Connect with us

क्राइम

निजी अस्पताल में बेहोश छात्रा से लागातर दो दिन से गैंग रेप , दो वार्ड ब्वाय ने ही किया बलात्कार

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर— शहर के एक नामचीन अस्पताल श्रीराम केयर में भर्ती बीमार युवती के साथ दो वार्ड ब्वाय ने बलात्कार किया है। शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस अस्पताल पहुंच गयी है। पिछले पांच घंटे से पुलिस लगातार श्रीराम केयर में है। बताया जा रहा है कि लड़की ने एक पन्ने में लिखकर बताया है कि उसके साथ 21 और 22 की दरमयानी रात को दो लोगों ने दुष्कर्म किया है। फिलहाल युवती आक्सीजन मास्क पर है। पिता का कहना है कि उसकी बच्ची को होश में आते ही इंजेक्शन देकर बेहोश किया जा रहा है। ताकि मामले को छिपाया जा सके।

बिलासपुर के नामचीन अस्पताल श्री राम केयर में आईसीयू में भर्ती महिला मरीज के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि अस्पताल के दो वार्ड व्याय ने बेटी के साथ 21 और 22 मई की दरमियानी रात बारी बारी से रेप किया है। इसके बाद बच्ची सदमें में है। उसने नोट भी लिखा है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। बच्ची बिलासपुर नगर निगम से लगे एक गांव की है। परिवार खेती किसानी का काम करता है। 18 साल की लड़की प्रथम वर्ष की छात्रा है। 18 मई की सुवह यवती की मां ने बेटी को चाय बनाकर दिया। चाय पीने के बाद वह सोने चली गयी। कुछ ही देर में उसके मुंह से झाग निकलते देखा गया । युवती ने बताया कि वह दवाई खायी है। रिएक्शन हो गया है। आनन फानन में पिता युवती को लेकर सिम्स पहुंचा। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गयी। परेशान पिता युवती को लेकर अमेरी रोड स्थित श्रीराम केयल अस्पताल में भर्ती कराया। सीजी वाल को युवती के पिता ने बताया कि 19 और 20 मई को बच्ची धीरे धीरे ठीक होते नजर आयी। इस दौरान बच्ची के चेहरे पर आक्सीजन मास्क लगा हुआ था। पिता के अनुसार 22 मई की सुबह बच्ची ने इशारे में बताया कि दो लोगों ने उसके सीने पर हाथ रखा। साथ ही रेप होने का इशारा किया। जब पिता नही समझा तो बच्ची ने मास्क के अन्दर से पेन और पन्ना मांगा। पिता के अनुसार बच्ची ने पेन से पन्ने पर लिखा कि उसके साथ दो वार्ड व्याय ने बलात्कार किया है। पढ़ते ही बच्ची के पिता की पैर के नीचे से जमीन गायब हो गयी। दिन भर परेशान रहा। इसी बीच बच्ची को कई बार इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया। दुबारा जब बच्ची होश में आयी तो उसने लड़खड़ाते जुबान से बताया कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। उसे बहुत तकलीफ हो रही है। इतना सुनते ही बच्ची के पिता ने सिविल लाइन थाना को सूचना दिया।

 

SHARE THIS

क्राइम

साथियों के साथ पिस्तौल और कट्टे की नोंक पर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं स्टाफों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट करके पैसे एवं मोबाईल आदि के लूट की घटना को अंजाम देने वाले मामले में शामिल एक फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

5 आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार,2 अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,सरगर्मी से पता तलाशी जारी

जशपुर(ब्यूरो दिपेश रोहिला)  :  साल 2020 के अगस्त महीने में अपने दोस्तों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा दिखाकर कोतबा शराब भट्ठी में सेल्समेन एवं अन्य स्टाॅफ को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट कर उनसे नगदी रकम एवं मोबाईल इत्यादि को लूट की घटना को अंजाम देने वाले डकैती कांड में संलिप्त फरार आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो झारखंड राज्य (आताकोरा भरनो) के निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार करने ने सफलता हासिल की है। वहीं चौकी कोतबा में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 75/20 धारा 294, 323, 342, 506(बी), 395, 397, 398, 120(बी), 216क भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण के 5 आरोपीगण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त अन्य 2 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी पता-तलाश पुलिस द्वारा तेजी से की जा रही है। दरअसल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 2 अगस्त 2020 की रात्रि लगभग 9ः30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भट्ठी कोतबा पहुंचकर शराब के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रू. लूटकर ले जाने की रिपोर्ट करने पर चौकी कोतबा में उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकरण में विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 5 आरोपीगण बनारसी उरांव, सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव, देवसिंह यादव एवं मनोज यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।

मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि घटना में संलिप्त आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो अपने घर आया हुआ है, इस सूचना पर चौकी कोतबा द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर घटित करना कबूल किया है। आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो निवासी आताकोरा भरनो (झारखंड) को दिनांक 28 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।बाकी फरार आरोपियों की पता तलाश सरगर्मी से जारी है।

उक्त मामले में विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सहा उप निरीक्षक नारायण प्रसाद साहू, सहा उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, प्रधान आरक्षक अनंत मीरास केरकेट्टा, आरक्षक बूटा सिंह,आरक्षक पुनीत साय का सराहनीय योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

धरसींवा रेपकांड, बीजेपी महिला मोर्चा ने किया चक्काजाम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  राजधानी रायपुर जिले के धरसीवा में गुरुवार को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 14 साल के नाबालिग पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची से रेप किया है। वहीं अब इस मामले में राजनीति गरमाने लगी है। घटना के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जा रहा है। इनके साथ ग्रामवासी भी धरने में शामिल हुए हैं। बीजेपी महिला मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गला है। इस दौरान धरने पर बैठे लोगों की पुलिस के साथ झड़प भी देखने को मिली। बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर दिया है और आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के तरपोगी गांव में रहने वाला नाबालिग लड़का अपने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की बच्ची को बहला-फुसलकर अपने साथ ले गया। उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और वो रोने लगी, तो आरोपी वहां से भाग गया। बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती माता-पिता को सुनाई, जिसके बाद माता-पिता ने धरसींवा थाने में मामला दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। वहीं, पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत थी।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

उज्जैन कांड के आरोपी के पिता का आया बयान, कहा- पुलिस ने उसे पकड़ा क्यों-सीधे गोली…

Published

on

SHARE THIS

मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी ऑटो चालक भरत सोनी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर सबूतों व ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। अब इस मामले में आरोपी भरत सोनी के पिता का भी बयान सामने आ गया है।

क्या बोले पिता?

नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी भरत सोनी के पिता ने कहा कि आरोपी को जीने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस को उसे पकड़ना नहीं चाहिए था बल्कि गोली मार देना था। पिता ने आरोपी की मां को समझाया कि हमारा लड़का मर गया हमारे लिए। उन्होंने बताया कि हमारे घर के अंदर भी दो बहू हैं। वह उनके साथ भी गंदा काम कर सकता था। उसने बहुत गंदा काम किया है।

घर में गम का माहौल
आरोपी के पिता ने बताया कि उन्हें बहुत शर्म आ रही है। उनके बेटे ने बहुत खराब काम किया और उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा। उन्होंने बताया कि उनके एक बेटे की मौत हो गई थी। ऑटो की किस्त भरनी थी, इस कारण उन्होंने आरोपी भरत को ऑटो चलाने को कहा था। उन्होंने कहा- “दुख तो बहुत है मैं क्या करूं मैं तो मर जाऊंगा। मेरी औरत क्या करेगी, वह भी मर जाएगी। हमको घर के बाहर बैठने में शर्म आ रही है”।

बचने के लिए की चालाकी
आरोपी के पिता ने उसकी मां को समझाया है कि वो उसे अपना बेटा ना कहे। वह उनके लिए मर चुका है। उन्होंने बताया कि ऑटो के पीछे छोटे भाई अर्जुन का नाम लिखा था। इस कारण आरोपी ने बचने के लिए उसके ऊपर पोस्टर चिपका दिया था। आरोपी के पिता ने कहा कि उन्हें अगर ये मामला पता होता तो वह खुद ही पुलिस को बुलाकर आरोपी को बंद करवा देते।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending