देश-विदेश
*धर्म’ भुलाकर जो लोग दंगों में एक दूसरे के लिए बन गए ‘फरिश्ते*
दिल्ली जिस वक्त दंगों की आग में झुलस रही थी, ठीक उसी वक्त कुछ ऐसे लोग भी थे जो एक दूसरे की जान बचाने के लिए फरिश्ते बन गए। हिंदू हो या मुस्लिम नफरत की इस आग के बीच सभी ने एक दूसरे की मदद कर सौहार्द का पैगाम दिया। जानते हैं ऐसी ही कुछ कहानियां।
अंतिम संस्कार में मुस्लिमों ने की मदद
अपने परिवार को पालने के लिए 20 साल के दिलबर कुछ ही महीने पहले उत्तराखंड से दिल्ली आए थे। लेकिन वे दिल्ली दंगों के शिकार हो गए। दंगाइयों ने दिलबर को बेरहमी से मारा और फिर जला दिया। दिलबर के शव को उत्तराखंड ले जाने के लिए परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे। उन्होंने अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करने का फैसला किया। उसके अंतिम संस्कार के लिए भी कई मुस्लिमों ने आर्थिक मदद दी।
मार्शल की सूझबूझ से बची 20 जान
खजूरी चौक से गुजर रही एक बस को दंगाइयों ने घेर लिया। करीब 100 से ज्यादा दंगाइयों ने बस को साइड में लगाने की बात की। वे बस में आग लगाने की तैयारी में थे। लेकिन मार्शल गुलशन कुमार दंगाइयों को बातों में उलझाते रहे और इसी दौरान बस ड्राइवर बस को धीमे धीमे आगे चलाता रहा। मार्शल ने दंगाइयों को कहा कि वे बस को साइड में लगाते हैं, यह कहकर वे एक यूटर्न तक पहुंच गए। वहां से इसके पहले कि दंगाई कुछ समझ पाते बस को यूटर्न करते ही तेज गति से भगा दी। और शास्त्री पार्क रेड लाइट ले आए।
और हीरो बन गए एसपी
यूपी पुलिस के एसपी नीरज जादौन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हिंसा के दौरान हीरो बनकर उभरे हैं। उन्होंने दंगे में कई परिवारों को बचाया। दंगे के वक्त 25 फरवरी को नीरज दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पट्रोलिंग कर रहे थे। उसी वक्त उन्हें करीब 200 मीटर दूर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिस जगह गोली चली, वह इलाका दिल्ली के करावल नगर में था। उन्होंने देखा कि 40 से 50 लोगों की भीड़ गाड़ियों में आग लगा रही है। उनमें से एक पेट्रोल बम लेकर एक घर में घुस गया। नीरज ने तुरंत बॉर्डर पार करते हुए दंगाइयों को रोक लिया और वहां से खदेड दिया।
यह गांव बना भाईचारे की मिसाल
करीब 500 साल पुराना घोंडा गांव में गुर्जर और ब्राह्मण रहते हैं। यहां ठाकुर और कुम्हार भी हैं। इन्हीं के बीच करीब 10 मुस्लिम परिवार भी यहां कई पीढ़ियों से हैं। ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज शर्मा ने बताया कि मीडिया आई थी गांव के हालचाल जानने के लिए। उनके बुलाने पर हाजी जुबैर, हाजी इस्लामुद्दीन, मुजम्मिल और राशिद समेत कई लोग घरों से बाहर आए। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में करीब 10 परिवार तो कई पुश्तों से रह रहे हैं। करीब 100 फैमिली किराए पर रहती हैं, लेकिन गांव में एक भी मुस्लिम को किसी ने हाथ नहीं लगाया। दंगा फैलाने की फिराक में कुछ बाहरी लोग झुंड में घूम रहे थे,लेकिन गांव के लोगों ने उन्हें खदेड दिया।
देश-विदेश
लखनऊ में जबरदस्त हंगामा,जेपी सेंटर जाने से रोके गए अखिलेश यादव, बोले- रामनवमी पर अधर्म कर रही सरकार
लखनऊः जय प्रकाश नारायण जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण को लेकर लखनऊ में सियासी हंगामा मचा हुआ है। अखिलेश यादव को जेपी सेंटर जाने से रोक दिया गया है। राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के नारे के बीच उन्होंने अपने आवास के बाहर लोक नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि देने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव जेपी सेंटर जाना चाहते थे लेकिन उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है और जेपी सेंटर को भी सील कर दिया है। सपा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और जमकर हंगामा किया।
योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव
घर के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम जय प्रकाश नारायण जी की जयंती मनाते हैं। यह सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने सड़क पर ऐसा किया। वे इस संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रहे हैं और इसलिए वे जेपीएनआईसी को सील किया है। जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे। ये सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है। आज रामनवमी है और देखो आज ये कैसा अधर्म कर रहे हैं, अगर आज त्योहार नहीं होता तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते।
अखिलेश यादव ने रोड पर किया माल्यार्पण
अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की जयंती के दिन JPNIC के म्यूजियम में जाकर उनकी जयंती मनाते हैं लेकिन पता नहीं क्या कारण है कि आज सरकार हमें रोक रही है। माल्यार्पण नहीं करने दे रही है। भाजपा ने हर अच्छा काम रोका है लेकिन आज हम लोग सड़क पर खड़े होकर अगर जयप्रकाश नारायण को याद भी कर रहे हैं तो ये सरकार हमें रोकना चाहती है कि हम माल्यार्पण न करें लेकिन हम लोगों ने यहां सड़क पर ही माल्यार्पण कर दिया।
सपा प्रमुख ने नीतीश कुमार से की ये अपील
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जय प्रकाश नारायण आंदोलन से निकले हैं। यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर श्रद्धांजलि देने की अनुमति नहीं दे रही है।
सपा प्रमुख ने सरकार पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है, उसे इसलिए ढका गया है क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। समाजवादी पार्टी के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं और उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।
देश-विदेश
दिवाली पास आते ही चढ़ गये सोने के तेवर, कीमतों में भारी उछाल, चांदी में भी तेजी
फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ने का असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी दिख रहा है। इन कीमती धातुओं के भाव शुक्रवार सुबह बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। घरेलू वायदा बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतें हरे निशान पर खुलीं। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार सुबह 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.71 फीसदी या 531 रुपये की बढ़त के साथ 75828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक स्तर पर भी सोने-चांदी की कीमतों में आज अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली।
चांदी में तेज उछाल
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार सुबह अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.87 फीसदी या 786 रुपये की बढ़त के साथ 91090 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। सोने के साथ ही चांदी की वैश्विक कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है।
वैश्विक बाजार में सोना
वैश्विक बाजार में कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह 0.87 फीसदी या 22.90 डॉलर की उछाल के साथ 2662.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.61 फीसदी या 15.96 डॉलर की बढ़त के साथ 2645.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर चांदी
शुक्रवार सुबह चांदी की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का भाव शुक्रवार सुबह 0.98 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 31.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.56 फीसदी या 0.17 डॉलर की बढ़त के साथ 31.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
देश-विदेश
महादेव बेटिंग एप के मालिक को दुबई में इंटरपोल ने हिरासत में लिया, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू
नई दिल्लीःईडी के एक्शन पर 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में पुलिस ने डिटेन किया था। ईडी सूत्रों का कहना है कि अब लगभग सभी औपचारिकताए पूरी हो चुकी हैं और अगले 10 दिनों में उसे भारत डिपोर्ट कर लिया जाएगा।
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर में महिला की मौत, पुलिस ने दिया ये बयान
- खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
चंगोराभांठा मंदिर की जमीन को कूटरचना कर भू-माफिया को बेचने का मामला,राजस्व मंत्री वर्मा ने सात दिनों में कलेक्टर को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
किरंदुल में नाली, पुलिया और सड़क की मरम्मत के लिए 87.88 लाख का प्रस्ताव: जोशी
- खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
सरपंच व सचिव पंचायती राज अधिनियम की उड़ा रहे खुलकर धज्जियां
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
मुख्यमंत्री साय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवा रायपुर स्थित नए मुख्यमंत्री निवास में गृहप्रवेश किया
- खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
कांग्रेस को बड़ा झटका,जनपद पंचायत अध्यक्ष समेत 6 सदस्य ने पार्टी का साथ छोड़ा
- आस्था6 days ago
महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त…