खबरे छत्तीसगढ़
डा. महेश सार्वां एवं मोहनलाल साहू को साहू समाज की विनम्र श्रद्धांजली

ललित साहू नगरी – जिला साहू संघ धमतरी के पूर्व सलाहकार नगरी निवासी डा महेश सार्वां और देऊरपारा निवासी सिरसिदा परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साहू को जिला साहू संघ धमतरी व तहसील साहू समाज नगरी सिहावा की ओर से सादर श्रद्धांजली दिया गया आज समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू तहसील अध्यक्ष सहदेव राम साहू आमदी नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहन माला साहू संगठन सचिव ह्रदय साहू जिला कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल साहू शेखन साहू ने निवास स्थान पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात किये तथा तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आज

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कल 30 सितम्बर (शनिवार) सुबह 9.30 बजे कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट दिशा सभाकक्ष में आहूत की गई। कलेक्टर श्री एल्मा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्राप्त निविदा दर व पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति में पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृतिध्अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आर.के. धनंजय समिति के सदस्यों को बैठक की सूचना देते हुए उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
खबरे छत्तीसगढ़
गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने शुक्रवार को एक पत्र जारी कर 2 अक्टूबर दिन सोमवार को गांधी जयंती पर शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किए हैं इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशीध्विदेशी मदिरा मद्य भण्डारण भाण्डागार बंद रहेगा। इस दौरान जिले में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट बार, भांग एवं भांगगोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखा जाएगा। मदिरा की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानध्व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाये।
गैर मालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंटों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाये जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित शुष्क दिवस में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति न दी जाएगी। उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण पर एवं गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक लगायी जाये और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए अवैध मदिरा संग्रहण के संभावित ठिकानों एवं वाहनों की जांच किया जावें एवं दोषियों के विरूद्ध अपराध कायम किए जाने के निर्देश दिए है।
खबरे छत्तीसगढ़
न्यू पुलिस काॅलोनी में गणपत्ति बप्पा मोरिया, अगले बरस जू जल्दी के नारे के साथ भगवान गणेश का किया गया विसर्जन

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे) : जिला मुख्यालय स्थित न्यू पुलिस कालोनी में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनों तक विधिवत पूजा अर्चना व पुलिस परिवार द्वारा भजन किर्तन कर अपने जीवन को कृतार्थ करने संदेश देते हुए गुरूवार को अनंत चतुर्दशी पर हवन पुजन कर भंडारा का आयोजन किया गया वही बाजे गाजे के साथ उत्साहित नाचते गाते भगवान श्री गणेश का गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए विसर्जन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चो एवं महिलाओं ने भी शामिल होकर भगवान श्री गणेश के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
-
क्राइम6 days ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ईसाई आदिवासी महासभा ने पत्थलगांव जिला बनाने को लेकर शहर में निकाली विशाल रैली,सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
प्रत्येक लोकसभा से 2 महिलाओं को टिकट दे सकती है कांग्रेस
-
खबरे छत्तीसगढ़24 hours ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे विश्राम गृह छुरा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
परिवर्तन यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री से सुजल कोठारी ने मुलाकात कर किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि