खबरे छत्तीसगढ़
केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पँचायत मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए पँचायत मंत्री टी एस सिंहदेव

रायपुर 30 सितम्बर : आज सिविल लाइन्स स्थित चिप्स भवन में पँचायत एवं ग्रामीण मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास एवं पँचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने सहभागिता की। इस बैठक में पीपल प्लान कैंपेन 2021 के चौथे संस्करण (2 अक्टूबर से 31 जनवरी तक) पर चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पँचायत मंत्रालय की ओर से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई, जिसमें ग्राम संकल्प, प्लानिंग एवं रिपोर्टिंग, पँचायत निर्णय सपोर्ट सिस्टम समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। ग्रामीण विकास एवं पँचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने केंद्रीय मंत्रीगणों का इस बैठक के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 11658 पंचायतें, 146 जनपद पंचायत, 27 जिला पंचायत जिसमें 5 जिले और गठित होने के उपरांत 32 जिलों में पंचायतों की व्यवस्था जिला स्तर पर होगी। उन्होंने कहा कि पीपल्स प्लान कैंपेन यह लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जो कार्य योजना बनाने की पहल है यह अत्यंत सराहनीय है और इसे जितनी इमानदारी से लागू किया जाएगा उतना ही संतोष आम जनों के बीच में अपनी व्यवस्थाओं को बनाने में होगा। पँचायत मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से इस दिशा में आगे कार्य किया जायेगा, उन्होंने पुस्तक लॉंच पर केंद्रीय मंत्रालय को शुभकामनाएं दीं एवं कहा कि टाइट और अन टाइड फंड्स का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है।
इसके साथ ही पँचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि जल जीवन मिशन या स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने के संबंध में कहा कि है उनके फंडिंग की जो राशि है, एक बड़ी राशि वित्त आयोग की राशि से उपलब्ध कराई जाती है तो हमारे जनप्रतिनिधियों पंचायती राज प्रतिनिधियों को यह महसूस होता है कि हमारी राशि ले ली गई और उनमें इस बात का असंतोष रहता है। जिस विषय पर केंद्र सरकार को सहयोग करने की आवश्यकता है।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर दौरे पर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद, कबीरधाम और बिलासपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11.25 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बालोद जिले के दल्ली राजहरा के लिए प्रस्थान करेंगे और अपरान्ह 12 बजे से वहां फुटबॉल ग्राउण्ड में आयोजित अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज का 83वां स्थापना दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात दल्ली राजहरा से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे जिला मुख्यालय कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां दोपहर 2 बजे से आयोजित नवीन हाईटेक बस स्टैण्ड का लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला कार्यालय कबीरधाम में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही नवनिर्मित पौनी-पसारी परिसर का लोकार्पण करेंगे और गांधी मैदान में आयोजित ‘वार्षिक अधिवेशन-2023’ चन्द्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज एवं नवनिर्मित कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कार्यक्रम पश्चात शाम 4.35 बजे कवर्धा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर शाम 4.55 बजे बिलासपुर पहुचेंगे और वहां से प्रस्थान कर रात्रि 10.10 बजे रायपुर लौट आएंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
बैंक कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

रायपुर। राजधानी के मोतीबाग बंजारी चौक के पास स्थित बैंक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. कॉम्प्लेक्स में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम भी आग की चपेट में आ गई है. बताया जा रहा कि कॉम्प्लेक्स के उपर मंजिला में कुछ लोग फंसे हुए हैं.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि कॉम्प्लेक्स में लगातार आग बढती जा रही है. कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई है. हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
खबरे छत्तीसगढ़
तालाब में मिले 2 बच्चों के शव

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम भाई घर में बिना किसी को बताए घर से निकले थे. बहुत देर तक नहीं आने पर बच्चों की तलाश की गई. जिसके बाद दोनों भाईयों का शव तालाब से बरामद किया गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद दोनों भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाले यादव परिवार के दो सगे भाई आयुष सिंह यादव 6 वर्ष और आदर्श यादव 4 वर्ष है. दोनों भाई गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताएं घर के बाहर खेलने चले गए. इस दौरान उसकी मां घर में बर्तन धोने का काम कर रही थी. काफी देर होने के बाद जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे, तो उनके परिजन आसपास के इलाकों में दोनों बच्चों को ढूंढने लगे. दोनों बच्चों के नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. कुछ देर बाद तालाब से शव को बाहर निकालने के बाद बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों सगे भाइयों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर