Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

प्रवासी श्रमिकों को कौशल आधारित रोजगार मुहैया कराने हो रही उनकी स्किल मैपिंग ,क्वारेंटाईन सेंटरों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जा रहा रेडी-टू-ईट

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 06 जून 2020/ छत्तीसगढ़ में देश के विभिन्न राज्यों से वापस आ रहे श्रमिकों को क्वारंेटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देशन पर श्रमिकों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार से जोड़ने के लिए उनकी स्किल मैपिंग भी की जा रही है। साथ ही क्वारेंटाईन संेटरों में रह रही गर्भवती महिलाओं और बच्चों को रेडी-टू-ईट की व्यवस्था महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही है।
जगदलपुर के क्वारंेटाइन सेंटर में लोगों को रेडी-टू-ईट के साथ अण्डा का भी वितरण किया गया इसमें 21 गर्भवती माता, 7 शिशुवती माता, 47 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 86 महिलाआंे को सेनिटरी पैड का वितरण किया गया।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को स्किल मैपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया गया है। जिले के सातों विकासखण्ड में संचालित क्वारेंटाईन सेंटरों में 4 हजार 933 श्रमिक वापस आए हैं, जिनकी स्किल मैपिंग किया गया, जिसमें 2122 मजदूर, 269 इलेक्ट्रीशियन, 133 मेशन, 64 ड्राइवर, 87 हैण्डपम्प मेकेनिक, 47 कारपेंटर, 172 आईल पैकिंग, 593 कृषि कार्य में दक्ष श्रमिक सहित रसोईया, पेंटर, लोहार, सिलाई, वेल्डिंग, रिसेप्शनिस्ट कार्य में स्किल रखते हैं। इन श्रमिकों को उनके स्किल के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास जिला प्रशासन कर रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने जिले के सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि उनके जनपद क्षेत्र के क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे और रह चुके आगन्तुकों का नियमानुसार जॉब कार्ड बनाने का काम किया जाए। साथ ही क्वारेंटाईन सेंटर के परिसर के आस-पास मनरेगा के काम चिन्हाकित कर तत्काल स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों के लिए जिला और पंचायत स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। जहां राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने उनके ठहरने, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, साफ-सफाई आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इन सेंटरों में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों की देखभाल के लिए उनके स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन व्यवस्थाओं के लिए पंचायतों को 14वें वित्त आयोग और मुख्यमंत्री सहायता कोष से आवश्यक राशि मुहैया कराई गई है।  बस्तर जिला प्रशासन द्वारा सातों विकासखण्डों और नगर पंचायत बस्तर में 451 क्वारेंटाईन सेंटर बनाये गए हैं। क्वारेंटाईन सेंटरों में जनपद दरभा में 49, जनपद बास्तानार में 37, जनपद लोहण्डीगुड़ा में 40, जगदलपुर में 72, जनपद तोकापाल में 34, जनपद बकावंड में 130, जनपद बस्तर में 88 और नगर पंचातय बस्तर में 1 सेंटर बनाया गया है। प्रशासन द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में रह रहे सभी व्यक्तियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है। आयुष विभाग के द्वारा इन केंद्रों में रह रहे लोगों को रोग प्रतिरोधक दवाई के साथ-साथ ही स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा का सेवन भी करवाया जा रहा है। सेंटरो में मानसिक तनाव को कम करने के लिए सुबह-सुबह योगासन भी करवाया जा रहा है

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

रसूकदार सोसायटी संचालक के सामने खाद्य विभाग नरमस्तक

Published

on

SHARE THIS

 

  • शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक ही बने खरीदार
  • दुकान के अंदर ही दुकान संचालक 22रु.के हिसाब से खरीद रहा चावल

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो  रायगढ़  :  गरीबों को एक रुपए किलो की दर से प्रति व्यक्ति 35 किलो चावल देने वाली योजना बिचौलियों के जाल में फंस रही है। हालात यह है कि कई सोसायटी के आसपास जमे बिचौलिए दुकान से चावल लेकर निकले गरीब को वहीं घेर लेते हैं लेकिन बिडंबना ये है कि अब शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी के संचालक कामता पटेल विक्रेता ही बने खरीददार बन कर 22 रुपए प्रति किलो की दर से हितग्राहियो का पूरा चावल खरीद रहे हैं। और हितग्राहियो को ये भी कहते है चावल यही ही बेचना है आप चावल यहा नहीं बेच कर बाहर बेचेगे तो मुझे पता चल जायेगा और मेरा आप का सम्बन्ध खराब हो जायेगा.

जब हमने सोसायटी पहुंच कर कई हितग्राहियो से बात की तो हितग्राहियो ने नाम ना बताने के शर्त मे बताया की हम लोग चावल लेकर सोसायटी संचालक को ही 22 रु. प्रति किलो के हिसाब से चावल को बेच देते है. इसे बाद में बाजार में दुगने दाम में बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। गरीब भी इस चावल के बदले नगद पैसों के लालच में फंस रहे हैं। आज रविवार क़ो हमारे संवाददाता ने रायगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकानों की ग्राउंड रिपोर्ट की तो चौंकाने वाले हालात मिले वार्ड न. 24 व 25 के अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान जो कि आईटीआई कॉलोनी में संचालित है यह सोसाइटी के संचालक कामता पटेल है जहां देखा गया कि विक्रेता के द्वारा ही हितग्राहियों से 22 रुपए प्रति किलो की दर से पूरा चावल खरीद रहे है । कल रविवार को समय सुबह 10 से 11बजे के बीच हमारी टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान iD क्रमांक 411001025 आईटीआई कॉलोनी राशन दुकान पहुंची तो विक्रेता के द्वारा हितग्राहियों को दिया हुआ चावल को हितग्राहियों के द्वारा राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों का चावल खरीदा जा रहा है जब हमने संचालक से जानकारी ले चाही तो संचालक का जवाब हाँ चावल लेता हु आप को जो कर सकते हो कर लो

कई वार्ड. होने के कारण पर चावल की बिक्री सर्वाधिक होती है। दो-तीन खरीदार यहां पर नियमित रूप से सुबह से खड़े रहते है। चावल कार्डधारी से लेकर वे वाहनों में रखते हैं और ढोते रहते हैं।

योजना की एक हकीकत:1 रु. किलो चावल लेकर निकले गरीब दुकान की चौखट के अंदर ही 22रु.के हिसाब से बेच रहे, अफसर कहते हैं-उनकी संपत्ति है कुछ भी करें

इस सोसायटी संचालक को खादय विभाग का आशीर्वाद प्राप्त व नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने के कारण आज तक इस सोसायटी संचालक पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती. कुछ महीनों पहले भी इस सोसायटी की खरीद बिक्री की खबर चलाई गई थी और आज वर्तमान मे भी वही हालत देखी गई रसूकदार व उची पहुंच होने के कारण इस सोसायटी संचालक के हौसले सातो आसमान मे है इसी कारण खादय विभाग के अधिकारीयों इन संचालको पर कार्यवाही करने मे कतराते है

पीडीएस का चावल बेचना और खरीदना दोनों अपराध, विक्रेता व ग्राहक दोनों पर हो सकती है कार्रवाई
सस्ता राशन जिन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है वे उसे यदि बेच रहे हैं तो यह अपराध है। वहीं पीडीएस के राशन को खरीदने वाला खरीदार भी अपराधी होगा। क्योंकि इस प्रकार राशन को खरीद कर बेचना सरकार के उद्देश्य व उसके नियम का उल्लंघन ही है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। जिले में सरकार द्वारा बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को राशनकार्ड जारी किये गये है

इन कार्डधारकों द्वारा पीडीएस की दुकान से चावल लेने के बाद बिचौलियों को बेच दिया जाता है। ऐसे बिचौलिए दुकानों के आसपास ही सक्रिय रहते हैं पर दुकान संचालक व खद्य विभाग के अधिकारी इन पर कार्रवाई करने से बचते हैं। दुकानदार तो कार्ड में जिनका नाम होता है उनकी तस्वीर लेने के बाद ही राशन देते हैं, इसलिए वे बच जाते हैं कि बाहर वह अपने सामान का कुछ भी करे। लेकिन विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर जो सस्ता राशन लेकर बेचते हैं व जो खरीदते हैं उन पर कार्रवाई कर सकते हैं।

क्या कहते है सोसायटी संचालक कामता पटेल = जब हमने जानकारी लेनी चाही तो कामता पटेल का कहना मै कुछ भी करू आप को क्या आप लोग जाओ यहाँ से और जो भी कर सकते है कर सकते कर लीजिये.

क्या कहते है खाद्य अधिकारी= जब हमने खाद्य अधिकारी से संपर्क किया तो खाद्य अधिकारी को खरीद बिक्री की जानकारी दी गई तो खाद्य अधिकारी ने कहाँ की मै जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

Published

on

SHARE THIS

 

  • ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक का पुतला दहन किया
  • विकास कार्यों के अनदेखी का आरोप लगाया ग्रामीणों ने

 


अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़  : रायगढ़ विधान सभा के सरिया अंचल के पंचधार में विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ जमकर नाराजगी देखी गई। नाराज ग्रामीण मंगलवार को पंचधार में नारेबाजी करते हुए प्रकाश नायक का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों की जमकर झुमाझपटी के बीच पुतला जलाया गया। ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ बेहद आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है की ग्रामीण प्रकाश नायक के खिलाफ कई मुद्दे पर बेहद खफा हैं।

पंचधार में कल मंगलवार को पंचधार बस्ती में पुतला दहन की जानकारी मिल रही है। पंचधार में हुए पुतला दहन का कारण विधायक प्रकाश नायक से ग्रामीणों की नाराजगी है। नाराजगी भी इस हद तक की ग्रामीणों ने प्रकाश नायक का पुतला ही जला डाला इतना ही नहीं गांव में प्रकाश नायक के खिलाफ एकत्रित ग्रामीण जमकर नारेबाजी किया। इससे जाहिर है की विधायक की क्रियाकलाप से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विधान सभा चुनाव करीब है ऐसे में ग्रामीणों की विधायक के खिलाफ नाराजगी सामने आई है जिससे कांग्रेस को नुकसान होने की सभावना है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर

Published

on

SHARE THIS

 

 

छुरा:  गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम रवेली निवासी राजेश ध्रुव जो कि विगत कुछ वर्षों से 209 कोबरा बटालियन में पदस्थ था । जवान राजेश ध्रुव झारखंड के पश्चिम सिंह भूम जिला में आईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए हैं। गरियाबंद पुलिस समेत क्षेत्रवासियों ने दुख व्यक्त करते हुए शहीद जवान के लिए शांति की कामना किये हैं। कल शुक्रवार को दिन में उनका पाथीर्व शरीर गृह ग्राम रवेली पहुँचेगी । ग्राम रवेली में यह खबर दौड़ते ही ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending