देश-विदेश
*दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, बस यह वीडियो देख लें एक बार*..
नई दिल्ली। किसी का एक हाथ नहीं, किसी का एक पैर, आंख या कोई अन्य अंग नहीं होता, लेकिन इतना होने के बाद कुछ लोग थककर बैठ जाते हैं। निराशा के गहराइयों में उतर जाते हैं, लेकिन इस व्यक्ति को देखने के बाद तो आप अपनी तमाम निराशाओं को भूलकर मानने लगेंगे कि जब यह व्यक्ति कर सकता है तो फिर हमारे तो पूरे अंग सलामत हैं।
दरसअल, ट्विटर पर महिन्द्र ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिन्द्रा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाया गया है, जिसके घुटनों से ऊपर के दोनों पैर नहीं हैं। अपनी छाती पर राष्ट्रध्वज तिरंगे (बनियान की तरह) को सजाए यह व्यक्ति दोनों हाथों के बल पर एक पोल पर अपने पूरे शरीर का बैलेंस बनाए हुए है। संभवत: दो पैर वाला व्यक्ति भी ऐसा आसानी से नहीं कर पाएगा।
यह वीडियो किसी ने 26 जनवरी के मौके पर पोस्ट किया है। महिन्द्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कल (25 जनवरी) इसे पोस्ट किया होगा, लेकिन मैंने इसे आज सुबह ही देखा है। उन्होंने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद हम खुद को दोष देना बंद कर देंगे। यह वीडियो हमें प्रेरित करता है कि हम कुछ करने में सक्षम हैं।
इस वीडियो पर रिट्वीट करते हुए किशोर कुमार किराडू ने लिखा- कुछ कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान के सम्मान का है। वार नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- यह वीडियो क्लिक हमें जीवन का बहुत बढ़ा पाठ बढ़ाती है। वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद।
Would have posted this yesterday but I received it only this morning. However it’s never too late to see something that inspires us; something that makes us stop feeling sorry for ourselves; something that reminds us that having a larger cause enables us to do great things… pic.twitter.com/HrU4FGA5ZV
— anand mahindra (@anandmahindra) January 27, 2020
राजीव आजाद ने लिखा- सर, आपने मेरा दिन बना दिया। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। शिकायत करना बंद करो, आप जो भी करते हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें। कर्मयोगी ने लिखा- यदि इस व्यक्ति के पास कोई नाम नहीं है तो इसे काम दिलवाने में मदद करनी चाहिए।
देश-विदेश
फेमस एक्ट्रेस अपने पति के साथ गिरफ्तार, 2000 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला
असम एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गिरफ्तारी की ये कार्रवाई ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले तके मामले में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ये घोटाला 2000 करोड़ रुपये का है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया गया
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि असम एसटीएफ ऑनलाइन शेयर कारोबार घोटाले में वांछित असमिया अभिनेत्री, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुमी बोरा और उनके पति तार्किक बोरा को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने दोनों को डिब्रूगढ़ में हिरासत में लिया है।
लुकआउट नोटिस जारी किया गया था
इस पूरे घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी 22 वर्षीय विशाल फुकन की गिरफ्तारी के बाद सुमी बोरा और उनके पति व चार अन्य लोगों को नोटिस जारी किया गया था। हालांकि, वे पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद इन सभी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। हाल ही में अभिनेत्री सुमी बोरा ने कुछ लोकल टीवी चैनलों को एक वीडियो संदेश भेजते हुए दावा किया था कि वह सरेंडर कर देंगी और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगी।
निवेशकों को धोखा दिया गया
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के मालिक फुकन ने कथित रूप से निवेशकों को धोखा दिया था। फुकन को पिछले सप्ताह उसके मैनेजर के साथ डिब्रूगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने संभाला और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।
पुलिस ने क्या बताया?
असम के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने दोनों पति-पत्नी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनका खेल खत्म हुआ। टीम एसटीएफ को बधाई। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था। हालांकि, डीजीपी ने दोनों के नाम का जिक्र नहीं किया है।
देश-विदेश
जम्मू-कश्मीर को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम! चुनावों से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर के जंगल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। आतंकियों ने ये हथियार और गोला-बारूद 10 फीट की गहराई में छिपाया था। बताया जा रहा है कि स्पेशल इलेक्शन ऑब्जर्वर और इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा इसकी जानकारी दिए जाने के बाद भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। माना जा रहा है कि इन हथियारों को आतंकियों के आकाओं ने छिपाया था ताकि जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को पाकिस्तान के इशारे पर बाधित किया जा सके और आतंकियों की मदद से इलाके में डर फैलाया जा सके।
‘सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि’
श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जारी पोस्ट में कहा कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इसने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई, जिसमें एके 47 के कारतूस, हथगोले, IED बनाने में इस्तेमाल सामग्री और अन्य सामान शामिल है। सेना ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा स्थिति और आगामी घटनाओं को देखते हुए यह बरामदगी महत्वपूर्ण है और यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
बुधवार को मिली थी 2 आतंकियों की लाश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में हुई एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि घटनास्थल से 2 आतंकवादियों के शव बरामद किए गए गए हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान के हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही, घटनास्थल से एक एम-4 कार्बाइन, एक एके राइफल, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद तथा खाद्य सामग्री बरामद की गई है। घने जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ यह पहला सफल अभियान है, जहां पिछले 6 महीनों में 6 से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं। गत 28 अप्रैल को मुठभेड़ में एक ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को एक CRPF इंस्पेक्टर की जान चली गई थी।
देश-विदेश
10 महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोंच कर मार डाला,भीख मांगने गई थी मां…
तेलंगाना के निजामाबाद जिले से कुत्तों के आतंक की एक नई घटना सामने आई. यहां के बोदान इलाके में पेड़ के नीचे सो रहे एक 10 महीने के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला. घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इससे पहले भी इस इलाके में कुत्तों के आतंक की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बोदान इलाके में कुत्तों के एक झुंड ने एक 10 महीने के बच्चे को बेरहमी से मार डाला. बच्चा पेड़ के नीचे सो रहा था. उसी दौरान कुत्ते उस उठाकर ले गए. बाद में बच्चे का शव टुकड़ों में मिला. आर्थिक परेशानियों के कारण बच्चे की मां भीख मांगकर अपना गुजारा किया करती थी. उसके पास अपना घर भी नहीं था. जिस कारण से वह खुले आसमान के नीचे ही सोया करती थी.
पेड़ के नीचे से उठा ले गए कुत्ते
सोमवार को मां बच्चे को सोते हुए नए बस स्टैंड इलाके में एक पेड़ के नीचे छोड़कर भीख मांगने के चली गई थी. कुछ देर बाद जब मां दोबारा पेड़ के पास पहुंची तो उसने देखा कि पेड़ के नीचे बच्चा नहीं है, जिसके बाद मां ने आसपास बच्चे को ढूंढा, लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. महिला ने बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी
इलाके में फैला हुआ कुत्तों का आतंक
एक महीने पहले बोधन थट्टीकोट इलाके में कुत्तों ने एक बच्चे के मुंह पर काट लिया था, जिसके बाद से पूरे इलाके में कुत्तों के हमले से दहशत बनी हुई है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सिटी सीआई वेंकटनारायण खुद बच्चे के गायब होने के मामले में जांच के लिए उतरे. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे की गायब होने की जांच की तो पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार को कुत्ते ने एक बच्चे को काटा है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी.
घटनास्थल के पास से मिले मांस के लोथड़े
पुलिस को घटनास्थल के पास ही मांस के लोथड़े नजर आए, जिनकी पहचान बाद में बच्चे के शव के टुकड़ों के रूप में हुई, जिसके बाद शव के टुकड़ों को जांच के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया. वहीं अब 10 महीने के बच्चे को नोंच-नोंच कर मार देने की घटना के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग