Special News
गाय और कुत्तों को भी हुआ कोरोना संक्रमण, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

कोरोना वायरस का कहर केवल इंसानों पर है, अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह सच नहीं है। जी दरअसल गुजरात में हुए हालिया शोध से पता चलता है कि यह खतरनाक वायरस पशुओं को भी संक्रमित कर सकता है। जी हाँ, सुनकर आपको झटका लगा होगा लेकिन यह सत्य है। जी दरअसल, हाल ही में हुई रिसर्च में यह पाया गया है कि भैंस, गाय और कुत्तों जैसे जानवरों में कोरोना वायरस पाया गया है। केवल यही नहीं बल्कि शोध में ये भी कहा गया है कि इन संक्रमित जानवरों से मनुष्य तक ये वायरस पहुंचने का खतरा कम है क्योंकि इन पशुओं में वायरस का लोड कम है।
आप सभी को बता दें कि कामधेनू विश्वविद्यालय और गुजरात बायोटेक्नॉलोजी रिसर्च सेंटर के शोधकर्ताओं ने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से घोड़े से लेकर गाय और भैंस तक के नाक और मलाशय से सैंपल लिए थे। जी हाँ और इनमें से 24 फीसदी जानवर पॉजिटिव पाए गए और एक कुत्ते में तो डेल्टा वैरिएंट पाया गया। वहीं एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पहली बार ऐसा शोध हुआ, जिसमें यह बात सामने आई है कि दूधारू जानवर भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। इससे पहले जो शोध हुए हैं उसमें बिल्ली, ऊदबिलाव जैसे जानवरों के संक्रमित होने की बात सामने आई थी।
आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि यह शोध गुजारात राज्य जैव प्रौद्यगिकी मिशन द्वारा स्पॉन्सर किया गया था। वहीं रिसर्च के आंकड़े अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। जी दरअसल शोधकर्ताओं ने अपने रिसर्च के लिए 195 कुत्तों, 64 गायों, 42 घोड़ों, 41 बकरियों, 39 भैंसों, 19 भेड़ों, 6 बिल्लियों, 6 ऊंटों और 1 बंदर सहित 413 जानवरों के नाक या मलाशय के नमूने लिए थे। यह सभी नमूने अहमदाबाद, आनंद, गांधीनगर, बनासकांठा, पाटन, कच्छ और मेहसाणा जिलों से एकत्र किए गए थे। उसके बाद अंतिम नमूने मार्च 2022 में एकत्र किए गए थे। वहीं रिसर्च में कहा गया है कि नाक के नमूनों की तुलना में मलाशय के नमूनों के बेहतर परिणाम रहे। कुल 95 जानवर पॉजिटिव पाए गए, जिनमें 67 कुत्ते, 15 गाय और 13 भैंस शामिल हैं। हालाँकि बिल्ली प्रजाति को लेकर और जानकारी जुटाने की जरूरत है।
Special News
पहलवानों ने सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम, तब तक नहीं बहाएंगे मेडल

महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों ने जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद अपनी लड़ाई और तेज कर दी है। धरना प्रदर्शन कर रहे सभी पहलवानों ने गुस्से का इजहार करते हुए अपने मेडल को गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि वह मेडलों को गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि जितना पवित्र गंगा को माना जाता है, उतनी ही पवित्रता से मेहनत कर उन्होंने मेडल हासिल किए थे। गंगा में मेडल बहाने के बाद रेसलर्स दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत हरिद्वार पहुंचे हैं। उन्होंने पहलवानों से मेडल लिए और पांच दिन का समय मांगा। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “पूरा देश स्तब्ध है। पूरे देश की आंखों में आंसू हैं। अब तो प्रधानमंत्री जी को अपना अहंकार छोड़ देना चाहिए।”
हरकी पैड़ी पर आरती की तैयारी हो रही है। आरती के बाद यह पहलवान हरकी पैड़ी पर गंगा में अपने मैडल विसर्जित करेंगे और अपना विरोध जताएंगे। इस बीच, श्री गंगा सभा हरकी पैड़ी हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि हरकी पैड़ी को किसी भी तरह राजनीति का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा और पहलवानों को ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी में घुसने नहीं दिया जाएगा। पहलवान हरकी पैड़ी के सामने मालवीय टापू में बैठे हुए हैं।
दिल्ली से खिलाड़ी हरिद्वार पहुंच चुके हैं। अभी हरकी पैड़ी के मालवीय टापू में मौजूद हैं। यहां वे हाथों में तिरंगा थामे ‘बृजभूषण मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं।
इस बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह बहुत दुख की बात है कि ये ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का मान बढ़ाया, वे देश के लिए कई प्रतिष्ठित पदक लेकर आए, उन्होंने देश की सेवा की, आज वे हार रहे हैं। प्रधानमंत्री ने खुद उन्हें देश के नायक के रूप में सम्मान किया और अब उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है, यह देखकर दुख होता है। मैं सरकार के इस रवैये को नहीं समझ पा रहा। इसके पीछे की राजनीति हो रही है।”
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों को राष्ट्रीय स्मारक इंडिया गेट पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, मेडल को गंगा में प्रवाहित करने को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कहा कि वे हरिद्वार आ रहे पहलवानों को नहीं रोकेगा और ना ही उन्हें मेडल नदी में बहाने से रोकेगा। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वे अपने मेडल पवित्र गंगा में बहाने आ रहे हैं, तो हम उन्हें रोकेंग नहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें पहलवानों को रोकने का कोई भी निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से नहीं मिला है।
Special News
IPL 2023 Final: अगर रिजर्व डे पर नहीं फेंकी जाती है एक भी गेंद, इस टीम को होगा फायदा; बनेगी विजेता

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसी वजह से फाइनल मैच को रिजर्व डे (29 मई) कराया जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी बारिश विलेन बनती है, तो किस तरह से विजेता का फैसला होगा। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उम्मीद है कि कल पूरा खेल होगा। लेकिन अगर खराब परिस्थिति के कारण खेल में 5 ओवर भी नहीं हो पाते हैं, तो सुपर ओवर होगा। अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है, तो फिर लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे पर भी एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को फायदा होगा। गुजरात की टीम ने लीग स्टेज में धमाकेदार खेल दिखाया। टीम ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 10 जीते और 4 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। उसने 14 में से 8 मुकाबले जीते थे और पांच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में रिजर्व डे के दिन भी बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो गुजरात टाइटंस की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
आईपीएल में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से तीन में गुजरात और 1 मैच में सीएसके की टीम ने बाजी मारी है। आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में सीएसके ने गुजरात को पटखनी दी थी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात की टीम का ये लगातार दूसरा फाइनल मुकाबला है।
Special News
सीएम भूपेश बघेल आज कोसरिया यादव समाज के अधिवेशन और चतुःषष्टियोगिनी समारोह में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा के ग्राम जामगांव (आर) में कोसरिया यादव समाज के अधिवेशन और रायपुर में श्री शंकराचार्य आश्रम में आयोजित चतुःषष्टियोगिनी एवं प्रसाद प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से दुर्ग के पाटन विधानसभा के ग्राम जामगांव (आर) के लिए रवाना होंगे। वहां वे दोपहर 2.35 बजे कोसरिया यादव समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3.55 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 4.05 बजे बोरियाकला स्थित श्री शंकराचार्य आश्रम में आयोजित चतुःषष्टियोगिनी एवं प्रासाद प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
जल पुरुष रमन मैग्सेसे विजेता तथा वाटर स्टॉकहो नोबेल प्राइज विजेता, राजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ में जलसंरक्षण पर की खास बातचीत
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
ग्राम कोदोपाली में समाज प्रमुखों के साथ बैठक हुई सम्पन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
शासकीय भूमि पर कब्जा करने एवं भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कुर्रा सरपंच गोवर्धन तारक बर्खास्त अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किए आदेश
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
सेजस छुरा के बच्चों ने प्रयास स्कूल चयन परीक्षा में लहराया परचम
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बन गए दंतेवाड़ा जिला सहित पूरे प्रदेश के गौठान- भाजपा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
क्या नार्को टेस्ट से पुरी होगी झीरमघाटी की घटना की जांच?
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
मनरेगा मजदूर पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर ही मौत
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छग शासन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम पहुंचे पत्थलगांव,कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,किलकिलेश्वर धाम में बने महालक्ष्मी नारायण मंदिर के पंचम वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल