खबरे छत्तीसगढ़
*प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के मामले में सदन में हंगामा, भाजपा के 11 विधायक निलंबित*

रायपुर। प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के मामले में सदन में जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करते हुए भाजपा के विधायक गर्भ गृह पहुंच गए इस बजह से 11 विधायक को विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया। बीजे पी के सदस्यों शिव रतन शर्मा ने सवाल उठाया। मंत्री अमरजीत भगत ने जवाब में बताया कि 19 लाख 55 हजार किसानों में से 6 फरवरी तक 33146 किसान ही अपना पूर्ण धान बेच पाए थे
आख़री तारीख तक ये आंकड़ा
45 हजार किसान तक पहुँचा जो कि रकबे के हिसाब से पूर्ण धान बेच पाए बाकी किसानों के पूर्ण रकबे के अनुसार धान खरीदने को लेकर हुआ सदन में हंगामा। विपक्ष का आरोप ऐसे में 19 लाख किसान अपना रकबे के अनुसार पूर्ण धान नहीं भेज पाए। विपक्ष ने रकबे के अनुसार पूर्ण धान बेच नही पाने का कारण पूछा । दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। विपक्षी सदस्य सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ठ। की हंगामे की वजह से कार्यवाही हुई 5 मिनट के लिए स्थगित की गई।
खबरे छत्तीसगढ़
बीजेपी को बढ़त पर बोले अरुण साव, कमल खिलने वाला है

रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, “कांग्रेस के कुशासन का अंत होने वाला है। कमल खिलने वाला है। छ्त्तीसगढ़ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी जनता को मिलने वाली है…यह रुझान ही परिणाम में बदलने वाला है और इससे अधिक सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं…”
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे

रायपुर : रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में चल रहे रूझान पर उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ का मौसम फिर बदलेगा,3 दिन बारिश होने की संभावना