Connect with us

क्राइम

*कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से नशीला पदार्थ चरस की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रूपये का नशीला पदार्थ चरस जप्त*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।थाना कोतवाली क्षेत्र के बैरन बाजार एवं थाना मौदहापारा क्षेत्र सहित शहर के कई स्थानों में घुम-घुम कर चरस की बिक्री करने करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।बता दें कि आरोपी आकाश अग्रवाल कचना में किराये का मकान लेकर चरस को छिपा कर रखता था
आरोपी सोेहेल खान वर्ष 2019 में थाना सिविल लाईन से बलात्कार के प्रकरण में रह चुका जेल निरूद्ध रह चुका है।
आरोपियान चरस को नेपाल से मंगाकर अधिक दाम में बिक्री करते थे । इस व्यवसाय के नेटवर्क से जुडे अन्य आरोपियों की भी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी
आरोपियों के कब्जे से लगभग 04 किलोग्राम नशीला पदार्थ चरस जप्त किया गया है ।
जप्त चरस की कीमत है लगभग 20,00,000/- रूपये है
वहीं चरस परिवहन में प्रयुक्त आई- 20 कार को भी जप्त किया गया है ।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
अभी कुछ दिनों पूर्व ही थाना गंज, कोतवाली एवं मौदहापारा क्षेत्र में कफ सिरप का जखीरा जप्त किया गया था
पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बैरन बाजार स्थित मकान में एक व्यक्ति नशीला पदार्थ चरस की बिक्री कर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श आरिफ एच शेख द्वारा शहर में चरस बिक्री की घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी सी पटेल एवं थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी की पतासाजी व तस्दीक कर रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में योजना बनाकर एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी व तस्दीकी प्रारंभ की गई तथा आरोपी को चिन्हांकित किया गया। टीम द्वारा बैरन बाजार के मकान में एक व्यक्ति को चरस बिक्री करते पाये जाने पर टीम द्वारा मकान में दबिश देकर चरस बिक्री करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम आकाश अग्रवाल होना बताया गया तथा उसके कब्जे में अलग – अलग पुडियों में नशीला पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी आकाश अग्रवाल ने बताया कि वह कचना में एक किराये का मकान लेकर रखा है जहां वह चरस को छिपाकर रखता है, टीम द्वारा आकाश अग्रवाल की निशानदेही पर उसके कचना स्थित किराये के मकान से लगभग 03 किलोग्राम चरस जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी आकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वह चरस का व्यवसाय अपने पार्टनर मौदहापारा निवासी सोहेल खान के साथ मिलकर करता है। जिस पर टीम द्वारा मौदहापारा निवासी सोहेल खान के निवास में जाकर रेड कार्यवाही कर सोहेल खान को पकड़कर चरस के संबंध में पूछताछ किया गया एवं उसकी निशानदेही पर उसके मकान एवं चार पहिया वाहन आई-20 क्रमांक सी जी-19-बी एच-7555 में रखें लगभग 01 किलोग्राम नशीला पदार्थ चरस जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी सोहेल खान ने यह भी बताया कि वह रायपुर शहर के अलग – अलग स्थानों में अपने कार से घुम-घुम कर चरस की बिक्री करता है। दोनों आरोपी चरस को नेपाल से मंगाकर अधिक दाम में बिक्री करते थे। आरोपियों के कब्जे से लगभग 04 किलोग्राम नशीला पदार्थ चरस कीमती लगभग 20,00,000/- रूपये एवं चरस के परिवहन में प्रयुक्त आई-20 कार जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक धारा 21बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। नशा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी
01. आकाश अग्रवाल पिता रमेश अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी बैरन बाजार कुंदरापारा
थाना कोतवाली रायपुर।
02. सोहेल खान पिता मोह0 अबरार खान उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 02 मौदहापारा
रायपुर है।
बता दें कि आरोपियों को पकड़ने एवं चरस बरामद करने में निरीक्षक आर के पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली, प्र.आर. द्वित कुमार साहू, आर. तोषित सिंह, अनिल राजपूत, मुकेश साहू, दीपक ठाकुर, मोह0 शहजादा एवं जसवंत शर्मा का विशेष योगदान रहा।

SHARE THIS

क्राइम

महाराष्ट्र में 3 सिख नाबालिग बच्चों को भीड़ ने जमकर पीटा, 1 की मौत

Published

on

SHARE THIS

महाराष्ट्र के परभणी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के उखलाद गांव में भिड़ ने एक नाबालिग सिख बच्चे को चोर समझ कर मार डाला, जबकि दो सिख बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र का परभणी में 27 मई में बकरी चोर समझ कर लोगों ने 3 सिख बच्चों की पिटाई कर डाली, जिसमें एक सिख बच्चे की मौत हो गई है।

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है।

14 साल के नाबालिग की मौत

हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 साल के नाबालिग कृपाल सिंह नाम के सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य नाबालिग सिख युवक अवतार सिंह (16) और अरुण सिंह (15) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

“पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है”

उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सख्त सजा दी जाए।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

साक्षी मर्डर केस में नया मोड़, हत्यारा साहिल बोला- ‘जबलू मुझे मार देता’, कलावा और रुद्राक्ष पहनने की वजह भी बताई

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली: साक्षी मर्डर केस में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल साक्षी की हत्या के आरोपी साहिल ने एक नया नाम लिया है, जिससे जांच के दायरे में एक और किरदार की एंट्री हो गई है। साहिल ने कहा है कि लड़की (साक्षी) का जबलू नाम के लड़के से अफेयर हो गया था। जबलू दबंग लड़का है। जबलू ने साहिल को लड़की से दूर होने के लिए कहा था। साहिल को लग रहा था कि जबलू उसको मार देगा, इसलिए क्यों ना वो साक्षी को ही मार दे। साहिल का कहना है कि जबलू के चलते ही लड़की उससे दूर चली गई थी। बता दें कि पुलिस ने साहिल की इस ग्राउंड पर रिमांड ली है कि वो हथियार बरामद करेगी और वारदात की कड़ियां जोड़ेगी।

साक्षी का एक और एक्स बॉयफ्रेंड था, जिसका नाम प्रवीण बताया जा रहा है। प्रवीण का टैटू साक्षी ने अपने हाथ पर बनाया हुआ था। प्रवीण इस समय जौनपुर में है। यानी अब इस केस में साहिल के अलावा जबलू और प्रवीण नाम और जुड़ गए हैं।

साहिल ने पूछताछ में बताया है कि उसने शराब के नशे में धुत होकर साक्षी का कत्ल किया था। उसने हत्या करने के पहले जमकर शराब पी थी।

साहिल ने बताया कि उसके हाथ में जो कलावा था, वो उसने एक पीर बाबा के कहने पर पहना था। वहीं रुद्राक्ष की माला पहनने पर साहिल ने बताया कि वो हरिद्वार गया था। वहां से उसने यह खरीदकर पहनी थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपनी फरारी के दौरान पुलिस के पकड़े जाने से पहले साहिल टीवी पर अपने द्वारा की गई वारदात की खबर देख रहा था। तब उसको पता लगा था कि उसका अपराध सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो चुका है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

हंसी मजाक के बीच मर्डर, कोई और नहीं दोस्त ने ही ले ली युवक की जान

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर। जगदलपुर में एक युवक ने अपने दोस्त पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या से कुछ देर पहले तक दोनों साथ में बैठ जमकर ठहाके लगा रहे थे फिर किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से लगे पनारा पारा में एक बरगद के पेड़ के नीचे दो युवक अर्जुन बघेल (45) और भारत चौरसिया (48) बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि, दोनों नशे में चूर थे। पहले दोनों काफी देर तक साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे। फिर एकाएक दोनों के बीच मैं किसी बात को लेकर बहस नहीं लगती विवाद काफी बढ़ गया दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।

भारत चौरसिया अपने पास चाकू रखा हुआ था। जिसने अर्जुन बघेल के पेट में कई बार चाकू से वार कर उसे अधमरा कर दिया। इसी बीच पास में स्थित घर के कुछ लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने मामले को शांत करवाया। अर्जुन बघेल घायल अवस्था में पेड़ के नीचे पड़ा था। फिर इलाके के लोगों ने मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस समेत इलाके के लोगों ने लोगों ने घायल को फौरन अस्पताल पहुंचाया।

हालांकि, उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने आरोपी युवक को भी पकड़ लिया है। यह पूरी वारदात पास में एक घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, जगदलपुर शहर में चाकूबाजी की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी नशेड़ी इस तरह की वारदात कर चुके हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending