Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पिता ने खुद के बच्चे को मौत के घाट उतारा , फिर खुद फाँसी पर झूल गया

Published

on

SHARE THIS

 

कृष्णा मेश्राम
नवापारा राजिम -पिता ने खुद के सगे बेटे को जान समेत मार दिया और खुद फाँसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली ,मिली जानकारी के मुताबिक अभनपुर के खट्टी गाँव में मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने अपने 10 वर्षीय पुत्र की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या कर ली . मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर के ग्राम खट्टी निवासी गुमान यादव की मानसिक हालत पिछले डेढ़ वर्ष से ठीक नहीं थी . गुरुवार दोपहर 3 बजे वह घर पर मौजूद था . उसके अलावा उसकी 14 वर्षीय बेटी माधुरी और 10 वर्षीय बेटा भूपेंद्र उर्फ़ दद्दू मौजूद थे . माधुरी सोई हुई थी जबकि भूपेंद्र टीवी देख रहा था . अचानक गुमान को जाने क्या हुआ, उसने घर पर चटनी पीसने वाले लोढ़हा से सोई हुई माधुरी के सिर पर वार कर दिया . पिता के अचानक इस हमले से माधुरी के सिर पर चोट आई और वह जान बचाकर घर से बाहर भाग निकली . लेकिन पिता की हरकत से अनजान मासूम भूपेंद्र टीवी देखते बैठा रहा . इसके बाद आक्रोशित गुमान ने गालीगलौच करते हुए अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और कमरे में मौजूद मासूम भूपेंद्र के सिर पर लोढ़हां से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी जान ले ली . भूपेंद्र की हत्या करने के बाद आरोपी उसकी हत्या करने की बात कहते हुए बड़बड़ा रहा था . अचानक उसने कमरे में ही गमछे से फांसी बनाई और अपने गले में डालकर झूल गया . मामले की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना प्रभारी बोधन साहू स्टाफ के साथ खट्टी पहुंचे और पूरी जानकारी लेते हुए लाशों को अभनपुर के चीरघर भिजवाया . बताया जाता है कि घटना के वक्त आरोपी की पत्नी अपनी बड़ी बेटी के साथ काम करने पड़ोस के ग्राम परसदा गई हुई थी . ग्राम में हुए इस दर्दनाक घटना से समूचे खट्टी ग्राम में शोक व्याप्त है ।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान

Published

on

SHARE THIS

 

विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5000 कार्यकर्ता सहायिका मितानिन कार्यक्रम में हुए शामिल

कोंडागांव  :  कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क़े लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार क़े केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने अपने कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमे कोंडागांव विधानसभा क़े दोनों ब्लॉक माकड़ी कोंडागांव क़े सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस पदाधिकारी कम दिखे मितानिन आंगनबाड़ी क़े कार्यकर्ता सहायिका मुख्य अतिथि मोहन मरकाम क़े साथ नजर आये छत्तीसगढ़ महतारी महात्मा गाँधी क़े छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए राज गीत अरपा पैरी कि धार क़े साथ कार्यक्रम कि शुरुआत हुई वहीं स्वागत सूची में महिला कॉंग्रेसियों ने सभी अतिथियों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम पश्चात मितानिन एवं आंगनबाड़ी क़े प्रमुख महिला कार्यकर्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया मंत्री मोहन मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा यह कार्यक्रम कोई राजनीतीक कार्यक्रम नहीं है बस्तर कि परम्परा नवा खानी मिलन समारोह क़े आधार पर व आपके द्वारा कोरोना काल क़े किये कार्यों को देख अपने भाई क़े द्वारा बहनों को सम्मान करने क़े उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आपने मेरे बुलावे को स्वीकार किया आप सभी का धन्यवाद आपक़े मांगों को हमारी सरकार ने गौर किया और कुछ हद तक पूरा किया है आपका आशीर्वाद मिले हम पुनः सरकार पर आएंगे आप सभी कि जायज मांगों को और भी आगे पूरा करने कि दिशा में काम करेंगे। उद्बोधन क़े बाद मोहन मरकाम सहित सभी मंचाशीन अतिथि निचे जमीन में बैठ कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिनों क़े द्वारा आयोजित गीत नाटक क़े कार्यक्रम देखा व सुना।वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने अपने चिरअंदाज में कुछ सवाल किया सही जवाब देने वालों को पुरसस्कृत भी किया कार्यक्रम में 20 मितानिन एवं 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को कोरोना वारियर्स मानते हुए शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया जिनमें पिलाराम पांडे, फूलवती नेताम, छनबाई, राम कुमारी, फूलकुन्ति, बिराजो, मैनी बाई, पियम दुर्गा, विजया देवांगन, राजेंद्र मरई मिना नेताम, रीता नेताम, विमला नेताम पदमनी वैष्णव कमीतला यादव एजेंद्री सेठिया चन्द्रकला मरकाम, छबीला पांडे रुपनवती एल्मा, अजीजा जागीरदार, कमलबती देवांगन, मनीषा चक्रवर्ती, सीमा मंडल, हिरौन्दी कौशिक, ज्ञानेश्वरी सोनी, सुनीता नाग, हिना सोनी, आनंदबती सोनी, ममता दास, लक्ष्मी नायक, राधा पुजारी इंद्रा बैध कुंती शार्दुल अक्तिदई, सीमा संतकुमारी सूर्यवंशी सविता नेताम सविता नेताम, चंचला बघेल, लक्ष्मी मानिकपुरी शामिल रहे।कार्यक्रम पश्चात भोजन कि व्यवस्था भी रखी गयी थी। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र क़े लगभग 5 हजार महिलाओं ने शिरकत किया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार के कान में कब सुनाई देगी छत्तीसगढ़ की बेटियों की चीख  : दीपेश अरोरा

Published

on

SHARE THIS

 

कोंडागाँव  : कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को मध्यप्रदेश में एक बेटी के साथ हुई दुर्भाग्यजनक घटना दिखाई देती है लेकिन छत्तीसगढ़ में नवमीं में पढ़ने वाली बच्ची से बलात्कार के बारे में चुप्पी साध लिया । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कांग्रेस नेताओं से सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म पीड़ित बेटियों की चीख उन्हें क्यों सुनाई नही देतीं ? छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए खड़गे जी भाजपा शासन में क्या हो रहा इसकी जानकारी तो रखते हैं लेकिन जिस राज्य से बयान दे रहे हैं वहां की स्थिति उन्हें मालूम नहीं है या यहां की की बेटियों, बहनों, बुजुर्ग महतारियों की तकलीफों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है । राजधानी के करीब धरसीवां में पांच साल की बच्ची से बलात्कार होता है, लेकिन कांग्रेस के नेता चुप हैं । उन्हें सुकमा के पोटा केबिन में नन्हीं बच्ची की पीड़ा का एहसास नहीं है, आरंग के पास राखी के दिन एक बहन के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर आंख बंद कर रखी है।

राहुल गांधी ने दुष्कर्म के एक मामले में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को गुनाहगार बता दिया तो वह खड़गे जी को सुनाई दे गया। गांधी परिवार जो कहे, उसे दोहराना खड़गे जी का मुख्य कर्म है। नित्य कर्म है । रोज ही उन्हें गांधी परिवार के वचनों का भजन गाना ही पड़ता है । न जाने कब केसरी जी की गति को प्राप्त हो जाएं, इसलिए उतना ही सुनते हैं, जितना राहुल, सोनिया, प्रियंका बोलें। उतना ही कहते हैं, जितना गांधी परिवार कहता है।

दीपेश अरोरा ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बहिन प्रियंका तो युवा हैं। उन्हें तो छत्तीसगढ़ की मासूम बच्चियों से लेकर उम्रदराज माताओं तक की चीख सुनाई पड़नी चाहिए। कमाल है कि इनके करुणामयी नेत्रों में न तो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की हकीकत दिखाई देती है और न ही बेटियों की चीखें इनके कान में प्रवेश करती हैं। कारण यह है कि आंखों पर एटीएम की पट्टी बंधी हुई है और कानों में रुई घुसी हुई है। ये छत्तीसगढ़ में मां बहिन बेटियों के साथ हर रोज हो रहे दुष्कर्म के खिलाफ कुछ बोलने की हिम्मत नहीं करते। कारण यह है कि मुंह पर सोने का ताला जड़ दिया गया है।

मध्यप्रदेश की घटना राहुल गांधी को भारत माता के हृदय पर आघात लगती है और छत्तीसगढ़ महतारी की बेटियों की अस्मिता पर कांग्रेस राज में जो वज्राघात हो रहा है, वह उन्हें क्या लगता है, यह छत्तीसगढ़ महतारी की संतानें पूछ रही है । राहुल, प्रियंका, खड़गे बताएं कि इन दुष्कर्म के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को गुनाहगार कब कहेंगे ? जिस दिन प्रियंका गांधी आईं, उस दिन राजधानी में एडिशनल एसपी के दफ्तर की पार्किंग में मासूम बच्ची से रेप हुआ । रक्षाबंधन पर बेटियों के साथ रेप हुआ, शिक्षक दिवस पर शिक्षिका के साथ गैंगरेप हुआ। पोटाकेबिन में छह साल की बच्ची से रेप हुआ। खड़गे, राहुल प्रियंका को छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर बढ़े अपराध के आंकड़े दिखाई नहीं दे सकते क्योंकि यह इनकी मजबूरी है। कांग्रेस का खर्चा लेना है तो भूपेश बघेल को सारी छूट देना है। लेकिन छत्तीसगढ़ की बेटियों, बहनों और महतारियों के धैर्य का बांध अब टूट गया है। वे कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने हुंकार भर रही हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नौ खेल विधाओं में सम्मिलित होकर आठ खेल विधा में हासिल किए मेडल

Published

on

SHARE THIS

बेमेतरा(खिलेश्वर घृतलहरे)  : छत्तीसगढ़ी खेल परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से विभिन्न आयु वर्ग स्तर पर खेले गये छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का राज्य स्तरीय आयोजन रायपुर में 24 से 27 सितंबर बलबीर जुनेजा स्टेडियम बुढ़ातालाब में आयोजित हुई। जिसमें जिले के संभाग स्तर दुर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर अपनी खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। गिल्ली डंडा पुरुष वर्ग में दानीलाल, रामकृष्ण, सुखचैन, राजकुमार तथा रामफल ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किए जबकि महिला वर्ग एकल विधा में आरती साहू ने कुश्ती में प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज की। गिल्ली डंडा महिला वर्ग में दुलारी यादव, दुकलहीन, यशोदा देवांगन, रमला तथा आरती कुर्रे, बांटी महिला में दुलारी बाई, गीता निषाद, सेवती बाई तथा रामेश्वरी निषाद वहीं एकल खेल में 100 मीटर दौड़ में बिसाहू धु्रव तथा संतोष साहू ने कुश्ती में सभी ने द्वितीय स्थान हासिल करने में सफल रहे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजय प्रतिभगियों को पुरस्कृत किया। वहीं बहुत कम फासला से कबड्डी में तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों में उमेश वर्मा, अरुण कुमार, विनय कुमार, जयकिशन, मुनेश, नितेश, डिगेश्वर, कृष्ण कुमार, महेश्वर तथा विरेन्द्र थे।

एकल खेल में विरेन्द्र साहू को गेड़ी दौड़ में तृतीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। राज्य स्तर पर खेल को संपादित कराने में जिले से कमल नारायण शर्मा उप पुलिस अधीक्षक, दिनेश शर्मा, नारायण यादव, पवन साहू, चोवाराम मधुकर, संजय कोसले, प्रभुराम जावेद उमा साहू, वंदना लाउने, अमोल सलाम, रुपेश यादव ने प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के रूप में खान, सम्मिलित रहे। इस प्रदर्शन पर विघायक आशिष छाबड़ा, कलेक्टर पी. एस. एल्मा सहित सी.ई.ओ. जिला पंचायत लीना मंडावी, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी. एम. मारकण्डे, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधि. भूपेन्द्र उपाध्याय नगर पालिका अधिकारी नागेश्वर तिवारी प्र.खेल अधि. सहित जिले के व्यायाम शिक्षक मनोज बख्शी, अजय शर्मा, राजपूत एवं अन्य खेल प्रेमियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित किए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending