Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।आज 24 जनवरी 2020 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण दाधापारा – रायपुर सेक्शन में किया। प्रति वर्ष महाप्रबंधको द्वारा मंडलों में वार्षिक निरीक्षण किए जाते हैं ,इस दौरान यात्री सुविधाओं संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चित के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों व्यापारिक, संगठनों से भी महाप्रबंधक मिलते हैं इसी कड़ी में आज महाप्रबंधक जी ने रायपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया । महाप्रबंधक ने रायपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत दाधापारा- बिल्हा रेलखंड के निरीक्षण की शुरुआत में फाटक क्रमाक 372 मोहभट्टा रेलवे फाटक का निरीक्षण किया गया जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की, शिवनाथ नदी पर बने रेल ब्रिज के निरीक्षण किये। इस दौरान महाप्रबंधक ने ब्रिज के रखरखाव के उपयोग में आने वाले संरक्षा उपकरणों एवं औजारों के भी निरीक्षण किये । निपनिया-भाटापारा के मध्य कर्व, माइनर ब्रिज एवं गैंग के निरीक्षण किये । इस दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैकमैन कर्मचारियों से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली । रेलवे कालोनी के निरीक्षण तथा नवीनीकृत आरपीएफ पोस्ट एवं बैरक व बाल उद्यान में ओपन जिम का रेलवे कर्मियों से शुभारंभ कराया । भाटापारा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर -1 ,रेलवे कॉलोनी , हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया । भाटापारा स्टेशन पर माननीय विधायक श्री शिवरतन शर्मा एवं स्थानीय गणमान्य लोगों व्यापारिक संगठनों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की । सिलयारी स्टेशन पर यांत्रिक विभाग, विद्युत विभाग ट्रेक्शन द्वारा लगाई गई मशीनरी एवं उपकरणों की प्रदर्शनी एवं सिलियारी यार्ड पॉइंट एंड क्रासिंग ,कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता शर्मा ने स्थानीय जनसमस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया ।

रायपुर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री सुनील सोनी माननीय विधायक विकास उपाध्याय ने यात्री सुविधाओ एवं जनसमस्याओ पर महाप्रबंधक से चर्चा की एवं मीडिया के सदस्यों ने महाप्रबंधक महोदय चर्चा महाप्रबंधक ने बताया कि संरक्षा -सुरक्षा, सुरक्षित परिचालन, मुख्य ध्येय है । प्रति वर्ष रेल मंडलो मे उनके सेक्शन का निरीक्षण किया जाता है, जिससे उस सेक्शन मे यात्री सुविधाओं ट्रैक का रखरखाव, ब्रिज इत्यादि का गहन निरीक्षण किया जाता है । महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि रायपुर मंडल बहुत उत्कृष्ट तरीके से यात्री सुविधाओं को विकसित करने एवं सुरक्षा, सर्तकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है। यात्री सुविधाओं का विकास एवं सुरक्षा, संरक्षा निर्माण परियोजनाओं के मुद्दे पर चर्चा की ।

निरीक्षण के दौरान रेल यूनियन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मिलकर अपनी समस्याएं एवं मांग का ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरे में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन एवं उप महाप्रबंधक (सामान्य) सांकेत रंजन उपस्थित रहें।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

जिले में शिक्षक एवं सहायक शिक्षक ई एवं टी संवर्ग भर्ती परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा 10 जून 2023: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (ई एवं टी) संवर्ग भर्ती परीक्षा आज शनिवार 10 जून 2023 को जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुई | ज्ञात हों की इसके लिए जिले में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | प्रथम पाली में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः15 तक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) हेतु जिले में 3345 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 2692 उपस्थित एवं 653 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए | इसी प्रकार द्वितीय पाली में अपरान्ह 2.00 बजे से 05ः15 तक सहायक शिक्षक (ई. एवं टी. संवर्ग) के लिए 3926 विद्यार्थियों नें आवेदन किया था जिसमे 3218 उपस्थित एवं 708 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए |

SHARE THIS
Continue Reading

Trending