देश-विदेश
*कोरोना वायरस के बाद अब WhatsApp पर भी आया खतरनाक Virus, चोरी हो सकती हैं प्राइवेट फाइल*…
नई दिल्ली। दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है उसी तरह WhatsApp पर भी सनसनी मचाने के लिए एक नया खतरनाक वायरस आया है। इस वायरस की मदद से हैकर्स आपका पर्सनल डाटा आसानी से चुरा सकते हैं।
साइबर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को सावधान रहने की चेतावनी दी है। कहा जा रहा है कि Whatsapp में आई गड़बड़ी की वजह से हैकर्स पूरी तरह से यूजर्स के डेटा को एक्सेस कर पा रहे हैं। इस वजह से यूजर्स के फोटो, वीडियो और डॉक्युमेंट्स चोरी हो सकते हैं।
वॉट्सऐप में आई इस खामी का पता PerimeterX के साइबर एक्सपर्ट गैल वेजमैन ने लगाया। उन्होंने अपने ब्लॉगपोस्ट में वॉट्सऐप यूजर्स के लिए आए इस नए खतरे के बारे में जानकारी दी। वेजमैन ने कहा कि हैकर्स एक खास बग (वायरस) के जरिए वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन यूज करने वाले यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं।
उन्होंने दावा किया कि यह बग विंडोज के साथ ही Mac ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अटैक कर रहा है, लेकिन इससे सबसे ज्यादा खतरा आईफोन यूजर्स को है।
हालांकि, वॉट्सऐप ने एक बयान जारी कर कहा, ‘हम यूजर्स को खतरनाक हैकर अटैक से बचाने के लिए लगातार सिक्योरिटी रिसर्चर्स के संपर्क में रहते हैं। इस बग को दिसंबर 2019 में ठीक कर दिया गया था।’
देश-विदेश
लखनऊ में जबरदस्त हंगामा,जेपी सेंटर जाने से रोके गए अखिलेश यादव, बोले- रामनवमी पर अधर्म कर रही सरकार
लखनऊः जय प्रकाश नारायण जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर लखनऊ में सियासी हंगामा मचा हुआ है। अखिलेश यादव को जेपी सेंटर जाने से रोक दिया गया है। राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के नारे के बीच उन्होंने अपने आवास के बाहर लोक नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जेपी सेंटर जाना चाहते थे लेकिन उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है और जेपी सेंटर को भी सील कर दिया है। सपा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया।
योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
घर के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम जय प्रकाश नारायण जी की जयंती मनाते हैं। यह सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने सड़क पर ऐसा किया। वे इस संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रहे हैं और इसलिए वे जेपीएनआईसी को सील किया है। जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे। ये सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है। आज रामनवमी है और देखो आज ये कैसा अधर्म कर रहे हैं, अगर आज त्योहार नहीं होता तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते।
अखिलेश यादव ने रोड पर किया माल्यार्पण
अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।
सपा प्रमुख ने नीतीश कुमार से की ये अपील
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से निकले हैं। यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।
सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।
देश-विदेश
दिवाली पास आते ही चढ़ गये सोने के तेवर, कीमतों में भारी उछाल, चांदी में भी तेजी
फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने का असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिख रहा है। इन कीमती धातुओं के भाव शुक्रवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। घरेलू वायदा बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतें हरे निशान पर खुलीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.71 फीसदी या 531 रुपये की बढ़त के साथ 75828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों में आज अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।
चांदी में तेज उछाल
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार सुबह अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.87 फीसदी या 786 रुपये की बढ़त के साथ 91090 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है।
वैश्विक बाजार में सोना
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह 0.87 फीसदी या 22.90 डॉलर की उछाल के साथ 2662.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.61 फीसदी या 15.96 डॉलर की बढ़त के साथ 2645.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
शुक्रवार सुबह चांदी की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 0.98 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 31.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.56 फीसदी या 0.17 डॉलर की बढ़त के साथ 31.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
देश-विदेश
महादेव बेटिंग एप के मालिक को दुबई में इंटरपोल ने हिरासत में लिया, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्लीःईडी के एक्शन पर 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में पुलिस ने डिटेन किया था। ईडी सूत्रों का कहना है कि अब लगभग सभी औपचारिकताए पूरी हो चुकी हैं और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में महिला की मौत, पुलिस ने दिया ये बयान
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
किरंदुल में नाली, पुलिया और सड़क की मरम्मत के लिए 87.88 लाख का प्रस्ताव: जोशी
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्यमंत्री साय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- आस्था6 days ago
महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त…