Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

नगर निगम ने चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार को कब्जा मुक्त कराकर व्यवस्थापन की कार्यवाही का अभियान प्रारंभ किया

Published

on

SHARE THIS

*59 परिवारों को राजीव आवास योजना एवं 18 परिवारों को पुरैना प्रधानमंत्री आवास में सामानों सहित व्यवस्थापित करने का अभियान *
रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेषानुसार आज से नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता, निगम जोन 4 नगर निवेष विभाग की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना निगम मुख्यालय शाखा की टीम के अधिकारियों ने जोन 4 के तहत आने वाली चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार में क्षेत्र को कब्जा मुक्त कराकर प्रभावित परिवारों का सामानो सहित व्यवस्थापन करने की कार्यवाही का अभियान प्रारंभ कर दिया।
जानकारी दी गई कि जोन 4 के तहत आने वाले चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार में बसे 77 परिवारों का सामानो सहित व्यवस्थापन करने का अभियान नगर निगम द्वारा आज से प्रारंभ किया गया है। इसमें से 59 परिवारों को समीप के क्षेत्र में राजीव आवास योजना परिसर के मकानों में सामानों सहित व्यवस्थापन शीघ्र दे दिया जायेगा। 18 परिवारों को सामानो सहित व्यवस्थापन पुरैना स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासीय परिसर के मकानो में दिया जायेगा। आयुक्त श्री कुमार ने नगर निगम मुख्यालय नगर निवेष विभाग निगम जोन 4 नगर निवेष विभाग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के संबंधित निगम अधिकारियों को दिये गये निर्देषानुसार तेजी से अभियान चलाकर शीघ्रता से जोन 4 के चीरघर बस्ती शास्त्री बाजार को कब्जा मुक्त करके प्रभावित 77 परिवारों को सामानों सहित व्यवस्थापन देने का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

पीएम मोदी ने जगदलपुर में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Published

on

SHARE THIS

जगदलपुर  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें नगरनार में NMDC स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है।

प्रधानमंत्री अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया। वे बोरीडांड – सूरजपुर रेल लाइन को दो-तरफा बनाने की परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री तारोकी – रायपुर डेमू रेल सेवा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन रेल परियोजनाओं से राज्य के जनजातीय इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा। रेल अवसंरचना में सुधार और नई रेल सेवाओं से स्थानीय लोगों को सुविधा होगी तथा इलाके में आर्थिक विकास को मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के ‘कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड’ पर सड़क उन्नयन परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे। इस नई सड़क से सड़क कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा और क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का किया शुभारंभ

Published

on

SHARE THIS

ख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को स्वामी आत्मानंद कोचिंग का शुभारंभ किया। इंजीनियरिंग- मेडिकल के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी निश्शुल्क तैयारी कर सकेंगे। मुख्‍यमंत्री बघेल ने सुबह 11 बजे अपने निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री आनलाइन योजना की शुरुआत की। इस योजना में ख्याति प्राप्त एलन करियर इंस्टिट्यूट ने सीएसआर के तहत निश्शुल्क कोचिंग देने को सहमति दी है। संस्थान और स्कूल शिक्षा विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी होगा।

प्रदेश के कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। विद्यार्थी को संबंधित विकासखंड, शहर के शासकीय स्कूलों में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना अनिवार्य होगा। विकासखंड मुख्यालय की स्कूलों में कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान और गणित संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे।

प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाना है। इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। प्रदेश के 146 विकासखंड मुख्यालयों और चार शहर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा सहित 150 कोचिंग सेंटर के माध्यम से शिक्षा मिलेगी। यह सुविधा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सूर्या चाय ग्रुप के डबल धमाल लकी ड्रॉ में डीलर्स ने जीते आकर्षक पुरस्कार

Published

on

SHARE THIS

 

दिगंबर इंडस्ट्रीज के आयोजन में प्रीमियम क्वॉलिटी सुकून चाय की हुई शानदार लॉन्चिंग, शहर के व्यापारजगत की जानीमानी हस्तियाँ रहीं मौजूद, व्यापारिक चुनौतियों पर की चर्चा

दिगंबर इंडस्ट्रीज सूर्या चाय ग्रुप द्वारा डीलर्स के लिए डबल धमाल लकी ड्रॉ व प्रीमियम क्वालिटी सुकून चाय की लॉन्चिंग का आयोजन रविवार को विजय नगर स्थित कचनार क्लब में हुआ। जहाँ विभिन्न जिलों से पहुँचे डीलर्स ने लकी ड्रॉ में सहभागिता की। इस दौरान उन्हें आकर्षक पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर मिला। खास बात ये रही कि ग्रुप द्वारा अपने एक प्रीमियम ब्रांड सुकून चाय की शानदार लॉन्चिंग की गई। इस दौरान खटवानी ग्रुप के संचालक रोहित खटवानी जी एवं सूर्या चाय के डायरेक्टर अनुभव जैन जी ने व्यापारिक परिचर्चा भी की। उन्होंने व्यापार में हो रहे आधुनिक बदलावों व चैलेंजेस पर बात रखी। लकी ड्रॉ में डीलर्स को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending