Connect with us

कोरोना वायरस

जिले में अब तक 4 हजार 277 जरूरतमन्द लोगों को निःशुल्क राशन वितरित,455 बेघर-निसहाय और निराश्रितों को उपलब्ध कराया भोजन

Published

on

SHARE THIS

एस एच अजहर दंतेवाड़ा 15 अप्रैल 2020। कोरोना वायरस कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉक डाउन के दौरान दन्तेवाड़ा जिले में जिला प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमन्द लोगों को जहां निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। वहीं बेघर-निसहाय और निराश्रितों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जिलों के मजदूरों एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों के लिए तीन राहत शिविरों में ठहरने तथा भोजन की सुलभता सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द लोगों को राशन तथा अन्य जरूरी खाद्य सामग्री वितरण करने के लिये जिला स्तर पर खाद्यान्न बैंक स्थापित किया गया है और इसकी पूरी देखरेख एवं मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं सभी ग्राम पंचायतों में बिना राशन कार्ड वाले निर्धन जरूरतमन्द लोगों के लिये निःशुल्क चावल और अन्य खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा इस संकट की घड़ी में हरेक निसहाय-निराश्रित तथा अन्य जरूरतमन्द को भोजन की उपलब्धता के साथ ही बिना राशन कार्ड वाले गरीब परिवारों को राशन की सुलभता के लिए संवेदनशीलता के साथ प्रयास किया जा रहा है। इस दिशा में बेघर-निसहाय और निराश्रितों को दोनों पहर भोजन की उपलब्धता हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और जिले में अब तक ऐसे 455 अत्यंत जरूरतमन्द लोगों को भोजन सुलभ कराया गया है। वहीं बगैर राशन कार्ड वाले निर्धन जरूरतमन्द परिवारों को निःशुल्क राशन तथा अन्य खाद्य सामग्री प्रदान करने के लिये संवेदनशीलता के साथ पहल किया जा रहा है और अभी तक ऐसे 4 हजार 277 लोगों को निःशुल्क राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया है। इन लोगों में ठेले-गुमटी, खोमचे वाले सहित हर रोज कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूर इत्यादि सम्मिलित हैं। इन लोगों को निःशुल्क राशन एवं अन्य खाद्य सामग्री की उपलब्धता हेतु ग्राम पंचायतों में मूलभूत मद सहित 14 वें वित्त आयोग मद से आवश्यक व्यवस्था की गयी है। वहीं नगरीय निकायों में इस हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध निधि का उपयोग किया जा रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा अन्य जिलों के रुके हुए मजदूरों तथा अन्य जरूरतमन्द लोगों के लिये आपदा प्रबंधन मद से दन्तेवाड़ा एवं बचेली में तीन राहत शिविर स्थापित किया गया है, जिसमें कुल 37 लोगों के लिये ठहरने तथा भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इन लोगों को बाहर नहीं जाने के लिए निगरानी की व्यवस्था भी किया गया है और उक्त सभी व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिले में इस विषम परिस्थिति में जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी अहम भूमिका निभाई जा रही है और इन स्वयंसेवी संस्थाओं ने अब तक 693 परिवारों को राशन तथा अन्य खाद्य सामग्री की सहायता दी है। इसके साथ ही 90 परिवारों को 45 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान किया है। इन स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमन्द लोगों को 31 हजार 350 मास्क तथा 150 सेनेटाइजर का वितरण किया गया है। जिले के जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य दानदाताओं ने भी इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्द लोगों की मदद के लिये मुक्त हस्त से चावल-दाल, आलू-प्याज इत्यादि खाद्य सामग्री का दान खाद्यान्न बैंक में किया है। जिसके तहत दानदाताओं ने खाद्यान्न बैंक में अब तक 3 हजार 625 किलोग्राम चावल,681 किलोग्राम दाल,4 हजार 423 किलोग्राम आलू, एक हजार 721 किलोग्राम प्याज,444 लीटर खाद्य तेल,200 किलोग्राम नमक,620 नग साबुन, 40 बोरी लाई,160 किलोग्राम लहसून,12 पेटी टोस्ट,44 किलोग्राम खड़ा मिर्च,91 किलोग्राम सोयाबीन बड़ी और 106 पैकेट हल्दी-धनिया का दान देकर इस पुनीत कार्य में सक्रिय योगदान दिया है।

SHARE THIS

कोरोना वायरस

कोरोना केसों में फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 3 हजार ज्यादा नए मामले, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Published

on

SHARE THIS

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो गया है। भारत में आज बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अभी संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 61 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी  है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर?

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 43 लाख 23 हजार 45 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। इसके अलावा अब तक 5 लाख 31 हजार 398 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कल 6 हजार से ज्यादा दर्ज हुए थे केस

इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 के 6,660 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

Corona update : प्रदेश में फिर से कोरोना मचा रहा कोहराम, 400 के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

Published

on

SHARE THIS

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना एकबार फिर अपने पैर पसार रहा है, रोजाना 100 के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 81 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीँ एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। राजधानी से सर्वाधिक 27  मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।

देखें जिलेवार आकड़े 

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

कोरोना से 45 साल के व्यक्ति की मौत

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर। जिले में कोरोना का काल बनकर कहर बरपा रहा है. हर रोज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन का सबब बन गया है. वहीं कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि, जिल में कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला था. इस घटना के बाद गांव में लोगों में कोरोना की दहशत है. जानकारी के अनुसार, एक माह के भीतर जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. वहीं मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending