Connect with us

कोरोना वायरस

*कोरोनोवायरस पर रिपोर्टिंग करते समय पत्रकारों के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं*

Published

on

SHARE THIS

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार बीमारी वाले लोगों के लिए “कोविड-19 मामले”, “कोविड-19 पीड़ित” या “कोविड-19 रोगग्रस्त” शब्दों का प्रयोग न करें जैसा विश्व भर के पत्रकार कर रहे हैं। यह ऐसे लोग हैं `जिन्हें कोविड-19 हुआ है’, `जिनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है’ या `जो कोविड-19 से ठीक हो रहे हैं|’

सनसनीखेज भाषा का उपयोग भय के स्तर को बढ़ा सकती हैं, इनसे बचें :
भावनात्मक वाक्यांश जैसे `कोई अंत नज़र में नहीं’ , `उथल-पुथल’, `घातक’ और `तबाही’ जैसे शब्द जो अक्सर प्रयोग किए जा रहे हैं, आकर्षक हो सकते हैं लेकिन अफवाहों से बीमारी के प्रति भय पैदा करने में सहायक होते हैं। इसलिए इन शब्दों या वाक्यांशों से हमें बचना चाहिए।

संग्रहित फोटो के इस्तेमाल से बचें क्योंकि यह रोग के प्रति भय का कारण बनती हैं:
किसी भी संग्रहित फोटो को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें। कोशिश करें कि स्टॉक इमेज का उपयोग न करें जो रूढ़िवादी छवियों को बढ़ा सकती हैं। यही बात उन फोटो के लिए भी है जो अनुचित भय पैदा कर सकता है। गलत संदेश फैलाने से बचने के लिए फोटो का सावधानी से उपयोग करें I

सबसे खराब स्थिति के बारे में अनुमान लगाने से बचें:
विशेषज्ञों या स्त्रोतों को सनसनीखेज शब्दों या वाक्याशों को बोलने के लिए प्रोत्साहित करने से पाठकों की कोई मदद नहीं होगी। बल्कि भय पैदा होगा। जो जानकारी सही हैं और ज्ञात हैं, उस पर ध्यान केंद्रित करें। मुख्य समाचार पर ध्यान दें, उसका भयावह रूप में विश्लेषण करने से बचें।

पाठकों को विशिष्ट एवं सटीक जानकारी प्रदान करें ,जो वह ग्रहण कर सकें:
विशेषज्ञ स्रोत जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी गई विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं।

पाठकों को जानकारी के लिए आधिकारिक स्त्रोतों की उपलब्धता बताएं:
पाठकों को यह बताएं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए प्रमाणिक जानकारी उपलब्ध है। केवल गुगल पर निर्भर होने की बजाय लोगों को जानकारी देने के लिए प्रामाणिक स्रोतों का इस्तेमाल करें एवं उनकी वेबसाइटों का उपयोग करें। पाठकों को सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर- 011-23978046 और छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर- 0771-2235091 और 104 के बारे में बताएं।
कोरोनावायरस के लिए हेल्पलाइन ईमेल आईडी: ncov2019@gmail.com की जानकारी दें ।
छत्तीसगढ़ सरकार: ईमेल: idspssucg@rediffmail.com
Website: cghealth.nic.in

एक से अधिक विशेषज्ञ से बात करें:
एक से अधिक विशेषज्ञों से बातचीत और सटीक जानकारी को ही अपनी रिपोर्टिंग का आधार बनाएं। क्योंकि विभिन्न विशेषज्ञों की अलग-अलग राय हो सकती है। ऐसे व्यक्ति से सावधान रहें जो यह दावा करता है वह सबकुछ जानता है। एक से अधिक विशेषज्ञों से चर्चा कर सही जानकारी पाठकों तक पहुंचाएं।

याद रखें हर अफवाह कवरेज की हकदार नहीं:
कवरेज करने में अफवाहों पर ध्यान केन्द्रित करने से बचें। ऐसी अफवाहों को कवर न करें जो चुनिन्दा समुदाय में घूम रही हैं या उन तक ही सीमित हैं। पत्रकारों को अपनी सुर्खियों में अफवाह वाली भाषा का उपयोग नहीं करके अफवाहों के विस्तारण से बचना चाहिए। समाचार की हेडिंग महत्वपूर्ण होती है। इसे सनसनीखेज बनाने से बचना चाहिए। आपने विस्तृत समाचार में यह लिखा भी हो कि यह अफवाह है पर कुछ लोग विस्तृत समाचार को नहीं पढ़ते हैं, केवल हेडिंग ही पढ़ते हैं। इसलिए इसे सरल और संक्षिप्त रखें।

अपमानजनक भाषा से बचें:
कवरेज या रिपोर्टिंग में व्यक्तिपरक विशेषणों का उपयोग कम करें – उदाहरण के लिए “घातक” रोग। कोविड-19 से कई देशों के लोगों के प्रभावित होने की संभावना है। किसी भी जातीयता या राष्ट्रीयता से इसे नहीं जोड़े । जो प्रभावित हुए हैं उनके प्रति सहानुभूति रखें, चाहे वो किसी भी देश के हों। क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

मानचित्र और ग्राफिक्स को दर्शाते समय डेटा स्रोत में दिनांक और संदर्भ को भी शामिल करें:
याद रखें सांख्यिकीय रूप से दर्शायी गई स्टोरी लोग आसानी से समझते हैं । सामान्य लेख की तुलना में इसकी भयानकता कम होती हैं। इसका उपयोग करें क्योंकि इसे समझना आसान है।

`क्या करें और क्या न’ और ज़रूरी जानकारी – को लेखों में बार बार दोहरायें
ऐसा करने से ज़रूरी जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी| यह इस लिए भी आवश्यक है क्योंकि समुदाय जानकारी चाहता है|

SHARE THIS

कोरोना वायरस

कोरोना केसों में फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 3 हजार ज्यादा नए मामले, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Published

on

SHARE THIS

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो गया है। भारत में आज बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अभी संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 61 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी  है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर?

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 43 लाख 23 हजार 45 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। इसके अलावा अब तक 5 लाख 31 हजार 398 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कल 6 हजार से ज्यादा दर्ज हुए थे केस

इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 के 6,660 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

Corona update : प्रदेश में फिर से कोरोना मचा रहा कोहराम, 400 के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

Published

on

SHARE THIS

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना एकबार फिर अपने पैर पसार रहा है, रोजाना 100 के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 81 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीँ एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। राजधानी से सर्वाधिक 27  मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।

देखें जिलेवार आकड़े 

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

कोरोना से 45 साल के व्यक्ति की मौत

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर। जिले में कोरोना का काल बनकर कहर बरपा रहा है. हर रोज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन का सबब बन गया है. वहीं कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि, जिल में कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला था. इस घटना के बाद गांव में लोगों में कोरोना की दहशत है. जानकारी के अनुसार, एक माह के भीतर जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. वहीं मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending