खबरे छत्तीसगढ़
छोटा राज्य बड़े फैसले… कोरोना संक्रमण को रोकने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अहम फैसले…

एस एच अजहर दंतेवाड़ा 7 मई 2020 वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने विश्वभर में जतन किए जा रहे हैं, क्या चीन, अमेरिका, इटली, क्या जापान दुनिया की तमाम बड़े और छोटे देश इस संकट को रोकने के कार्य कर रही है, इस क्रम में भारत देश भी पीछे नहीं है भारत देश में भी इस संक्रमण को रोकने युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं, आलम यह हैं कि कोरोना वारियर्स ना तो छुट्टी ले रहे हैं और ना ही अपनी जान की परवाह कर रहे हैं, लगातार किए जा रहे कार्यो की बदौलत अन्य देशों के मुकाबले भारत देश मौजूदा स्थिति में बेहतर स्थिति में है, बात अगर छत्तीसगढ़ राज्य की करें तो छत्तीसगढ़ सरकार ने समय रहते कई फैसले लिए जिस वजह से 7 राज्यों की सीमाओं से घिरे छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या अब तक 59 पहुंची है, जबकि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के भयानक हालात किसी से छूपा नहीं है, कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में जहां एक ओर मध्यप्रदेश टॉप टेन में शामिल है तो वहीं महाराष्ट्र पहले पायदान पर है, बात अगर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख फैसलों की करें अंतरराज्यीय परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से लेकर ऑनलाइन सब्जी विक्रय ई हाट जैसे अन्य निर्णय की चर्चा देशभर में हो रही है।
जब अंतरराज्यीय परिवहन किया गया स्थगित:-
देश में जैसे ही कोरोना वायरस ने दस्तक दी मुख्यमंत्री ने राजधानी रायपुर में पहला केस आने के बाद तत्काल बाद अंतरराज्यीय परिवहन स्थगित कर दिया गया, जिसका लाभ यह हुआ कि अन्य छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से आने वाले संक्रमण से अछूता रहा।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति:-
छत्तीसगढ़ सरकार का अमला काफी बड़ा और विस्तृत है बावजूद इसके कोरोना संक्रमण को रोकने एक-एक कार्य के लिए एक-एक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की, राज्य सरकार ने तकरीबन दस अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग नोडल अफसर बनाए, साथ ही एक सेंट्रल कमांड सेंटर की भी स्थापना की गई इनके माध्यम से ना केवल संक्रमण की मॉनिटरिंग की जा रही बल्कि गुण-दोष के आधार पर निर्णय भी लिए जा रहे हैं।
पढ़ाई तुंहर दुवार:-
लॉकडाउन के दौरान स्कूली छात्रों को शिक्षा से सतत जोड़े रखने को लेकर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पढ़ई तुंहर दुवार नाम से एप लांच कर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की, इस ऐप के माध्यम से छत्तीसगढ़ के लाखों छात्र-छात्राओं ने ना केवल इसका लाभ लिया बल्कि कई मौकों पर इसका इस्तेमाल भी किया।
कोटा से बच्चों की वापसी:-
राजस्थान के कोटा में फंसे बच्चों की वापसी को लेकर जब देशभर में उहापोह की स्थिति थी उस वक्त छत्तीसगढ़ सरकार ने तकरीबन 100 बसें भेज कर 2250 बच्चों की वापसी कराई जिस बात की चर्चा पूरे देश भर में जोर-शोर से की गई।
एक लाख से अधिक श्रमिकों की व्यवस्था और वापसी:-
लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के ऐसे मजदूर-श्रमिक और उनके परिवार जो अन्य राज्यों में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ना केवल उनके लिए वहां पर्याप्त इंतजाम किए बल्कि उनके वापसी को लेकर भी काफी हद तक तैयारी कर ली गई है।
ऑनलाइन सब्जी विक्रय:-
लॉकडाउन में सब्जी बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ऑनलाइन पोर्टल लांच कर सब्जी-भाजी, फल-फ्रूट का विक्रय ऐप के माध्यम से करने का निर्णय लिया जिसका लाभ लाखों लोगों ने किया।
खबरे छत्तीसगढ़
गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर 2 अक्टूबर दिन सोमवार को गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किए हैं इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशीध्विदेशी मदिरा मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा। इस दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, भांग एवं भांगगोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखा जाएगा। मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानध्व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाये।
गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंटों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाये जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगायी जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किए जाने के निर्देश दिए है।
खबरे छत्तीसगढ़
न्यू पुलिस काॅलोनी में गणपत्ति बप्पा मोरिया, अगले बरस जू जल्दी के नारे के साथ भगवान गणेश का किया गया विसर्जन

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस कालोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना व पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ करने संदेश देते हुए गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया वही बाजे गाजे के साथ उत्साहित नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
खबरे छत्तीसगढ़
विधायक धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर नगर गांड़ा समाज के टीन शेड एवं भवन निर्माण हेतु 19 लाख स्वीकृत सामाजिक जनो ने जताया आभार

कृष्णा मेश्राम–पत्रकार नवापारा राजिम : अभनपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री धनेंद्र साहू की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नवापारा नगर गांडा समाज के भवन एवम टीन शेड निर्माण हेतु 19 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। भवन निर्माण एवम टीन शेड के लिए 19 लाख रुपए जैसी बडी राशि स्वीकृत होने पर नगर गांडा समाज ने विधायक श्री धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आज विधायक कार्यालय संगवारी पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।विधायक श्री साहू ने गांडा समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।उपस्थित सामाजिक जनों को संबोधित करते हुए विधायक श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि गांडा समाज हमेशा से व्यापार-व्यवसाय के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।भविष्य में अगर किसी भी समाज को विकास के लिए राशि की जरूरत होगी मैं माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह कर उक्त राशि को स्वीकृत करवाने का भरपूर प्रयास करूंगा।उक्त मौके पर नगर गांडा समाज से आभार व्यक्त करने हेतु विधायक निवास मे नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत,सुभाष सोना, संतोष सोना,गरीबा सोना, लक्ष्मण बघेल,गणेश लोहानी,चमार राय,घनश्याम नागेश,देवा सोना,सूरज जगत, प्रकाश बघेल उपस्थित थे।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़24 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि