खबरे छत्तीसगढ़
कोरबा पाली पुलिस का कारनामा ,थाना में पदस्थ एसआई ने बेगुनाहों को गुनाहगार बताकर किसान से मांगी भारी भरकम रकम,एस आई पर कार्यवाही को लेकर पुलिस प्रशासन मौन
भागवत दीवान कोरबा ।ऊंची पहुंच रखने वाले लोगों तक जिनके हाथ नहीं पहुंचते और गरीबों के गिरेबान तक हाथ डालने वाली पुलिस कैसे एक गरीब और बेगुनाह को बेवजह बिना गुनाह के झूठे मामले में फंसा कर कार्रवाही की गई इसका उदाहरण छत्तीसगढ़ के पाली थाना में मिला है बता दें कि पाली थाना में पदस्थ एसआई बेकसूर किसान को चोरी के झूठे मामले में फंसाकर पाली थाना में पदस्त सब इंस्पेक्टर ₹100000 रिश्वत मांग तक कर डाली।बता दें कि किसान ने पाली थाना में पदस्थ एसआई के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक के पास लिखित में आवेदन देकर न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है । अवैध तरीके से पैसे ऐंठने के मामले में पूर्व में भी एसआई अशोक शर्मा की शिकायत हो चुकी है । प्रार्थी किसान हैऔर किराना का व्यवसाय करता है ।जिस पर पुलिस ने वैध धान को दुर्भावना पूर्वक अवैध बताकर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाही कर दी ।
बता दें कि पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में संतोष साहू पिता शाखा राम साहू एवं उनका पुत्र भुवनेश्वर उर्फ पप्पू साहू 24 वर्ष गांव में किराना दुकान का संचालन करते है। संतोष साहू ने बताया कि 20 मई को शाम लगभग 5:00 बजे पाली थाना में पदस्थ अशोक शर्मा दुकान में पहुंच गया और और कहा कि मादक पदार्थ गुटका सिक्रेट की जांच कर छापेमारी की कार्यवाही करना है। और फिर पूरे दुकान की छापामारी की गई लेकिन दुकान में किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ अशोक शर्मा को नहीं तो संतोष साहू को शाम को 6: 30बजे थाना आना बोलकर एसआई अशोक शर्मा चले गए। संतोष साहू ने बताया। कि शाम 6.30 बजे संतोष साहू के पहुंचने पर थाना की बजाय थाना परिसर स्थित अपने निवास में ले जाकर अशोक शर्मा के द्वारा 1 लाख रुपए की मांग की गई। और न देने पर तंबाखू मादक पदार्थ बेचने के मामले में फंसाकर जेल भेजने की बात कहीं गई। इसी दौरान अपने पॉकेट में रखे ₹10000 को कार्यवाही से बचने के लिए एसआई अशोक शर्मा को दिया। और 50 हजार की रकम तत्काल व्यवस्था करने कहां गया। तब संतोष साहू अपने परिचित को फोन से बात कर अशोक शर्मा को 50 हजार देने के लिए कहा तब जाकर संतोष कुछ राहत की सांस ली और उसे घर जाने दिया ।संतोष साहू ने बताया की बाकी रकम 40 हजार रुपए देने के लिए बार-बार संतोष और उसके पुत्र के मोबाइल नंबर 9165636347 पर एस आई अशोक शर्मा के द्वारा मोबाइल नंबर क्रमांक- 8410914444 के माध्यम से शेष रकम का मांग लगातार करता रहा। और बार-बार थाना आकर उनके कमरे में मिलने और बाकी पैसे देने तथा न दे सकने में असमर्थता जताने पर दिए हुए रुपए वापस ले जाने और देख लेने की धमकी देता रहा है।
जिसकी आडियो क्लीप पुलिस अधीक्षक से पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के साथ संलग्न कर दी गई है। पीड़ित संतोष साहू ने बताता है कि एसआई अशोक शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत हो चुकी है। इतना सब होने के बाद भी 22 मई को ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-10एय2-2047 का चालक भागवत श्याम उर्फ जगत पिता दशरथ ग्राम गोकनई एवं हेल्पर दुखीराम पिता लहोरन गोंड़ ग्राम नुनेरा के ट्रैक्टर में जिसे किराए से लिया गया था। उसमें 125 बोरी विष्णु भोग धान बेचने के लिए रतनपुर जा रहा था। उक्त धान 18 अक्टूबर 2019 को जबकि धान की खरीदी हो रही थी और शासन के निर्देश पर किराना व्यवसायियों के धान को जांच कर कार्यवाही की जा रही थी उस वक्त पाली तहसीलदार के द्वारा 416.20 क्विंटल धान को जब्त कर सील किया गया था और 7 मार्च 2020 को कृषि विपणन बोर्ड ने 5 गुना मंडी टैक्स लेकर छोड़ा था। उसी धान का शेष 125 बोरी को विक्रय करने जा रहा था। उक्त धान भरा ट्रैक्टर को पाली थाना के आगे उप निरीक्षक अशोक शर्मा ने 1 लाख रुपए पूरा नहीं देने पर, द्वेषपूर्ण वाहन और धान को पकड़कर थाना ले गया तथा वाहन थाना परिसर में खड़े रखने के बाद चालक व हेल्पर को छोड़ दिया गया तथा एसआई के द्वारा पिछला रकम 40 हजार रुपए बकाया लेकर आने की बात करते हुए नहीं देने पर फर्जी मामला तैयार कर कार्यवाही का दबाव बनाया गया पैसे की व्यवस्था न होने पर और आखिरकार खीजकर दिए हुए रुपए वापस ले जाने की बात कहकर 23 मई को साजिश रचकर ट्रैक्टर के ट्राली में भरे धान की बोरी को हटाकर शेष जगह पर धान की बोरी के ऊपर पीडीएस का सरकारी चावल वाला सीलबंद बोरी को रखवा दिया गया तत्पश्चात अपने परिचित 2 व्यक्तियों को गवाह बनाकर, ट्रैक्टर चालक को आरोपी बनाकर चोरी का धान, चावल होने के संदेह में कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई अब पीड़ित संतोष साहू द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से किया गया है एवं अशोक शर्मा द्वारा ली गई तलाशी का सीसीटीवी फुटेज, ट्रैक्टर में धान लोड करते हुए सीसीटीवी फुटेज, अशोक शर्मा एवं भुनेश्वर साहू के मध्य मोबाइल से हुए वार्तालाप का आडियो क्लीप पेन ड्राइव में एवं छग राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा टैक्स वसूली संबंधी रसीद की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई गई है। आश्चर्य और जांच की बात है की आखिर ट्रेक्टर में सरकारी बोरी बन्द सील व रैपर युक्त चावल की बोरियां कहां से लाकर रखवाईं गई?
पाली थाना क्षेत्र में एसआई अशोक शर्मा अपने पदस्थापना के बाद से ही कारगुजारियों के कारण सुर्खियों में बने है लेकिन अंगद के पांव की तरह जमे रहकर वे गरीब ग्रामीणों उनके चंगुल में फंसे लोगों का भयादोहन कर वसूली से बाज नहीं आ रहे। यहां तक कि अपने खिलाफ बोलने और लिखने वाले स्थानीय पत्रकारों को भी उन्होंने नहीं छोड़ा है और नोटिस भेज भयादोहन करने का भी प्रयास किया है। एस आई के हाथों बेवजह प्रताड़ित एवं उगाही के शिकार पीड़ित फरियादियों को न्याय नहीं मिल पाना समझ से परे है आईपीसी और सीआरपीसी धाराओं के साथ खेलने वाले एसआई पर न तो कार्यवाही हो रही और न ही पीड़ितों को न्याय मिल पा रहा है। पीड़ितों ने कहा है कि यदि इन्हें न्याय नहीं मिलता है तो न्यायालय की भी शरण लेने पर मजबूर होंगे।
खबरे छत्तीसगढ़
मंत्री लखन लाल देवांगन ने तीन वार्डों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन..
रायपुर, 16 सितंबर 2024:- कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद से वॉर्ड क्रमांक 47 जमनीपाली केपीएस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण, गोपालपुर में कोसगाई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख, वॉर्ड क्रमांक 48 प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख, वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला मे पंडाल निर्माण कार्य लागत 4.95 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने कहा की ऐसा कोई वार्ड, बस्ती या फिर क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित नहीं रहेगा। जितनी भी निधि या फिर मद है उनका सदुपयोग करते हुए प्राथमिकताएं तय की गई है। विष्णु देव सरकार की मंशा है की सभी वार्डों में एक साथ विकास कार्य प्रारंभ किए जाएं। इसके लिए डीएमएफ, अधोसंरचना मद के अलावा अन्य मद से कार्यों को तत्कल स्वीकृत करा कर प्रारंभ किए जा रहे हैं। सड़क नाली के साथ-साथ अन्य अधोसंरचना के कार्य जैसे मंच, सामुदायिक भवन और पंडाल समेत अन्य कार्य भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। मंत्री देवांगन ने कहा की अभी एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री ने कोरबा शहर को 7 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, इस सूची में भी सभी वार्ड के जरूरी कार्यों को स्वीकृत किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय साहू ने कहा की बीते साढ़े 4 साल से सड़क और नाली निर्माण के लिए परेशान थे, वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा था। मंत्री देवांगन ने सिर्फ 8 महीने में ही सभी रुके हुए कार्यों की स्वीकृति दिलाकर आज कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य सुनील पटेल, वॉर्ड क्रमांक 48 के पार्षद विजय साहू, वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद पुष्पा देवी कंवर, बूथ अध्यक्ष थनेस्वर सिंह, अतिराम कंवर, विशाल सिंह, रतन बाई, कलेश कंवर, सुमित्रा कंवर, नकुल सिंह, आनंद सिंह कंवर, सुमिरन सिंह समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय 17 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ में होंगे शामिल..
रायपुर, 16 सितंबर 2024:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 सितम्बर को ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’’ में शामिल होंगे। राजधानी रायपुर के तेली बांधा परिसर रायपुर में सुबह 8 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे। कार्यक्रम में स्वच्छता हेतु सामूहिक श्रम दान, स्वच्छता मैराथन का शुभारंभ, सफाई मित्रों का सम्मान, पी.पी.ई. कीट का वितरण, पक्षी संरक्षण जागरूक एवं वेस्ट टू बेस्ट के तहत गौरया कलाकृति का लोकार्पण, गांधी उद्यान में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ वृक्षारोपण और स्वच्छता ही सेवा हेतु शपथ ग्रहण दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व राजेश मूणत, अनुज शर्मा, मोती लाल साहू, पुरंदर मिश्रा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्रकुमार साहू, महापौर एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
खबरे छत्तीसगढ़
थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से शराब परिवहन करते तस्कर टोयेटा कार सहित गिरफ्तार
न्यूज़ कोंडागांव यादो देवांगन, कोण्डागांव:- जिला कोण्डागांव में तत्कालिन प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 15.09.2024 को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए वाहन टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा है कि सूचना पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा के तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद कलर का कार क्रमांक CG 27P 9306 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40,320 रूपये, 02 पेटी नम्बर-01 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17,280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली। अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57,600 रूपये को जप्त कर आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. डोमन दीवान, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. नेमीचंद भण्डारी, भावेश मण्डावी, भूपेन्द्र मरकाम, रमेश मरकाम, आरक्षक. रामजी वट्टी, लक्ष्मी प्रसाद बघेल, मनराज वट्टी, सोपसिंह मरकाम, व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पुलिस में नौकरी का सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में एक साथ इतने पदों को मिली मंजूरी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नवापारा में भजनों की मधुर गूंज से झूम उठे भक्त
-
देश-विदेश6 days ago
उत्तराखंड में क्यों नहीं करना चाहिए गणपति की मूर्ति का विसर्जन जाने इसकी धार्मिक मान्यता
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
बाढ़ पीड़ितों के लिए मुस्लिम समुदाय ने खाने और रहने का किया इंतजाम
-
देश-विदेश6 days ago
1 लाख 25 हजार सुपारी से सजी भगवान गणेश की प्रतिमा, 20 कारीगरों ने किया महाकाल वन के युवराज का निर्माण
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जशपुर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन