खबरे छत्तीसगढ़
*दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन अनिवार्य*

एस एच अजहर दंतेवाड़ा , 25 मार्च 2020/ दुकानों से सामग्री खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के नियम का पालन जरूरी किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रभावी उपाय के अंतर्गत कतार में लगाकर ग्राहकों को सामग्री देना होगा। कतार में खड़े दो लोगों के बीच कम से कम 1 मीटर की सुरक्षित दूरी रखना होगा। दूरी के नियम का पालन नहीं किये जाने पर दुकानदारों को सामग्री बेचने से रोक दिया जायेगा। संयुक्त कलेक्टर श्री अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र की सभी दुकानों को दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करना होगा। सब्ज़ी, किराना, मेडिकल सहित दुकान खोलने की छूट दिए गए सभी दुकानों पर समान रूप से यह नियम लागू होगा।
ऐसा किये जाने का वाज़िब कारण भी है। कोरोना संक्रमण का सबसे प्रमुख कारण पड़ोस स्थित व्यक्ति के खांसी-छीक से है। एक बार की खांसी-छींक से हज़ारों की संख्या में वायरस की बौछार बाहर आती है, जो कि कई लोगों को चपेट में लेने के लिए पर्याप्त होती है। इसलिए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी रखने पर जोर दिया जा रहा है। खोलने की छूट प्राप्त हर दुकानदार की यह जवाबदारी है कि वह अपने दुकान के सामने सवेरे चूने से एक-एक मीटर दूरी पर मार्किंग करे और उस पर ग्राहक को खड़े होकर अपनी बारी का इंतज़ार करने का आग्रह करें। एक समय में एक ही ग्राहक को सामान देना है। उसका हिसाब चुकता होने के बाद ही दूसरे, तीसरे, चौथे ग्राहक को सामग्री देनी है। हाथ-धुलाई अथवा सैनिटाइजर की व्यवस्था भी यथासम्भव दुकान में किया जाना चाहिये। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने महामारी अधिनियम के अंतर्गत अति आवश्यक दुकानों को छोड़ कर तमाम दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। छूट वाले दुकानों को भी सवेरे 9 से शाम 4 बजे तक खोलना है।
खबरे छत्तीसगढ़
भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

रायपुर: भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.
पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.
मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.
उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.
खबरे छत्तीसगढ़
रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

रायपुर : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.
सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
खबरे छत्तीसगढ़
सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

रायपुर : छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।
- राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
- मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
- छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
कौन हैं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, अमित शाह के हैं बेहद खास, छत्तीसगढ़ के हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री!
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
जीत के बाद घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर रमन सिंह बोले
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
देश-विदेश5 days ago
चुनावों के परिणाम पर स्मृति ईरानी ने दिया ऐसा बयान, विरोधियों को लगेगी तीखी मिर्ची
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
अभनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित विधायक श्री इन्द्र कुमार साहू अपने कार्यकर्ता से मिलने अस्पताल पहुंचे जाना कुशलक्षेम
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सोठ गांव के सरपंच ने मुंडवाई अपनी मूंछ कहा था इन्द्र कुमार साहू 26000 वोट से जीतेंगे लेकिन करीब साढ़े 15000 वोट से जीता चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे