क्राइम
छेरकाडीह में घटित तिहरे हत्याकांड का मात्र 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश , तीनों आरोपियों को पलारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के सम्बंध में किया था हत्या

हेमंत बघेल पलारी। छेरकाडीह में शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात मे छेरकाडीह के पूर्व सरपंच जितेंद्र साहू के भैया भाभी और भतीजे की निर्मम हत्या कर दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेन्द्र कुमार साहू पिता दानसाय साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स) ने थाना पलारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 एवं 12 अप्रैल की दरम्यानी रात को बड़ा भाई यशवंत साहू, भतीजा देवेन्द्र साहू भाभी महेश्वरी साहू का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिये है, उसके रिपोर्ट पर थाना पलारी में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर को प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुभाष दास, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सिद्धार्थ बघेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक प्रशि. तारेश साहू का अलग-अलग टीम गठित कर जांच हेतु रवाना किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि ग्राम जारा के रविशंकर शुक्ला पिता कन्हैया प्रसाद शुक्ला का पूजा-पाठ के काम से पूर्व से ही ग्राम छेरकाडीह (स) में मृतक यशवंत साहू के यहां आना-जाना लगा रहता था। इस बीच आरोपी रविशंकर शुक्ला एवं मृतिका महेश्वरी साहू के मध्य गहरी मित्रता हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरेापी रविशंकर शुक्ला ने मृतिका के सांथ संबंध स्थापित कर लिया तथा मृतिका को इस बात पर ब्लैकमेल कर प्रताडि़त करने लगा। परेशान होकर मृतिका ने अपने पति मृतक यशवंत साहू को यह बात बताई थी। जिसके बाद परिजनों एवं ग्राम जारा के सरपंच की उपस्थिति में सामाजिक स्तर पर बैठक कर आरोपी रविशंकर शुक्ला को समझाईश दिया गया, कि आरोपी, मृतिका महिला से किसी भी प्रकार का संबंध नही रखेगा। बैठक के बाद भी आरोपी रविशंकर शुक्ला मृतिका से बातचीत करने एवं मिलने आदि के लिये बार-बार दबाव बना रहा था। परंतु मृतिका महेश्वरी साहू द्वारा उसे बार-बार मना किया जा रहा था।
आरोपी रविशंकर शुक्ला, मृतिका महेश्वरी साहू के इस व्यवहार से अत्यंत आक्रोशित हो गया था। वह मन ही मन बदला लेने की योजना बनाया और इस योजना में ग्राम गातापार के दुर्गेश वर्मा और नेमीचंद ध्रुव को भी शामिल किया गया।
आरोपियों ने योजना के अनुसार 11अप्रैल को लगभग रात्रि 11.30 बजे मोटरसाइकिल CG 22AC 7453 से ग्राम छेरकाडीह (स) पहुंचे।
आरोपियों ने हत्या करने की नियत से एक राय होकर मृतक के घर में घुसे। सबसे पहले यशवंत साहू एवं देवेन्द्र साहू के ऊपर वार कर उनकी हत्या कर दिया गया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर महेश्वरी साहू अपने कमरे से बाहर निकली, तो आरोपियों ने उसे भी परछी में ही तब्बल से वार कर हत्या कर दिये। घटना को अंजाम देने के पश्चात तीनों आरोपी रात्रि में ही ग्राम छेरकाडीह से फरार हो गये। पुलिस द्वारा कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुये मुख्य आरोप रविशंकर शुक्ला को पकड़ा गया। इस हत्यांकांड में मुख्य आरोपी रविशंकर शुक्ला केे साथ दुर्गेश वर्मा तथा नेमीचंद ध्रुव ने सहयोग देना स्वीकार किया है तथा आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त तब्बल, खून लगे वस्त्र, मोटरसाइकिल CG 22AC 7453 सीजी आदि आलाजरब वजह सबूत के जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। इस तिहरे अंधेकत्ल के प्रकरण को सुलझाने में थाना प्रभारी पलारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी गिधौरी ओम प्रकाश त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुहेला रोशन सिंह राजपूत, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, सउनि नेतराम वर्मा, जगसिंह ठाकुर, एवं थाना पलारी के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबड़ा ने भी विवेचना में लगी टीम के कार्य की सराहना की है।
▪️मृतकों के नाम
01. यशवंत साहू पिता दानसाय साहू उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स)
02. महेश्वरी साहू पति यशवंत साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम छेरकाडीह (स)
03 देवेन्द्र साहू पिता यशवंत साहू उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम छेरकाडीह (स)
▪️आरोपियों के नाम
01. रविशंकर शुक्ला पिता कन्हैया प्रसाद शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जारा
02. दुर्गेश वर्मा पिता समारू वर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राम गातापार
03. नेमीचंद ध्रुव उर्फ चोटी पिता गणेशू ध्रुव उम्र 20 वर्ष ग्राम गातापार
क्राइम
एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके में एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है। पीडि़ता की बहन ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके माता- पिता व्यवसाय के सिलसिले में महाराष्ट्र रहते हैं। वह अपनी बहन व परिवार के साथ गांव में रहती है। जयपुर में पढऩे के दौरान 20 अप्रेल को वह दुष्कर्म का शिकार हो गई थी। जिसमें पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरोपी मुकेश पूनिया ने उसके पिता पर राजीनामा करने का दबाव बनाया था। बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। जिसकी भी शिकायत पिता ने सदर थाने में दी थी। इसके बाद सात जून उसका फिर फोन आया तो बहन ने आत्महत्या की कोशिश की। जिसे बड़ी मुश्किल से समझाया। पर इसके बाद देर रात को वह घर से गायब हो गई। आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पूनिया ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। ऐसे में बहन की तलाश कर उसकी रक्षा की जाए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम
पुरानी रंजिश को लेकर ट्रांसपोर्टर से मारपीट … 6 लोगो सहित अन्य पर बलवा का मामला दर्ज

कुडुमकेला की घटना , घरघोड़ा पुलिस जॉच में जुटी
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़:घरघोड़ा /थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला के रमेश कुमार कुलहड़िया जो ट्रांसपोटिंग का काम करता है ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 09 जून 2023 को खाना खाकर सो रहा था कि रात्रि करीबन 11-12.00 बजे सोनू मेहर फोन किया और बोला की घर से बाहर निकल कुछ जरूरी बात करना है। तो मैं एवं मेरी पत्नि घर से बाहर निकले तो घर के बाहर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव थे। सोनू मेहर अकेले में बात करना है स्कूल मैदान में चलो कहने पर मेरी पत्नि द्वारा रात में बाहर जाने से मना की तो उसे गाली गलौज करते मीनू, सोनू, पवन वगैरह के द्वारा धक्का मुक्का किये और मुझे पकड कर स्कूल मैदान ले गये। वहां पहले से उनके साथी लाठी, डंडा, रॉड लेकर खडे थे। पुरानी रंजिश को लेकर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव एवं अन्य उनके साथियों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का लात राड, डंडा से मारपीट किये। मारपीट करने से सिर, पीट, दोनो हाथ, दोनो पैर बदन में चोट लगा है। उक्त सभी के द्वारा मारपीट कर वहां से भाग गये। मैं अपने घर आया और फोन से पवन बंजारा, पप्पू जायसवाल को सूचना दिया तब मुझे साथ में लेकर थाना आये है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया हूं, वैसा लिखा गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सोनू मेहर पवन मेहर मीनू मेहर भूपेंद साव आर्यन साव चितरंजन साव अन्य के खिलाफ धारा 147 148 294 506 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई हैं।
क्राइम
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा क्राइम ,एक युवक की हालत गंभीर ..

अमन पथ:– बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है. छोटी छोटी बात पर लोग चाकूबाजी और हत्या करने लगे हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग का भी कोई असर नहीं हो रहा है. बीच बाजार में लोग चाकूबाजी पर उतर आए है. ऐसा ही घटना भाटापारा में भी हुई. चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. कुछ युवाओं के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. हालांकि, चाकूबाजी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद भाटापारा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई