Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

डा. महेश सार्वां एवं मोहनलाल साहू को साहू समाज की विनम्र श्रद्धांजली

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू नगरी – जिला साहू संघ धमतरी के पूर्व सलाहकार नगरी निवासी डा महेश सार्वां और देऊरपारा निवासी सिरसिदा परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष  मोहनलाल साहू को जिला साहू संघ धमतरी व तहसील साहू समाज नगरी सिहावा की ओर से सादर श्रद्धांजली दिया गया आज समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू तहसील अध्यक्ष सहदेव राम साहू आमदी नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहन माला साहू संगठन सचिव ह्रदय साहू जिला कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल साहू शेखन साहू ने निवास स्थान पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात किये तथा तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आज

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)   : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कल 30 सितम्बर (शनिवार) सुबह 9.30 बजे कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट दिशा सभाकक्ष में आहूत की गई। कलेक्टर श्री एल्मा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्राप्त निविदा दर व पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृतिध्अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर.के. धनंजय समिति के सदस्यों को बैठक की सूचना देते हुए उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)   : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर 2 अक्टूबर दिन सोमवार को गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किए हैं इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशीध्विदेशी मदिरा मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा। इस दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, भांग एवं भांगगोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखा जाएगा। मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानध्व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाये।

गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंटों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाये जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगायी जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किए जाने के निर्देश दिए है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

न्यू पुलिस काॅलोनी में गणपत्ति बप्पा मोरिया, अगले बरस जू जल्दी के नारे के साथ भगवान गणेश का किया गया विसर्जन

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)  : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस कालोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना व पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ करने संदेश देते हुए गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया वही बाजे गाजे के साथ उत्साहित नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending