Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*ड्यूटी में तैनात महिला सिपाही की पिस्टल से चली गोली*

Published

on

SHARE THIS

नवादा पटना ।नवादा में गोली लगने से एक महिला सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जख्मी महिला सिपाही का नाम प्रियंका कुमारी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की नवादा व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर दो पर उसके पैर में अपने ही पिस्टल से गोली लग गयी ।इस घटना के बाद प्रियंका को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति नाजुक बनी है. उधर टाउन थाना प्रभारी ने कहा की इस मामले की जांच की जाएगी की पिस्टल उसके कमर में लगी थी.  इसके बावजूद गोली कैसे चल गयी. डीएसपी इसकी जांच करने कोर्ट परिसर पहुँच गए है ।बता दें की प्रियंका शिवहर की रहनेवाली है. जिसकी ड्यूटी नवादा व्यवहार न्यायालय के गेट नंबर दो पर लगायी गयी थी. इसी दौरान उसके कमर में रखी पिस्टल से गोली चल गयी।

birthday_001
birhday

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा सीमावर्ती राज्य उड़ीसा से शराब परिवहन करते तस्कर टोयेटा कार सहित गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

birthday_001
birhday

न्यूज़ कोंडागांव यादो देवांगन,  कोण्डागांव:-  जिला कोण्डागांव में तत्कालिन प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रूपेश कुमार (रा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना अनंतपुर क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर पर लगातार कार्यवाही की जा रही थी। दिनांक 15.09.2024 को थाना अनंतपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा राज्य से अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए वाहन टोयेटा कार से एक व्यक्ति आ रहा है कि सूचना पर ग्राम बीजापुर चेक पोस्ट नाका पर घेराबंदी कर उड़ीसा के तरफ से आ रही टोयेटा रूमीयन सफेद कलर का कार क्रमांक CG 27P 9306 को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की और पीछे सीट में 14 पेटी हंटर बियर शराब अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 24-24 नग प्रत्येक नग 500 एमएल किमती 40,320 रूपये, 02 पेटी नम्बर-01 अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी में 48-48 नग प्रत्येक नग 180 एमएल किमती 17,280 रूपये, कुल 16 पेटी में जुमला 185.280 लीटर सीलबंद हालात में भरी हुई मिली। अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 57,600 रूपये को जप्त कर आरोपी संजीत मंडल पिता स्व. रामलाल मंडल उम्र 34 वर्ष साकिन उमरगांव “ब” थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से थाना अनंतपुर में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि. डोमन दीवान, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्र.आर. नेमीचंद भण्डारी, भावेश मण्डावी, भूपेन्द्र मरकाम, रमेश मरकाम, आरक्षक. रामजी वट्टी, लक्ष्मी प्रसाद बघेल, मनराज वट्टी, सोपसिंह मरकाम, व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

वंदे मेट्रो सर्विस आज से दौड़ेगी पटरी पर, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Published

on

SHARE THIS

रायपुर /दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार यानी आज देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ ट्रेन के साथ-साथ कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में गांधीनगर में ‘री-इन्वेस्ट 2024′ की शुरुआत और अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है. वंदे मेट्रो को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि ये 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकें. लेकिन इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी. वंदे मेट्रो की सेवा उनके बहुत काम आएगी, जो गांव और छोटे कस्बों से बड़े शहरों में नौकरियां करने रोजाना आते-जाते हैं. ट्रेन में लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसे आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है.

birthday_001
birhday

देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का न्यूनतम किराया 30 रुपया जीएसटी सहित होगा. सीज़न टिकट साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक सीज़न टिकटों का किराया तालिका के अनुसार वंदे मेट्रो की एकल यात्रा के लिए क्रमशः ₹7, ₹15 और ₹20 के बराबर लिया जाएगा. वंदे भारत ट्रेनों का कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम समेत विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एमसीबी प्रेस क्लब के सामान्य सभा की बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर हुई चर्चा

Published

on

SHARE THIS

कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ, पेश किया गया आय-व्यय का लेखा-जोखा

birthday_001
birhday

मनेन्द्रगढ़ : रविवार को पत्रकार भवन में स्थित कार्यालय का पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया साथ ही एमसीबी प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें प्रथम दौर में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा शामिल हुए।
क्लब के संरक्षक पत्रकार राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम संयोजक सतीश गुप्ता ने क्लब के अब तक के गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताया। तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने क्लब के पत्रकार साथियों के जो बच्चे निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनकी फीस में रियायत हेतु कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को लेकर क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि एमसीबी प्रेस क्लब की प्रतिमाह एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला स्तर के एक अधिकारी को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आमंत्रित कर शासन की योजनाओं एवं गतिवधियों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि माह जनवरी 2025 में क्लब की नई सदस्यता आरंभ की जाएगी जिसमें चिन्हित निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाएगी। क्लब के साथियों की सहमति के आधार पत्रकार भवन में पत्रकार एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही पत्रकार हित और जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

क्लब के महासचिव सरवर अली ने आकस्मिक सहायता राशि के संबंध में अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से सहयोग राशि जमा करने के लिए अपील की, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रकार साथी की सहायता की जा सके। इसके बाद बैठक में क्लब के द्वारा अभी तक जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उनमें से कुछ कार्यक्रमों को छोड़कर शेष में जिन पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति नाममात्र की रही, उनकी निष्क्रियता पर चर्चा की गई। संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह रैना ने ऐसे सदस्यों और पदाधिकारियों को हटाकर अन्य सदस्यों को पदाधिकारी बनाए जाने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने क्लब में फिलहाल नए सदस्य नहीं बढ़ाए जाने के लिए कहा। सदस्य विनीत जायसवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कॉलरशिप योजना शुरू हुई है जिसका लाभ पत्रकारों के बच्चों को दिलाए जाने हेतु क्लब की ओर से पहल किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी। सदस्य तौसिफ रजा ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा अविनाश चंद्र ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जिले के पत्रकारों कों सम्मानित किए जाने का सुझाव दिया। सदस्य शिव शंभू ने दिवंगत पत्रकारों के वारिसों को जनसंपर्क से सहायता राशि दिलाए जाने के लिए कहा। सचिव भीमसेन गुप्ता ने विवादित पत्रकारों को क्लब में शामिल नहीं किए जाने पर जोर दिया।

सिकंदर खान,शुद्धूलाल वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, एबी सिद्दीकी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, वरूण चक्रवर्ती सहित अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने क्लब के आय-व्यय का संपूर्ण ब्यौरा पेश किया। बैठक की अगली कड़ी में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एमसीबी प्रेस क्लब से मुखातिब होते हुए जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया साथ ही जिले भर से आए पत्रकारों के विचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को भी सुना। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ हजार शासकीय और निजी विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों का निरीक्षण करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिलती है उसके आधार पर जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाती रही है। उन्होंने जिले भर में शिक्षा विभाग की चल रही गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से एक ही दुकान से स्कूल ड्रेस और किताब मिलने को लेकर हुए सवालों को लेकर कहा कि उनके पास शिकायत आई है, आने वाले सत्र से कम से कम 3 दुकानों में स्कूल ड्रेस और किताबें मिलेंगी। निजी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पत्रकारों के बच्चों को फीस में रियायत दिलाए जाने के संबंध में डीईओ ने सूची बनाकर देने के लिए कहा, जिससे स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रियायत दिलाई जा सके। बैठक के अंत में क्लब के सह सचिव निलेश प्रताप सिंह के पिता एवं संयुक्त सचिव नशरीन अशरफी की छोटी बहन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता, राजीव वर्मा, सचिव गुरदीप अरोरा, उपाध्यक्ष नियाज अली, सह सचिव निलेश प्रताप सिंह, संगठन सचिव धीरज मौर्य, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी, श्रीराम बरनवाल सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

राम मंदिर परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति के साथ ट्रस्ट की शर्तों का करना होगा पालन

मनेन्द्रगढ़। श्री राम मंदिर परिसर में किसी संस्था के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजन हेतु एसडीएम एवं थाना प्रभारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ट्रस्ट की अनुमति प्राप्त करना होगा साथ ही ट्रस्ट की शर्तों का भी पालन करना होगा।उक्त बातें श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के सचिव रघुनाथ पोद्दार रविवार को मनेंद्रगढ़ में श्रीराम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। मंदिर परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए ट्रस्ट की शर्तों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को छग राज्य विद्युत मंडल से अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त करना होगा। मंदिर बंद होने के उपरांत परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार वर्जित होगा। आयोजक के द्वारा अग्निशमन यंत्र की समुचित व्यवस्था करनी होगी साथ ही ट्रस्ट द्वारा लगाई गई अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा। आगे उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्य रूप से अगले माह पदाधिकारियों के कार्यकाल समाप्ति के बाद 6 अक्टूबर को चुनाव कराया जाएगा जिसके निर्वाचन अधिकारी किशन लाल अग्रवाल होंगे। श्रीराम मंदिर में मंदिर की सेवा के लिये 2 सहायक पुजारियों की नियुक्ति की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि वर्ष भर में जितने भी हिंदू धर्म के त्यौहार मनाए जाते हैं, वे सभी त्यौहार श्रीराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित किए जाएंगे। सचिव पोद्दार ने आगे बताया कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के पास लगभग 18 हजार वर्गफुट भूमि है। कमेटी द्वारा एक मास्टर प्लान बनाया गया है, जिसके तहत मंदिर में भविष्य में एक-एक चीज का निश्चित स्थान पर निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर व्यवस्थित होने के साथ सुंदर दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के विस्तार को लेकर निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट में नए सदस्यों को हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को जोड़ा जाएगा। सदस्यों की कार्यशैली को देखकर आगे ट्रस्टी के रूप में शामिल किया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान श्री राम मंदिर एवं गांधी पार्क ट्रस्ट के अध्यक्ष किशन लाल अग्रवाल, व्यवस्थापक विजय केशरवानी, ट्रस्टी रमेश सिंह, नारायण दास रोचलानी, शिव गुप्ता, विजय नारायण जायसवाल, जवाहर जैन, मधु पोद्दार, अरविंद सर्राफ एवं रूपेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending