Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

कोरोना को लेकर बचेली में हुई बैठक,पदाधिकारी हुए शामिल

Published

on

SHARE THIS

फिरोज नवाब बचेली । फिरोज नवाब लौह नगरी बचेली में नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के अध्यक्ष श्रीमती पूजा साव ने एक अति आवश्यक बैठक आहुत की । बैठक नगर पालिका के प्रांगण में हुआ जिसमें एनएमडीसी के अधिकारी और दोनों यूनियन के पदाधिकारी पुलिस थाना बचेली और मार्केट कमेटी के पदाधिकारी और चौपाटी सब्जी मार्केट और अन्य दुकानदारों को भी बुलाया गया था सभी से राय मशवरा किया गया और उसके पश्चात यह निर्णय लिया गया बचेली में करौना का प्रकोप बेहद गंभीर स्थिति पर है इस समय कड़ा निर्णय लेकर बचेली वासियों को सुरक्षित किया जा सकता है इस बैठक में बचेली थाना प्रभारी  राजेंद्र यादव श्री चौहान  ,नरेंद्र भारती उपस्थित और सभी लोगों ने अपनी अपनी राय रखी और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एक निर्णय लिया जिसमें सभी दुकानदार सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दुकान खोलेंगे और अगर 5:00 बजे के बाद दुकान खोला जाए

तो उन्हें दंडित किया जाएगा और इस तरह बार-बार करने पर दुकान को सील करने की प्रक्रिया की जाएगी और मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर पूरी तरह से बंद रहेगा मास्क लगाकर नहीं घूमने पर आर्थिक दंड का प्रावधान है इस तरह के बहुत से निर्णय लिया गया और अति आवश्यक जैसे दवाई पेट्रोल पंप आदि को खोले रखने का निर्णय लिया गया और सप्ताहिक बंद बुधवार को रखा गया है यह सभी निर्णय 4 जुलाई से प्रभावशील होगा

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

सूर्या चाय ग्रुप के डबल धमाल लकी ड्रॉ में डीलर्स ने जीते आकर्षक पुरस्कार

Published

on

SHARE THIS

 

दिगंबर इंडस्ट्रीज के आयोजन में प्रीमियम क्वॉलिटी सुकून चाय की हुई शानदार लॉन्चिंग, शहर के व्यापारजगत की जानीमानी हस्तियाँ रहीं मौजूद, व्यापारिक चुनौतियों पर की चर्चा

दिगंबर इंडस्ट्रीज सूर्या चाय ग्रुप द्वारा डीलर्स के लिए डबल धमाल लकी ड्रॉ व प्रीमियम क्वालिटी सुकून चाय की लॉन्चिंग का आयोजन रविवार को विजय नगर स्थित कचनार क्लब में हुआ। जहाँ विभिन्न जिलों से पहुँचे डीलर्स ने लकी ड्रॉ में सहभागिता की। इस दौरान उन्हें आकर्षक पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर मिला। खास बात ये रही कि ग्रुप द्वारा अपने एक प्रीमियम ब्रांड सुकून चाय की शानदार लॉन्चिंग की गई। इस दौरान खटवानी ग्रुप के संचालक रोहित खटवानी जी एवं सूर्या चाय के डायरेक्टर अनुभव जैन जी ने व्यापारिक परिचर्चा भी की। उन्होंने व्यापार में हो रहे आधुनिक बदलावों व चैलेंजेस पर बात रखी। लकी ड्रॉ में डीलर्स को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

विशाल जागरूकता रैली ने दिया स्वच्छता ही सेवा का संदेश

Published

on

SHARE THIS

 

छुरा : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक, गीत, नारों के माध्यम से नगरवासी, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का संदेश के साथ विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। हर नागरिक का एक ही नारा, सबसे सुंदर नगर हमारा जैसे प्रेरक निनादो से शहर गुंजायमान रहा। नगर के प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों ने झाड़ू लेकर नगर की सफाई की। विद्यालयीन बच्चों ने चित्रकला और रंगोली बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रैली उपरांत भव्य सम्मान समारोह द्वारा स्वच्छता मित्रों, सफाई कर्मी, स्वच्छता दीदी एवं चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों का सम्मान किया गया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव, वरिष्ठ पार्षद अशोक दीक्षित, हरीश यादव, पंचराम टंडन, श्रीमती मीना चंद्राकर, श्रीमती रजनी लहरे, श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव, एल्डरमेन सलीम मेमन, लोकेश्वर वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम, संवाददाता मेशनंदन पांडे, वरिष्ठ शिक्षक एम.आर. देवांगन, डॉ. विनीत साहू, रेवेंद्र दीक्षित, उप अभियंता श्याम सुंदर पटनायक द्वारा मां भारती, मां शारदे, छत्तीसगढ़ महतारी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पमाल अर्पण कर अक्षत कुमकुम रोली चंदन से वंदन करते हुए दीप प्रज्वलन किया। अतिथियों ने बच्चों के द्वारा उकेरी गई सुंदर रंगोली का निरीक्षण कर प्रोत्साहित किया। राजकीय गीत, सरस्वती वंदना एवं सर्वधर्म प्रार्थना द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रतिवेदन वाचन करते हुए नोडल वीरेंद्र ठाकुर ने 15 दिनों तक चले स्वच्छता अभियान का विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया।

पार्षद हरीश यादव ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का शपथ दिलाया। अतिथियों की ओर से वरिष्ठ पार्षद अशोक दीक्षित ने कहा कि हम स्वयं स्वच्छ रहकर, आसपास और नगर की साफ सफाई में स्वप्रेरित होकर सहयोग करेंगे तो हमारा नगर स्वमेव स्वच्छ रहेगा। आगे कहा कि स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी है। एल्डरमेन सलीम मेमन ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजीवन अपना काम स्वयं किया। वे सदैव सबको स्वावलंबन के लिए प्रेरित करते रहे। हम सबको राष्ट्रपिता के बताएं मार्ग पर चलकर नगर, राज्य और राष्ट्र को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना चाहिए। संचालन करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइडस के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अर्जुन धनंजय सिन्हा ने कविता, नारों, प्रेरक संदेशों के द्वारा स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। सिन्हा ने गीला कचरा, सूखा कचरा को अलग करने के मूल उद्देश्य को भी विस्तार से बताया। महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, गीतों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण रोकने, स्वच्छता, जल संग्रहण, मोबाइल के दुष्परिणाम, वृक्षारोपण का प्रेरक संदेश दिया। मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत स्वच्छता दीदी, निकाय के सफाई कर्मी, स्वच्छता मित्र एवं कर्मचारियों का शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल किए प्रतिभागियों को कॉलेज बैग, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं ड्राइंग सेट सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

सभी निर्णायकों, प्रभारी शिक्षकों, उपस्थित संवाददाताओं, आश्रम अधीक्षकों एवं सुरक्षा में लगे आरक्षकों को भी मोमेंटो और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का आवाह्न करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक मानसिक निषाद, सेवानिवृत्त व्याख्याता के.आर. सिन्हा, शिक्षकगण होरीलाल कुर्रे, लोवित रत्नाकर, संतोष वर्मा, डीगेश बघेल, करुणा वर्मा, तरुण बंजारे, टिकेश्वरी साहू, अनीता चंद्राकर, अंजू कौशिक, बुंदा साहू, किशोर सिन्हा, योगेंद्री कश्यप, योगेश्वरी बंजारे, परागा ध्रुव, लारेंस महिलाने, डोमेश्वर ध्रुव, अधीक्षक गिरधारी कुंभकार, कुलेश्वर मरकाम, तुलेश्वरी कंवर, सपना कंसारी, देवव्रत साहू, प्रेमबती ध्रुव, गोस्वामी मैडम, नगर पंचायत के कर्मचारी जितेंद्र पाटकर, मिथलेश सिन्हा, रामाधार यादव, कमलेश सिन्हा , परमेश्वर, दीपक, दानेश्वर, रमेश, रजत, नामेश, रूपेश का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रेलों के अनियमित चालन और कभी भी रद्द होने से आम जनता हलाकान, मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को कराया अवगत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  ट्रेनों के अनियमित चालन, कभी भी निरस्त किये जाने और पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिये जाने जैसी दिक्कतों से आम जनता को हो रही परेशानी के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली अनेक लम्बी दूरी की ट्रेनों तथा स्थानीय यात्री ट्रेनों को विगत लम्बी अवधि से बिना किसी पूर्व सूचना एवं औचित्य पूर्ण कारण के निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। शेष ट्रेनों के भी अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण राज्य के लाखों ट्रेन यात्रियों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेलवे प्रशासन एवं केन्द्र सरकार से अनेक बार अनुरोध करने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। व्यापक जनहित के इस विषय पर केन्द्र सरकार की उदासीनता से जनमानस अत्यधिक उद्वेलित है।

उन्होंने लिखा कि यात्री ट्रेनों के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण राज्य के खनिजों की अन्य राज्यों को ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना तथा परिचालन में उन्हें यात्री ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दिया जाना है। यात्रियों के असंतोष का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के परिचालन में ऐसी अव्यवस्था तथा अराजकता देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। प्रदेश के इतने गंभीर मामले का इसने समय से हल नहीं निकलने से राज्य की जनता में आक्रोश एवं असंतोष बढ़ता जा रहा है।

सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य की जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बिना किसी और विलम्ब के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत आरंभ करने तथा ट्रेनों की घंटों लेट लतीफी पर रोक लगाने हेतु रेलवे मंत्रालय को आवश्यक निर्देश प्रदान किया जाए, जिससे कि जनता के व्यापक असंतोष एवं आन्दोलन को समाप्त किया जा सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending