खबरे छत्तीसगढ़
*दंतेवाड़ा -बचेली मार्ग में अव्यवस्थित पार्किंग खतरे को दे रहा न्योता , पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक बेतरतीब खड़ी करते है वाहन , नगर प्रशासन मूक दर्शक*
एस एच अजहर संवाददाता दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा -बचेली में इन दिनों अव्यवस्थित पार्किंग खतरे को न्योता दे रही है ।पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से और वाहन चालकों के द्वारा जहां तहां वाहन खड़ी कर देने से आए दिन कई हादसे होते रहते हैं पर किसी को इसकी कोई फिक्र नहीं है आखिर ऐसी कौन सी व्यवस्था लागू किया जाए जिससे जनता सुरक्षित रहे । पर लगता है नगर प्रशासन आंख बंद करके बैठा है ,जबकि यह नगर प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पार्किंग व्यवस्था के लिए सही जगह मुहैया कराए बता दें कि कई बार दिल दहला देने वाली ऐसी कई गंभीर दुर्घटना हो चुकी है।जिसे याद करने से ही दिल घबरा जाता है ।सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ी है । लेकिन अब तक इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है वहीं किरंदुल में भी ऐसा ही नजारा है एक तो सालों से लंबित गौरव पथ निर्माण आज तक आधे -अधूरे हैं , जगह-जगह कई गड्ढे हैं एक्साइड गिट्टी डाल दी गई है तो वहीं दूसरे साइड गिट्टी रोड पर फैल चुकी है जिस वजह से आए दिन लोग स्लिप होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे है अब तक कई घायल हो चुके और कई लोगों की जान भी जा चुकी है बता दें इस समस्या को लेकर नगरी निकाय चुनाव के पूर्व कई नेता हस्ताक्षर अभियान चला चुके हैं और बड़े-बड़े वादे भी कर चुके हैं कि अगर यह मुख्य सड़क नहीं बनी तो आगे और उग्र आंदोलन करेंगे पर चुनाव संपन्न होते ही रात गई बात गई की कहावत की तरह चुनावी मौसम समाप्त होते धूमिल हो गई। और किए गये चुनावी वादों की ओर कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहा हैं। बता दें कि इस मुख्य सड़क से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुबह जब छात्र छात्राओं को लेकर अभिभावक विद्यालय छोड़ने जाते हैं उस वक्त बसों का आना-जाना व ट्रक का आना जाना लगा रहता है।
खबरे छत्तीसगढ़
पोषण माह समापन कार्यक्रम में शामिल हुये लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : ब्लाक क्षेत्र के सेक्टर ग्राम बेलदगी के आश्रित बियाधा (शिकारीपारा) मे पोषण माह समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने शामिल होकर जन समुदाय को संबोधित करते हुए कुपोषण की समस्या और उसके प्रबंधन के विषय में बारिकी से चर्चा करते हुए सरगुजा संभाग में विगत कई दशकों से हो रहे प्रयासों के बारे में बात की
और वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए जनसमुदाय को लाभ लेने प्रेरित किया।
जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह ने भी अपने उद्बोधन में पोषण माह एवं विशेष रूप से स्वच्छता और पोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार के आवश्यक जानकारियां लोगों को दी।
साथ ही महिला बाल विकास विभाग से संबंधित महती योजनाओं से लाभ प्राप्त करने सलाह दिये।
शासन के महती योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए विभागीय विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिये
इसी कड़ी में महिला बाल विकास विभाग के
जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी पोषण माह समापन के अवसर पर उतम स्वास्थ्य के लिए विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं एवं पौष्टिक आहार , स्वच्छता तथा पोषण माह और उसके महत्व के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी ।
आयोजित कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी जे आर प्रधान परियोजना अधिकारी लखनपुर असीम शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू एवं परियोजना कार्यालय के सेक्टर सुपरवाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिला बच्चे अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आठ गर्भवती महिलाओं के गोद भराई की रस्म अदा गई।
तीन से छह माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया ।पोषण मेला लगाया जाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों को पकवान के रूप में बनाया गया तथा उनके पौष्टिकता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही हरे साग सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। माननीय विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य ने कुपोषण दूर करने के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में शामिल जनसमुदाय को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई।
खबरे छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया
एम सी बी चिरमिरी :राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर पालिका निगम चिरमिरी द्वारा स्वच्छता ही सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत स्वच्छ विद्यालय के रूप में नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंदर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी को चयनित कर 2 अक्टूबर को नगर पालिक निगम के सभा हॉल में विद्यालय को सम्मानित किया गया ।उक्त सम्मान नगर पालिक निगम चिरमिरी के आयुक्त ने संस्था के प्राचार्य डॉ.डी.के उपाध्याय को प्रदाय किया। नगर पालिका निगम चिरमिरी ने अपने स्तर से विद्यालयों का मूल्यांकन करके यह पुरस्कार दिया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी जिला एम.सी.बी ने संस्था को बधाई दिया।
खबरे छत्तीसगढ़
धूमधाम से मनाया गया अग्रसेन जयंती
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा : प्रत्येक वर्ष की भांति नगर लखनपुर में अग्रवाल समाज द्वारा 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को भगवान अग्रसेन जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी करते भगवान अग्रसेन जी का शोभा यात्रा निकाल नगर भ्रमण किये। शोभा यात्रा अग्रसेन चौक से शुरू हो कर अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग से दैनिक गुदड़ी बाजार होते हुए पुनः अग्रसेन चौक में पहुंच कर सम्पन्न हुई । शोभा यात्रा में अग्रवाल समाज के जाने-माने तमाम लोग शामिल रहे।
महिला बच्चों की भी भीड़ देखी गई। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित कराये गये । नगर लखनपुर में अग्रसेन जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । नगर में शारदीय नवरात्रि एवं अग्रसेन जयंती दोनों धार्मिक आयोजनो से उल्लास उमंग का माहौल बना रहा।
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
श्रीमद्भागवत कथा के दौरान महिला श्रोताओं के गले से सोने के जेवरात पार मचा अफरातफरी
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की धरना रैली जशपुर में जैन सैलाभ…..
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अवैध उत्खनन कर ब्लास्टिंग…जल, जंगल व जमीन का हो रहा नुकसान…ठेकेदार द्वारा उस स्थान पर निवासरत कोरवा परिवार को हट जाने को किया जा रहा प्रताड़ित…कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन…
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कलयुगी बेटे ने मोबाइल रिचार्ज के लिए पिता को टांगी से काट डाला: पैसे मांगने पर नहीं मिला तो कर दी हत्या, गिरफ्तार
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
पद से निलंबित संकुल समन्वयक शिक्षक विनोद गुप्ता के मामले में आया एक नया मोड़
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
यदि समय पर सड़क नहीं बनी तो प्रदर्शन कारी ग्रामीणों के साथ मैं बैठूंगा :विधायक अग्रवाल
- खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
किरन्दुल से लौह अयस्क की अवैध रूप से परिवहन करते 04 व्यक्ति पकड़ाये
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सहायक ग्रेड-03 एवं स्टेनोग्राफर की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हेरा-फेरी करने के पांच आरोपी गिरफ्तार