव भवन में सन्नाटा पसरा हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिल रही है. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई है. खबर लिखे जाने तक पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव सीट पर भारी मतों से जीत मिली है. कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज 3866 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वही बीजेपी चीफ अरुण साव 25575 वोटों से आगे चल रहे है. ओपी चौधरी 34993 वोटों से अपनी सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
बीजेपी – 55
कांग्रेस – 32
अन्य – 3
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर में ढोल नगाड़ों पर झूम रहे भाजपा कार्यकर्ता…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब तक जो रुझान आ रहे हैं। उनमें उलटफेर होता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी 53 और कांग्रेस 37 पर चल रही है। इसी बीच भाजपा कार्यालय में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे हैं। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता बीजेपी दफ्तर में नाचते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, भ्रष्टाचार की वजह से जनता आक्रोश में दिखाई दे रहा है। हमने स्पष्ट तौर पर तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ा, पहला कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी, सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया। दूसरा मुद्दा सीएम भूपेश बघेल का भ्रष्टाचार में शामिल होना, प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त थी। तीसरा मसला प्रदेश में विकास के सारे काम ठप्प पड़े थे। ये सारे मसले शहरी और ग्रामीण दोनों मतदाताओं के मन में बसे थे। और दोनों ही क्षेत्रों से मतदाताओं ने इन्हीं मुद्दों पर भाजपा के पक्ष में वोट दिया है।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा,3 दिन बारिश होने की संभावना