खबरे छत्तीसगढ़
*दुर्गम पहाड़ी को काटकर बनाया जा रहा सड़क , 50 हजार ग्रामीण सीधे जुडे़गे एनएच से*

रायपुर । प्रदेशवासियों को सुगम आवागमन के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री साहू ने प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों, भवनों एवं पुल-पुलियों की समीक्षा कर निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जिला कलेक्टरों के निर्देशानुसार विभिन्न निर्माण विभागों के समन्वित प्रयासांे से पहुंच विहीन, दुगर्म एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में कोण्डागांव जिले में पहाड़ों को काटकर सड़क बनाने का भागीरथ प्रयास किया गया है। इस जिले के दुगर्म क्षेत्र में 10 करोड़ रूपए से अधिक की लागत की 142 किलोमीटर सड़क बनने से लगभग 50 हजार ग्रामीण सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ जायेंगे। इससे नवागांव, नहाकानार, आदनार, चेमा, बयानार, टेमरगांव, चमई, मोडिगा, भोगापाल, पावड़ा, बढगई, धनोरा, फुन्डेर, बेडमामारी, कुएमारी, रावबेड़ा, होनहेड, खालेमुरवेंड सहित अन्य गांव को इसका लाभ मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले में लोकनिर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, डी.एम.एफ. एवं मनरेगा के समन्वित प्रयासों से केशकाल और कोण्डागांव विकासखण्ड के पहुंच विहीन गांवों को जोड़ने के लिए पहाड़ों को काटकर सड़क बनाई जा रही है। लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। यह सड़क आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़ने वाले केशकाल बाई पास के विकल्प के रूप के काम आएगा।
खबरे छत्तीसगढ़
फोरलेन का काम अत्यंत धीमी गति से,रोड किनारे के रहवासियों और व्यवसायियों में जमकर नाराजगी

तीन किलोमीटर का यह काम 21 जून 2022 से शुरू हुआ जो 11 महीने में पचास फीसदी भी नही हुआ,बारिश काल सामने,लोग चिंतित
कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा-राजिम: कुर्रा से राजिम के पंडित जवाहरलाल नेहरू पुल तक बन रहे फोरलेन सड़क का काम जिस ठेकेदार ने लिया हैं वह अपने मनमर्जी से कर रहा हैं। यह काम बहुत ही धीमी गति से कम संसाधन,कम मजदूर लगाकर घटिया मटेरियल से हो रहा हैं। जबकि जिस दिन 21 जून 2022 को विधायक धनेंद्र साहू ने एक गरिमामय समारोह के बीच शिलान्यास करते हुए लोक निर्माण विभाग के अफसरो व ठेकेदार जो कि इस कार्यक्रम में मौजूद थे अपने उदबोधन के दौरान साफ-साफ कहा था कि ये काम बहुत मुश्किल से स्वीकृत हुआ हैं। इस काम को बहुत ही प्राथमिकता में रखकर जून 2023 तक हर हाल में पूरे गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देश दिया था। इस निर्देश पर संबंधित ठेकेदार और विभाग के उच्चाधिकारियों ने हां में हां मिलाई थी। कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिको ने प्रसन्नता जाहिर किया था पर दुख की बात यह हैं कि इस काम को लिए ठेकेदार बहुत ही लापरवाही बरत रहा हैं अफसरो को कोई नियंत्रण नही हैं। नहीं तो क्या मजाल हैं कि बाहर का ठेकेदार यहां काम को लेकर इस तरह से रवैया अपनाता। बता दें कि पिछले साल भर से पूरे शहर के नागरिक और रोड किनारे के दोनो साइड के दुकानदार काफी परेशानी झेल रहे हैं। इनके व्यापार-व्यवसाय का भट्ठा बैठ गया हैं। रोज खाने और रोज कमाने वाले छोटे-छोटे गुमटी और भजिया-बड़ा मूंगफली के ठेले लगाने वालो की रोजी-रोटी समाप्त हो गई हैं। काफी धीमी गति से हो रहे चौड़ीकरण के कारण जगह-जगह गिट्टी,मुरूम और अन्य दिगर सामग्रियों का अंबार सड़क के ऊपर ही लगा हुआ हैं। यात्री गाड़ियों के अलावा दिनभर चलने वाली ट्रको के बीच साइड लेने और देने को लेकर रोज बहस और झगड़ा हो रहे हैं। इनके खोदे गए गढ्ढे में दुपहिया सवार गिरकर रोज चोटिल हो रहे हैं। रोड में पड़े गिट्टियों के कारण गाड़ियो के टायर ट्युब का सत्यानाश हो रहा हैं। स्थानीय जन प्रतिनिधियो और नागरिको तथा इस फोरलेन के आजू-बाजू दुकानदारो,व्यवसायियों,रहवासियों का कोई परवाह नही कर रहा हैं। इनके काम करने का ढंग किसी को कुछ समझ नही आ रहा हैं। तीन किमी के इस काम में वह कहीं गढ्ढा करके छोड़ दिया हैं तो कहीं सड़क में गिट्टी डालकर आगे का काम पकड़ लिया हैं। मतलब तीन किमी के हिस्से को इन्होने बेहाल करके रख दिया हैं। इसे कोई बोलने वाला नही हैं। परंतु संबंधित दुकानदारो,व्यवसायियों और नागरिको का दिमाग अब खराब होते जा रहा हैं। बस स्टेण्ड जैसे संवेदनशील अतिआवश्यक प्वाइंट को छोड़कर इसके दो सौ मीटर आगे और दो सौ मीटर पीछे काम कर रहा हैं। बस स्टेण्ड एरिया में एक तरफ का काम तो शुरू भी नही किया हैं और एक तरफ जहां काम शुरू भी किया वहां थोड़ा बहुत मुरूम डालकर छोड़ दिया हैं। न जाने इस प्वाइंट पर कब काम शुरू करेंगे? गढ्ढा कब खोदेंगे? गिट्टी कब भरेंगे? समतल कब करेंगे? फिर डामरीकरण कब करेंगे? यह किसी को नही पता? जबकि इस काम को जून के पहले करके देना हैं। गर्मी पूरा खतम हो गया। मई का अंतिम चल रहा हैं। जून लगने वाला हैं और काम शुरू नही हुआ हैं। बारिश काल करीब हैं।
29 करोड़ रूपए के भारी भरकम राशि से बनने वाले रोड चौड़ीकरण के काम में न तो क्वालिटी हैं और न ही इसे गंभीरता से की जा रही हैं। हर तरफ इनके द्वारा खोदे गए गढ्ढे जानलेवा भी बनते जा रहा हैं। पिछले दिनो इनके जेसीबी से एक व्यक्ति घायल हुआ,उनके हड्डी भी फेक्चर हुए। पुलिस कार्रवाई में जेसीबी को अंतत: पंद्रह दिनो तक थाने में खड़ा होना पड़ा था। बताते हैं ये ठेकेदार काफी लापरवाह हैं। काम तो ले लेता हैं मगर ध्यान नही देता। पिछले ग्यारह महीने में शहर के लोग इस ठेकेदार का शकल नही देखे हैं। केवल नौसीखिए और नासमझ स्टाफ और वो भी बहुत कम की संख्या में हैं जिन्हें इस काम की जवाबदारी दे दी गई हैं। ठेकेदार के स्टाफ इतने गैरजिम्मेदार हैं कि किस प्वाइंट को जल्दी करना हैं इन्हें वो भी समझ नही हैं। वहीं विभागीय छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक असहाय नजर आ रहे हैं। अधिकारियों का नियंत्रण भी ठेकेदार के ऊपर नही हैं वर्ना क्या मजाल हैं कि कोई ठेकेदार इतने भारी भरकम राशि का ठेके लेने के बाद गायब हो जाए। शहर में लगातार ट्रेफिक का दबाव बढ़ता चला जा रहा हैं। बढ़ते ट्रेफिक के हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने शासन स्तर में पहल किया और 29 करोड़ रूपए स्वीकृत कराके इस काम को बहुत जल्द पूरा करने के लिए भूमिपूजन भी किया था। बता दें कि कुर्रा से लेकर राजिम पुल तक गाड़ियों का दबाव और बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं। कहना न होगा कि विभागीय उच्चाधिकारी यहां जब तक खड़े रहकर ठेकेदार को काम में टाइट नही करेंगे तब तक शायद ही यह काम आगे बढ़ पाएगा। वर्ना ग्यारह महीने पहले शुरूआत किए गए काम, आधा से ज्यादा पूरा हो जाता। इधर विधायक धनेंद्र साहू ने कछुआ चाल से हो रहे काम को देखकर गहरी नाराजगी जताई हैं। कहा हैं कि विभागीय अफसर साइट में खड़े होकर इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराए वर्ना कार्रवाई के लिए हम मजबूर हो जाएंगे। इनके ही स्टाफ द्वारा बताया गया हैं कि ठेकेदार के पास न तो पर्याप्त सामग्री हैं और न ही पर्याप्त मिस्त्री और मजदूर भी बहोत कम हैं। इनके मशीन,इंजन और जो आवश्यक मशीनरी सड़क बनाने के लिए लगता हैं वो भी नजर नही आता। एक तरह से इस शहर के लोगो के साथ ये ठेकेदार मजाक कर रहा हैं और इसी के साथ वो अपनी मनमर्जी चला रहा हैं। जबकि रोड बनने के बाद बीच सड़क से रोड डिवाइडर बनाया जाना हैं उसका भी अता-पता नही हैं। उल्लेखनीय हैं कि शहर की यह बहुत ही बहुप्रतिक्षित मांग थी जिसे विधायक धनेंद्र साहू ने अथक प्रयास कर पूरा किया।
इस संबंध में कार्यपालन अभियंता श्री चंदेल से बात की गई उन्होने कहा कि जिस प्वाइंट का काम अत्यंत आवश्यक हैं उसके लिए वे आज ही निर्देश जारी करेंगे। इंजीनियर को मौके में रहने के लिए बोलेंगे काम को प्राथमिकता में रखकर बारिश काल लगने के पहले इन्हें पूरा करना हैं।
खबरे छत्तीसगढ़
रियल चॉइस ज्वेलर्स से सोने का हार और लटकन चुराने वाली महिला और उसका पिता गिरफ्तार

आरोपियों से करीब ₹2,00,000 के सोने के आभूषण जप्त, कोतवाली पुलिस ने नकबजनी के दो मामलों में आरोपियों को भेजा रिमांड
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़ : कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के सामने रियल चॉइस ज्वेलर्स से 6 जून को सोने के दो लटकन की उठाईगिरी कर फरार हुई महिला और उसके पिता को चक्रधरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा करीब ढाई साल पहले भी इसी ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार की उठाईगिरी किए थे । कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरी गये करीब दो लाख रूपये के जेवरातों को आरोपियों से बरामद किया गया है । आरोपियों की शिनाख्तगी में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है ।
घटना को लेकर रियल चॉइस ज्वेलरी के संचालक अर्पित बंसल द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 6 जून की रात करीब 08.00 बजे उनकी दुकान में सोने का लॉकेट खरीदने आयी महिला, एक बच्चे और एक बुर्जुग व्यक्ति के साथ दुकान आई थी जो दुकान के स्टाफ को सोने के लॉकेट दिखाने कहते हुये, मौका देखकर दुकान से सोने के 02 कान के लटकन कीमती 50,000 रूपये का चोरी कर फरार हो गई है । घटना को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ ज्वेलरी दुकान पहुंचकर मामले की तस्दीकी किये और घटना समय के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तत्काल अपने मुखबिरों को संदिग्धों के संबंध में जानकारी देने सूचित कर पतासाजी में जुट गए । इसी बीच दुकान में आये संदिग्ध महिला और व्यक्ति को पंजरी प्लांट चक्रधरनगर में रहने वाली तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचन्द्र पटेल का होना पुख्ता हुआ । तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । ज्वेलरी संचालक अर्पित बंसल ने संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को पहचानना और करीब ढाई साल पहले 12 नवंबर 2020 को भी दुकान से सोने का हार चोरी करने में तनुजा पटेल और उसके पिता के होने का संदेह जताया । कोतवाली पुलिस द्वारा संदेहियों को दोनों चोरियों के बारे में हिकम्मत अमली से पूछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा दोनों अपराधों को कबूल किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर पूर्व में चोरी सोने का हार कीमती ₹130000 तथा 6 जून को चोरी किए गए सोने का लटकन कीमत ₹50000 *जुमला कीमती ₹180000* का *आरोपी (1) तनुजा पटेल पिता पूरनचंद्र पटेल उम्र 29 साल (2) पूरनचद्र पटेल पिता स्व. श्याम सुंदर पटेल उम्र 60 साल दोनों निवासी रोजगार कार्यालय के पास पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर* को नकबजनी के दो मामले- अपराध क्रमांक 915/2020 एवं 424/2023 में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
वरिष्ठ पुलि अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर माल मुल्ज्मि पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी की सक्रिय भूमिका रही है ।
खबरे छत्तीसगढ़
टॉपर्स की जॉय राइड : रायगढ़ की 6 टॉपर बेटियों ने हेलीकॉप्टर में भरी सफलता की उड़ान

अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़, 10 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 10 वीं और 12 वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में जॉयराइड कराने का अपना वादा पूरा किया। 2023 की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले 78 छात्र-छात्राओं को आज रायपुर में हेलीकॉप्टर राइड कराई गई। रायगढ़ जिले की 6 टॉपर बच्चियों ने भी इस मौके पर जॉयराइड का आनंद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का तोहफा दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और सफलता की नई ऊंचाईयां छूनी है।
रायगढ़ से कक्षा 12 वीं की स्टेट टॉपर कु.विधि भोसले के साथ मेरिट में 9 वें स्थान में आने वाली दीपिका पटेल और रानी महाना ने जॉयराइड का आनंद लिया। वहीं कक्षा दसवीं से चौथे स्थान पर रही अदिति भगत, 7 वें स्थान पर रही श्रद्धांशी अग्रवाल और 8 वें स्थान प्राप्त करने वाली खुशी पटेल ने हेलीकॉप्टर में उड़ान भरी। बच्चियों ने जॉयराइड को जिंदगी के यादगार लम्हों में से एक बताया और कहा कि यह अनुभव ताउम्र नही भूल सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को इतना खास सम्मान देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी टॉपर बच्चियों को पुन: उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अपने मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बच्चियों पालकों और शिक्षकों को भी विशेष रूप से बधाई दी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जीवन में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। ज्ञान और शिक्षा के बदौलत आदमी जीवन में सफलता के उन शिखर पर पहुंच सकता है जो कल्पना और शब्दों से परे हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिलते हैं। उन्होंने इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि ये टॉपर छात्राएं हमारे आस-पास से ही हैं। जिन्होंने अपने समर्पण और परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। अगर आप भी सच्ची लगन से मेहनत करेंगे तो आपको भी ऐसी ही उपलब्धियां जरूर मिलेंगी।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर