Connect with us

क्राइम

*निर्भया मामले में बड़ा फैसला, पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज, फांसी पर रोक से भी इनकार*

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को निर्भया मामले के दोषी पवन की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी। अदालत ने फांसी की सजा पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले तीसरी बार 3 मार्च के लिए पवन गुप्ता समेत चार दोषियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी किया था। दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी की सजा दी जानी है।

न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ न्यायमूर्ति रमण के चैंबर में सुधारात्मक याचिका पर सुनवाई की।

पवन ने अपराध के समय खुद के नाबालिग होने का दावा करते हुए फांसी को उम्रकैद में बदलने का अनुरोध किया था। पवन ने वकील एपी सिंह के जरिए सुधारात्मक याचिका दाखिल कर मामले में अपीलों और पुनर्विचार याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को खारिज करने का अनुरोध किया था।

दक्षिणी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को चलती बस में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी और दोषियों ने बर्बरता करने के बाद उसे बस से फेंक दिया था। एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गई थी। पवन और एक अन्य दोषी अक्षय सिंह ने भी यहां निचली अदालत का रुख कर मृत्यु वारंट की तामील पर रोक लगाने का अनुरोध किया।

इस पहले निर्भया की मां आशा देवी ने एक बयान में कहा था कि पटियाला हाउस कोर्ट में भी आज सुनवाई है। हम उम्मीद करते है की डेथ वारंट खारिज न हो और फांसी हो जाए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह केस गया है। हमें समझ नहीं आता की सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले पर अमल क्यों नहीं कर रहा है। आशा देवी ने कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि हमारी क्या गलती है। आखिर हमारी बेटी की क्या गलती थी?’

SHARE THIS

क्राइम

हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS
जशपुर  : छत्तीसगढ़ में हिंदु धर्म के खिलाफ अपशब्द कहना 4 लोगो को बहुत भारी पड़ गया हैं। जशपुर पुलिस ने ऐसी ही एक शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया हैं। इन चार आरोपियों ने कुनकुरी में भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अमसभा में हिन्दू धर्म के देवी देवता व हिन्दू धर्म गुरुओ के खिलाफ बयानबाजी की थी।
जशपुर जिले के थाना कुनकुरी में  हिन्दू देवी देवता व धर्म गुरुओ के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुनील कुमार खलखो, श्याम सुंदर मरावी, रेमिश तिर्की एवं संजय सक्सेना नाम के 4 लोगो को गिरफ्तार किआ हैं।
दरअसल, इन चारों ने भारत मुक्ति मोर्चा व राष्ट्रीय किसान मोर्चा के संयुक्त कार्यक्रम की आमसभा में हिन्दु धर्म के बारे में आपत्तिजनक एवं अपषब्द टिप्पणी करते हुए यह कहा था कि हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं हैं, इन लोगों के द्वारा कुनकुरी सलियाटोली के मिनी स्टेडियम में 12 बजे से 15ः30 बजे तक आमसभा आयोजित कर धार्मिक गुरूओं के बारे में अपशब्द कहा था। जशपुर पुलिस द्वारा शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर विभिन्न जगहों से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्राम गोर्रा में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया चलित थाना दिये साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी….

Published

on

SHARE THIS

● पूंजीपथरा पुलिस ने ग्राम गुड़गुड़ में लगाया पुलिस जनचौपाल…..

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों ,रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर प्रत्येक बुधवार को सथी थानाक्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में 25 जुलाई बुधवार को कोतरारोड पुलिस द्वारा ग्राम गोर्रा में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक ने रहवासियों को बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचने जागरूक रहना बताये । उन्होंने कहा कि अंजान व्यक्तियों को मोबाइल पर कभी भी अपने आधारकार्ड, ATM, बैंक पासबुक की जानकारी ना दें । मोबाइल के इस्तेमाल पर सावधानी बरतें, अंजान व्हाटसअप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में ना जुड़े ना ही किसी अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गये लिंक को ओपन करें । साइबर ठगी के शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराये और नजदीकी थाना, बैंक जाकर शीघ्र ठगी की जानकारी देवें । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी ने चलित थाने में उपस्थित गांव के सरपंच, पंच, सचिव व रहवासियों को नशा मुक्ति के संबंध में प्रेरित किया गया तथा गांव में अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को डॉयल 112 या थाने के नंबर पर देना बताये । चलित थाना में ग्रामीणों से थाना संबंधी कानूनी समस्याओं व उनके निराकरण पर चर्चा किया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना कोतरारोड से थाना प्रभारी श्रीनाथ त्रिपाठी प्रधान आरक्षक शंभू खैरवार आरक्षक चंद्रेश पांडेय, संजीव पटेल उपस्थित रहे।

इसी कड़ी में थाना पूंजीपथरा की टीम द्वारा ग्राम गुडगुड में पुलिस जन चौपाल लगाया गया । सहायक उप निरीक्षक सरस्वती महापात्रे द्वारा महिलाओं को नवीन कानूनों की जानकारी देकर महिला संबंध अपराधों के बारे में बताया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई । एएसआई सरस्वती महापात्र ने महिलाओं और बच्चों पर घटित अपराध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाने की जानकारी दी तथा ऐसी घटना को बेझिझक कार्यवाही के लिए सामने आने बताई और उन्हें गंभीर मामलों में शासन द्वारा दिए जाने वाले क्षतिपूर्ति की और कानूनी सहायता के बारे में बताया गया । चौपाल में काफी संख्या में महिलाएं और गांव के बच्चे, पुरूष मौजूद रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्राम गोर्रा में कोतरारोड़ पुलिस की जुआ रेड, फड पर 04 जुआरी पकड़ाये, जुआरियों से ₹6,600 जप्त…

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमनपथ ब्यूरों,रायगढ़ :  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर जुआ-सट्टा को प्रतिबंधित करने सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत थना प्रभारीगण मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में कल शाम थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से मिली जुआ की सूचना पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम गोर्रा में जुआ रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस टीम द्वारा ग्राम गोर्रा आम रोड़ में तास पत्ती पर हार जीत का दावं लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी – (1) मोहपाल कुर्रे पिता फागु कुर्रे निवासी गोर्रा (2) धनुर्जय चौहान पिता फागुलाल चौहान निवासी जोरा पाली (3) भुनेश्वर साहू पिता संत राम साहू निवासी कौवा लाल (4) कैलाश श्रीवास पिता कृष्ण चंद्र श्रीवास निवासी गोर्रा थाना कोतरारोड को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास और फड से जुमला रकम 6,600/- व 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक बोरी जप्त किया गया है ।

जुआरियों के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिरोध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया । जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड़ श्रीनाथ त्रिपाठी के हमराह एएसआई हेमसागर पटेल, डी.पी. चौहान, आरक्षक चंद्रेश पांडेय, शिवा प्रधान और प्रवीण राज शामिल रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending