Connect with us

खेल

*टीम इंडिया के कप्तान विराट ने दोहराया BCCI बॉस गांगुली का 18 साल पुराना इतिहास*

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का 18 साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है। विराट ने किसी सकारात्मक अंदाज में यह इतिहास नहीं दोहराया है बल्कि उन्होंने अपने और टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में गांगुली की बराबरी की है।

गांगुली की कप्तानी में भारत को 2002 में न्यूजीलैंड दौरे में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था और विराट की कप्तानी में भारत को 2020 में न्यूजीलैंड दौरे में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

कप्तानी और बल्लेबाजी के लिहाज से भी गांगुली और विराट में न्यूजीलैंड दौरों में काफी समानता रही। गांगुली ने 2002 में 5, 5, 17 और 2 सहित कुल 29 रन बनाए तथा उनका औसत 7.25 रहा जबकि विराट ने 3, 14, 2 और 19 सहित कुल 38 रन बनाए और उनका औसत 9.50 रहा। हालांकि गांगुली और विराट विदेशी जमीन पर भारत के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं और उन्हें इन दो दौरों में अपने करियर की पहली ‘क्लीन स्वीप’ का सामना करना पड़ा।

 

2002 और 2020 में दोनों अवसरों पर न्यूजीलैंड ने दोनों टेस्ट मैचों में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया को 10 विकेट और चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जबकि विराट की कप्तानी में भारत को 10 विकेट और 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

2002 में न्यूजीलैंड के मार्क रिचर्डसन 89 रनों के साथ सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे थे जबकि इस बार केन विलियम्सन 89 रन के साथ न्यूजीलैंड के शीर्ष स्कोरर रहे। 2002 की सीरीज में भारत का प्रति विकेट रन औसत 13.37 था जबकि 2020 में 18.05 था।

गांगुली ने 2002 में 7.25 के औसत से रन बनाए जबकि इस बार विराट ने 9.50 के औसत से रन बनाए। भारत ने 2002 और 2020 में पहली पारियों में 161, 99, 165 और 242 के स्कोर बनाए और उसे इन मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने सीरीज के पहले दोनों टेस्ट 10 विकेट से गंवाए और मेजबान टीम को चौथी पारी में पहले टेस्टों में 36 और नौ रन का लक्ष्य मिला। इन 2 सीरीज (2002 और 2020) भारत ने केवल 3 टेस्ट 10 विकेट के अंतर से गंवाए थे।

सीरीज के दूसरे टेस्टों में भारत ने पहली पारी में मामूली बढ़त हासिल की। 2002 में उसे पांच रन की बढ़त और 2020 में सात रन की बढ़त मिली। भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया और दोनों अवसरों पर चार तथा सात विकेट से मैच गंवा बैठा।

दोनों सीरीज में कोई शतक नहीं बना और 2002 में मार्क रिचर्डसन ने सर्वाधिक 89 रन और 2020 में विलियम्सन ने 89 रन बनाए। यह स्कोर पहले टेस्टों में न्यूजीलैंड की पहली पारी में बने। इन दोनों सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर राहुल द्रविड का 78 रन 2002 में और मयंक अग्रवाल का 58 रन 2020 में रहा।

केवल तीन भारतीय बल्लेबाज इन 2 सीरीज में 100 या उससे ज्यादा रन बना पाए। सचिन तेंदुलकर ने 2002 में तथा चेतेश्वर पुजारा और अग्रवाल ने इस साल सीरीज में 100 से ज्यादा रन बनाए।

2002 में न्यूजीलैंड में जैकब ओरम को पदार्पण कराया जो 6 फुट 6 इंच लंबे ऑलराउंडर थे। इस बार काइल जैमिसन ने पदार्पण किया और वह 6 फुट 8 इंच लंबे हैं। ओरम ने सीरीज में 11 विकेट लिए और दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में नाबाद 26 रन बनाए। जैमिसन ने नौ विकेट हासिल किए और दोनों टेस्टों की पहली पारी में 44 तथा 49 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेली।

SHARE THIS

खेल

रतन टाटा के निधन से दुखी क्रिकेटर्स सुनकर इन खिलाड़ियों ने जताया शोक…

Published

on

SHARE THIS

भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की देर रात निधन हो गया. उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. रतन टाटा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत खेल जगत के कई खिलाड़ियों ने इस पर दुख जताया. भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि ‘एक युग का अंत हो गया.’ उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल विजेता नीरज चोपड़ा रतन टाटा के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया. वह काफी इमोशनल दिखे और कहा कि रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और वह उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाएंगे. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सच्चा भारत रत्न बताया और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए काफी प्रेरणादायी है. हाल ही में रिटायर हुए शिखर धवन ने रतन टाटा की आत्मा की शांति के लिए कामना की.

खेल में रहा अहम योगदान

टाटा ग्रुप ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ भारत में खेलों को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया है. आजादी के पहले से ही टाटा समूह एथलीट्स को स्पॉन्सर करता रहा है. जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करना हो या उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करानी हो टाटा ने हर तरह से खेल को बढ़ावा देने का काम किया है. जमशेदपुर में मौजूद टाटा स्टील एथलेटिक्स एकेडमी ने कई प्रतिभाशाली एथलीट तैयार किए हैं. इतना ही नहीं टाटा कई तरह खेलों के टूर्नामेंट को भी आयोजित करता है.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

पाकिस्तान ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, इस टूर्नामेंट में 19 अक्टूबर को भारत से सामना..

Published

on

SHARE THIS

7 अक्टूबर 2024:-  इमर्जिंग एशिया कप 2024 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक ओमान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ टीमों में से पांच टीम एशियन क्रिकेट काउंसिल के फुल मेंबर नेशन होंगे. इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 15 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ए टीम का कप्तान बनाया गया है. पाकिस्तान ने पिछली बार भी इसी खिलाड़ी की कप्तानी में खिताब जीता था. जब पाकिस्तान ए की टीम ने इंडिया ए को फाइनल मैच में 128 रनों से हरा दिया था.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान ए टीम का ऐलान

पाकिस्तान के लिए 9 टी20 और छह वनडे मैच खेल चुके मोहम्मद हारिस को इमर्जिंग एशिया 2024 के लिए पाकिस्तान ए टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, अब्दुल समद, अहमद दानियाल, यासिर खान और जमान खान को पहली बार पाकिस्तान ए टीम में जगह मिली है. बता दें, 16 अक्टूबर को ओमान रवाना होने से पहले पाकिस्तान की टीम 11 से 15 अक्टूबर तक कराची के हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में कैंप में भाग लेगी. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही खेलना है.

एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान की टीमें

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और हांगकांग की टीमे हैं. वहीं, भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान ग्रुप बी का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमों की टक्कर 19 अक्टूबर को होगी. टूर्नामेंट में पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान से होगा, उसके बाद उनका आखिरी ग्रुप मैच 23 अक्टूबर को यूएई से होगा. वहीं, हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें 25 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर फाइनल रविवार 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान. टीम मैनेजमेंटः उमर रशीद (हेड कोच और मैनेजर), इमरान फरहत (बल्लेबाजी कोच), रिफतुल्लाह मोहम्मद (फील्डिंग कोच), उस्मान हाशमी (एनालिस्ट) और सैयद मोहम्मद असद (फिजियोथेरेपिस्ट).

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

भारत की बांग्लादेश के खिलाफ जीत बन गई ऐतिहासिक, पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कर दिया ये कमाल

Published

on

SHARE THIS

भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है। ग्वालियर के मैदान पर खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब हुई। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम ने इस आसान टारगेट को सिर्फ 11.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हुई।

टीम इंडिया ने 49 गेंद पहले ही मुकाबले को अपने नाम किया

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिले 128 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा ने 200 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। इस वजह से भारतीय टीम ने सिर्फ 71 गेंदों में ही इस टारगेट को हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 100 या उससे अधिक रनों के टारगेट का पीछा 49 गेंदे बाकी रहते हुए करने में कामयाब हुई है। इससे पहले साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने 100 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 41 गेंद बाकी रहते मैच को जीता था।

सबसे ज्यादा गेंदे शेष रहते हुए टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की जीत (100 प्लस रनों का टारगेट)

49 गेंदे – बनाम बांग्लादेश (साल 2024, ग्वालियर, टारगेट 128 रन)

41 गेंदे – बनाम जिम्बाब्वे (साल 2016, हरारे, टारगेट 100 रन)

31 गेंद – बनाम अफगानिस्तान (साल 2010, ग्रॉस आइसलेट, टारगेट 116 रन)

30 गेंद – बनाम जिम्बाब्वे (साल 2010, हरारे, टारगेट 112 रन)

हार्दिक ने निभाई फिनिशर की भूमिका

ग्वालियर में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। हार्दिक ने जहां गेंदबाजी में 4 ओवर्स करने के साथ 26 रन दिए और एक विकेट हासिल किया तो वहीं बल्ले से उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में लगभग 244 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending