Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*छग श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तपेश शर्मा व सचिव रामनारायण गौतम बने, पत्रकारों में हर्ष का माहौल*

Published

on

SHARE THIS

सक्ती। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी द्वारा जिला अध्यक्ष मनोज थवाईत की अनुशंसा पर दैनिक अमनपथ के पत्रकार भाई तपेश शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। ज्ञात हो कि 15 मार्च दिन रविवार को जांजगीर में श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के सभी ब्लॉकों में श्रमजीवी पत्रकार संघ की मजबूती के लिए सदस्यों को जोड़ा गया वहीं इसी कड़ी में सक्ती ब्लॉक का भी गठन किया गया जिसमें जिला

अध्यक्ष मनोज थवाईत, श्यामसुंदर अग्रवाल, राजकुमार दरयानी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने पत्रकार साथी तपेश शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया वहीं राम नरेश यादव पत्रकार हरिभूमि को उपाध्यक्ष बनाया गया। ब्लॉक अध्यक्ष तपेश शर्मा अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए रामनारायण गौतम को सचिव, शरद जायसवाल को उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग सह सचिव, प्रतीक जिंदल कोषाध्यक्ष, संरक्षक द्वय श्यामसुंदर अग्रवाल, राजकुमार दरयानी को बनाया गया। वहीं विधिक सलाहकार संतोष जायसवाल को बनाया गया है। जिससे पत्रकारों के हित के लिए काम किया जाएगा। श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा से ही पत्रकारों और पत्रकारिता के हितों के लिए लड़ता रहा है वहीं तपेश शर्मा के ब्लॉक अध्यक्ष और पूरी टीम बनने से सक्ती के पत्रकारों में काफी हर्ष है और साथ ही पत्रकार हित मे और भी अच्छे काम किये जायेंगे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिले में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 10 जून 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून 2023 को जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुई | ज्ञात हों की इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए | इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए |

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नवापारा में सड़क चौड़ीकरण: शुक्रवार को आने की बात कहकर मुकर गए विभाग के अधिकारी और ठेकेदार

Published

on

SHARE THIS

 

कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा-राजिम:  सड़क चौडीकरण के खस्ताहाल और लापरवाही को लेकर विभाग के इंजीनियर और ठेकेदार अभी भी संजीदा नही हो पाए है। अपनी मर्जी से वे काम करने पे उतारू है। शुक्रवार को कार्यपालन अभियंता ने नवापारा पहुंचकर हो रहे सारे कार्यो का निरीक्षण कर खुद ठेकेदार के साथ खड़े रहकर काम शुरू कराने की बात कही थी। परंतु शुक्रवार को न तो कार्यपालन अभियंता नवापारा आए और न ही ठेकेदार। दरअसल अधिकारी वर्ग का निवास राजधानी रायपुर है। वहां से यहां आने में पता नही एलर्जी क्या है यह समझ नही आता। मुख्यालय 45 किमी दूर होने की वजह से यहां के नागरिक न तो उनसे मुलाकात कर पाते है न ही समस्या को बता पाते है। यदि कोई फोन लगा भी ले तो फोन रिसीव्ह ही नही किया जाता। अगर रिसीव्ह कर भी लिए तो वही गोलमोल बात करके घुमाकर रख देते है। पूरे साल भर में नवापारा शहर के मेन रोड के रहवासी न केवल बेचैन है बल्कि बहुत ज्यादा परेशान है। सड़क चौड़ीकरण के पहले इन्होने सड़क के दोनो तरफ जो नालियां बनाई है वह भी न केवल बेढंगा है बल्कि उनकी हाइट इतनी कर दी गई है कि कुर्रा ग्राम से लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू पुल तक दुकानदार,रहवासीे इसलिए चिंतित हो गए है क्योंकि उनके दुकानो और घरो में बारिश का पानी भरेगा। बनाए गए नालियों से घर के दरवाजे,दुकान,पेट्रोल पंप से लेकर सारे व्यवासायिक सेंटर डेड़ से दो फीट नीचे हो गए है। काम आधे-अधुरे कर रहे है। सड़को का हाल-बेहाल हो गया है।

छल्लानी,दम्मानी और रिलायंस पेट्रोल पंप का हाइट नाली से काफी नीचे हो गया है। पता नही बारिश में पेट्रोल पंप की क्या हालत होगी? वार्ड नंबर 01,02 और 04 के सड़क किनारे के तमाम रहवासी और दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित है कि बारिशकाल में उनकी क्या स्थिति होगी? इन सब परिस्थितियो को देखते हुए भी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार गैरजिम्मेदाराना तरीके से पेश आ रहे है। पूरे तीन किमी के दायरे में जहां से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हुआ है वहां से लेकर अंत तक हाल-बेहाल है। कमोवेश ढेर सारे ट्रेक्टर और बाइक शो रूम के हालात चिंता जनक है। इसकी चपेट में सड़क किनारे के कुछ बैंक भी आ गए है लिहाजा वे भी बारिशकाल को सामने देखकर बुरी तरह से चिंतित है।

यही हाल आटो पार्ट्स,इंजीनियरिंग वर्क्स का है। हालात को देखते हुए वार्ड नं 01 और 02 बारिशकाल में बुरी तरह से संकट से घिर सकता है ऐसी संभावना नालियो के ऊंचाई को देखते हुए की जा रही है। अफसरो और ठेकेदार के लिए अभी भी कुछ समय है जिसका उपयोग करते हुए अपने मशीनरी और मजदूरो के गैंग बढ़ाकर रात और दिन एक कर बारिशकाल के शुरू होने के पहले बहुत कुछ काम को पूरा कर सकते है बशर्ते उनकी इच्छाशक्ति और जनता का हित उन्हें दिखना चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

Trending