Connect with us

क्राइम

धोखाधड़ी के मामले में प्रो. सुरेश चंद्र तिवारी गिरफ्तार,जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर ऐंठे 15 लाख, मौके पर जमीन ही नहीं  

Published

on

SHARE THIS

*भागवत दीवान* कोरबा, कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादरखुर्द में परशुराम नगर निवासी प्रो. सुरेश चंद्र तिवारी को धोखाधड़ी के मामले में मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमीन के मामले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ हाइप्रोफाइल लोगों को भी अवैध तरीके से प्लाटिंग कर जमीन को बेचकर मोटी रकम हासिल किया है। प्रो. तिवारी ने बिहार सरकार के पूर्व सचिव सेवानिवृत्त जगदीश प्रसाद मिश्रा को कूट रचित ढंग से जमीन का रजिस्ट्री करा कर15 लाख रूपए का चूना लगा दिया है। पटवारी हल्का नम्बर 21 के खसरा नंबर 905/2 रकबा 12 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री का सौदा 15 लाख रुपए में हुआ था और यह राशि 5 लाख रुपए एसबीआई से एडवांस, 5 लाख रुपए रजिस्ट्री के समय एवं 5 लाख पुन: एसबीआई एकाउंट से जगदीश प्रसाद मिश्रा ने सुरेश चंद्र तिवारी को भुगतान किया था रजिस्ट्री के वक्त खर्च हुए डेढ़ लाख रुपए भी जगदीश प्रसाद मिश्रा ने स्वयं से भुगतान कियाथा जमीन खरीदने के बाद नामांतरण के लिए आवेदन स्थानीय तहसील में प्रस्तुत किया था इस पर प्रो. तिवारी की पत्नी श्रीमती सुधा तिवारी ने आपत्ति लगा दी, जिससे नामांतरण आदेश निरस्त हो गया। बाद में श्री मिश्रा ने तहसीलदार के समक्ष आवेदन पेश किया। और हल्का पटवारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में पटवारी ने पाया। कि सुरेश चंद्र तिवारी के खाता में एक भी जमीन नहीं है। और यदि 12 डिसमिल जमीन का नामांतरण होता है। तो वह सरकार की जमीन होगी। आपको बता दें कि सुरेश चंद्र तिवारी के नाम 1 एकड़ जमीन ही है। जिसे वह अवैध प्लाटिंग कर कई लोगों को बिक्री कर चुका है। और फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामलों में शिकायतें भी दर्ज हैं। फिलहाल अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पूर्व सचिव जगदीश प्रसाद मिश्रा ने मानिकपुर चौकी में प्रो. सुरेश चंद्र तिवारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी एसआई अशोक पांडे ने बताया कि मामले में षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी के जुर्म में धारा 420, 120 बी भादवि के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कार्रवाई कर आज गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

SHARE THIS

क्राइम

कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा

Published

on

SHARE THIS

आदतन चोरो के कब्जे से चोरी हुई सोने एवं चांदी के जेवरात

कोण्डागांव : प्रार्थिया उचिता ठाकुर निवासी चिखलपुटी के अनुसार वह अपने घर के पीछे का दरवाजा को अंदर से कुण्डी लगाकर सामने के दरवाजा में ताला लगाकर दोपहर करीबन 01.00 बजे पंचायत भवन चिखलपुटी मे मिटिग के लिए गई थी दोपहर 02.00 बजे वापस आने पर वापस आने पर घर के सामने का दरवाजा ताला खोलकर अंदर जाने पर घर के अंदर रखे आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था पीछे तरफ के दरवाजा का सिटकिनी खुला था। आलमारी के अंदर रखे गुलाबी रंग के पर्स में रखे 01 नग सोने का हार, 01 जोडी सोने का झुमका, चांदी का सिक्का 05 नग, चांदी का पायल 04 जोडी, चांदी का हाफ करधन 01 नग, नगद रकम 30000/रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना कोण्डागांव में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध क्र0 329/2023 धारा 380, 454 भा0द0वि0 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भा.पु.से. के निर्देशन में , अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस ने चोरी के मामले मे पूर्व संदेही एवं आदतन चोर किशोर मण्डल और उसके साथी राहुल लहरे से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दोनो के द्वारा योजना बनाकर करके प्रार्थिया के घर पर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं दोनो के कब्जे से चोरी हुए सोने एवं चोदी के जेवरात कुल मुल्य 160000/रूपये एवं नगदी रकम 25000/रूपये कुल जुमला रकम 185000/रूपये को बरामद किया गया।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव , उप निरी आनंद सोनी,स.उ.नि लोकेश्वर नाग प्र.आर नरेन्द्र देहारी, अशोक कुमार व म.प्र.आर 190 विमला माला, का विशेष योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

रायपुर में बलवा, 2 पक्षों के लोग भिड़े

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  रायपुर में शुक्रवार शाम को दो पक्षों के बीच बढ़ा विवाद बलवे में तब्दील हो गया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दो पक्षों के करीब 50 लोग लाठी, फावड़ा और सरिया लेकर दौड़ते दिख रहे हैं। मारपीट के बाद मोहल्ले की महिलाएं बड़ी संख्या में देर रात कोतवाली पहुंचीं। पूरा मामला टिकरापारा और कोतवाली थाने के बीच के दो मोहल्लों का है। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे पुजारी नगर की महिलाएं नवाखाई त्यौहार मनाकर पड़ोस के ढीमर मोहल्ले में गणेश पंडाल पहुंची थीं। महिलाएं वहां पूजा पाठ करने लगीं। इसी दौरान भीड़ में से कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे।

महिलाओं ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो बात बढ़ गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। हालांकि मारपीट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद देर रात इलाके की महिलाएं बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचीं। ढीमर पारा की छाया धीवर का कहना है कि पड़ोस के मोहल्ले के कुछ लोग चाकू लेकर घूम रहे हैं। पता नहीं कब क्या हो जाए। महिलाओं ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

जयस्तंभ के मल्टीलेवल पार्किंग में नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS
रायपुर :  राजधानी में फिर एक बार एक नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। इस बार मल्टी-लेवल पार्किंग में हुई है। बड़ी बात यह है कि इस मल्टी लेवल पार्किंग में ASP दफ्तर भी है। बताया जा रहा है कि नाबालिग से उसके ही ब्वॉयफ्रेंड के दोस्तों ने दुष्कर्म किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप के सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की लड़की रायपुर के पास के एक गांव की रहने वाली है। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसके दोस्तों से मिलने के लिए ​​​​​जय स्तंभ चौक स्थित ​​मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि लड़की का बॉयफ्रेंड उसे छोड़कर किसी काम से चला गया था। इस बीच वहां मौजूद युवकों ने लड़की से दुष्कर्म किया। इससे करीब 20 दिन पहले रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में भी दो बहनों के साथ गैंगरेप हुआ था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रेप के आरोपी इसी पार्किंग में ठेका का काम संभालते हैं। लड़की को अकेला पाकर आरोपी उसे गार्ड रूम में ले गए और फिर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद युवती ने गोल बाजार थाने में जाकर घटना की जानकारी दी।
3 आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से गैंगरेप की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक 35 साल का अविनाश बहरा अरविन्द नगर का रहने वाला है। वहीं 31 साल का सिकंदर जैन कांकेर का रहने वाला है। इसके अलावा तीसरे आरोपी का नाम गौरव राज है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending