खबरे छत्तीसगढ़
प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश ,एक सप्ताह के भीतर अपर कलेक्टर को देनी होगी रिपोर्ट, आगामी मानसून के मद्देनजर बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन के लिए ली गई आवश्यक बैठक

ललित साहू धमतरी 09 जून 2020/ आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव और राहत के लिए उचित प्रबंधन करने आज एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने जिला स्तर पर इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर डी.सी.बंजारे से बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए की जा रही आवश्यक तैयारियांे की जानकारी ली। बैठक में अनुभागवार बाढ़ संभावित गांव की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुरूद में 52, धमतरी में 20 और नगरी अनुभाग में 05 गांव में बाढ़ की संभावनाएं बनीं रहती हैं। इसके मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्था जैसे चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, आपदा प्रबंधन इत्यादि इन गांव में कर लेने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा हर तहसील तथा जल संसाधन कार्यालय में उपलब्ध वर्षा मापक यंत्रों की वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा आगामी शुक्रवार तक इस संबंध में अपनी रिपोर्ट अपर कलेक्टर को सौंपने के निर्देश संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता को दिए गए।
इस अवसर पर सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे अनुभाग स्तर पर बाढ़ आपदा संबंधी आवश्यक बैठक लेकर यह सुनिश्चित करें कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। साथ ही सभी बाढ़ आपदा से प्रभावित होने वाले 77 गांवों में राहत शिविर लगाने के लिए भवन इत्यादि का चिन्हांकन कर एक सप्ताह के भीतर अपर कलेक्टर को रिपोर्ट देने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। बैठक में बारिश में पहुंचविहीन गांवों की जानकारी देते हुए खाद्य विभाग के प्रतिनिधि ने बताया कि नगरी के रिसगांव, करही और खल्लारी में चार माह के खाद्यान्न का भण्डारण किया जाता है। इस पर एसडीएम नगरी को भण्डारित खाद्यान्न स्थल का मुआयना कर उसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इन गांवों में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पहले से मितानिन के पास आवश्यक दवाइयां, साथ में कोविड-19 के मद्देनजर सर्दी-खांसी की दवाई, फस्र्ट एड किट उपलब्ध कराने कहा गया। साथ ही कृषि कार्य के मद्देनजर यहां एक सप्ताह के भीतर खाद-बीज का उठाव भी सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए गए।
बैठक में बारिश के मौसम के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि वे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने, हैण्डपम्प में क्लोरिन डालने के अलावा आसपास की साफ-सफाई भी सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पाइपलाईन नाली के ऊपर से ना गुजरी हो तथा यदि पाइपलाईन में टूट-फूट हो तो उसकी मरम्मत भी कर ली जाए। राजस्व अमले को बैठक में निर्देशित किया गया कि प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान पर आरबीसी 6-4 के तहत 12 घंटे के भीतर ही प्रकरण तैयार कर लिया जाए, जिससे कि हितग्राही को लाभ पहुंचाने में सुविधा हो। बैठक में विद्युत तथा वन विभाग को अगले एक सप्ताह के भीतर ऐसे पेड़ों की छंटाई करने के लिए निर्देशित किया, जिनके ऊपर से विद्युत तार गुजरता है, जिससे कि जनहानी को रोकने के अलावा विद्युत सुविधा निर्बाध रूप से दी जा सके।
इस मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जब भी बांधों से पानी छोड़ें, इसकी पहले से सूचना दें, जिससे कि गांव में अलर्ट जारी कर आवश्यक व्यवस्था की जा सके। लोक निर्माण तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को सभी मुख्य पुल-पुलियों के आवश्यक मरम्मत बारिश से पूर्व करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जनपद तथा नगरीय निकायों के अधिकारियों नाला-नालियों की सफाई कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बाढ़ आपदा से राहत एवं बचाव के लिए काॅम्बेट दल को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए गए। इनके पास एंटी वेनम का स्टाॅक भी सुनिश्चित करने कहा गया। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी पाॅम्पलेट वितरण तथा दीवार लेखन भी एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए जिला स्तर पर कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक-08 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07722-232592 है।
बैठक में अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी तथा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
रेलों के अनियमित चालन और कभी भी रद्द होने से आम जनता हलाकान, मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को कराया अवगत

रायपुर : ट्रेनों के अनियमित चालन, कभी भी निरस्त किये जाने और पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया लिये जाने जैसी दिक्कतों से आम जनता को हो रही परेशानी के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से गुजरने वाली अनेक लम्बी दूरी की ट्रेनों तथा स्थानीय यात्री ट्रेनों को विगत लम्बी अवधि से बिना किसी पूर्व सूचना एवं औचित्य पूर्ण कारण के निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है। शेष ट्रेनों के भी अत्यधिक विलम्ब से चलने के कारण राज्य के लाखों ट्रेन यात्रियों के मन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रेलवे प्रशासन एवं केन्द्र सरकार से अनेक बार अनुरोध करने के बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। व्यापक जनहित के इस विषय पर केन्द्र सरकार की उदासीनता से जनमानस अत्यधिक उद्वेलित है।
उन्होंने लिखा कि यात्री ट्रेनों के अव्यवस्थित संचालन का मुख्य कारण राज्य के खनिजों की अन्य राज्यों को ले जाने वाली माल गाड़ियों की संख्या में वृद्धि होना तथा परिचालन में उन्हें यात्री ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दिया जाना है। यात्रियों के असंतोष का एक अन्य कारण यह भी है कि रेलवे द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों से भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है। यात्री ट्रेनों के परिचालन में ऐसी अव्यवस्था तथा अराजकता देश के अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। प्रदेश के इतने गंभीर मामले का इसने समय से हल नहीं निकलने से राज्य की जनता में आक्रोश एवं असंतोष बढ़ता जा रहा है।
सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य की जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए बिना किसी और विलम्ब के सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत आरंभ करने तथा ट्रेनों की घंटों लेट लतीफी पर रोक लगाने हेतु रेलवे मंत्रालय को आवश्यक निर्देश प्रदान किया जाए, जिससे कि जनता के व्यापक असंतोष एवं आन्दोलन को समाप्त किया जा सके।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

रायपुर : रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद एयर रूट पर विमान सेवा के लिए अलायंस एयर से अनुबंध की अवधि बढ़ाने तथा बिलासपुर एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों में विमान सेवा आरंभ करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर और बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः आरंभ किये जाने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि जगदलपुर विमान सेवा के चलते बस्तर को देश के पर्यटन नक्शे में आने का मौका मिला है और बस्तर की संस्कृति राष्ट्रीय पटल पर उभरी है। बिलासपुर से भी नागरिक सुविधाओं को देखते हुए प्रमुख शहरों से विमान सेवाएं आरंभ किये जाने की जरूरत है।
पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि देश के आम आदमी को सस्ती हवाई सेवा का लाभ दिलाने के लिये सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ में जगदलपुर व बिलासपुर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा प्रारम्भ होने से प्रदेश की जनता को सस्ती घरेलू विमान सुविधा उपलब्ध हुआ है। योजनांतर्गत विमान सेवाओं के संचालन हेतु एयरपोर्ट के विकास सहित आरसीएस विमान सेवाओं के लिये निर्धारित वायबीलिटी गॅप फण्डिंग के समयबद्ध भुगतान की जिम्मेदारियों का निर्वहन राज्य शासन द्वारा प्रतिबद्ध रूप से किया जा रहा है।
आरसीएस योजना अंतर्गत सितम्बर 2020 में अलायंस एयर कम्पनी द्वारा उनके 72 सीटर विमान के माध्यम से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा संचालन प्रारंभ किया गया था, जो 03 वर्ष तक निरंतर सफलतापूर्वक संचालित होती रही इस विमान सेवा से बस्तर जैसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र राष्ट्रीय वैमानिकी पटल पर शामिल हुआ तथा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि के साथ स्थानीय संस्कृति का प्रचार प्रसार सम्पूर्ण देश में हुआ।
आरसीएस योजनांतर्गत रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में उड़ान सेवा हेतु विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से योजना के प्रावधान अनुसार 03 वर्ष के लिए विमान सेवा संचालन का अनुबंध किया गया था, जिसकी अवधि सितम्बर 2023 में पूर्ण हो चुकी है। अतः वर्तमान में अलायंस एयर द्वारा रायपुर जगदलपुर- हैदराबाद आरसीएस उड़ान सेवा बंद कर दी गई है तथा राज्य शासन द्वारा अनुरोध किये जाने पर तदर्थ रूप से रायपुर जगदलपुर हैदराबाद सेक्टर में सामान्य विमान सेवा का संचालन किया जा रहा है. जिसे अन्य कोई लाभदायक आरसीएस वायुमार्ग / सेक्टर का प्रस्ताव प्राप्त होने पर विमान सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा बंद कर दिया जावेगा। ऐसे में बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्र पुनः सस्ती घरेलु विमान सेवा के लाभ से वंचित हो जायेगी तथा क्षेत्र में पर्यटन एवं वाणिज्यिक गतिविधियों का विकास अवरुद्ध हो जायेगा।
राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C-IFR श्रेणी में विकसित करने हेतु कार्यवाही की जा रही है. इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट में 3C-IFR मापदण्ड अनुसार नाईट लैडिंग सुविधा के लिए लाईटिंग का कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवाओं की सभावना को देखते हुये पूर्व में केन्द्र सरकार से पत्राचार द्वारा बिलासपुर से देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए विमान सेवा संचालन प्रारंभ करने तथा बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर व बिलासपुर भोपाल- बिलासपुर विमान सेवा पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया है।
अंत आरसीएस योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र में विगत 03 वर्ष से सफलतापूर्वक संचालित हो रही विमानन सेवाओं के भावी संभावनाओं को देखते हुये अनुरोध है कि रायपुर जगदलपुर-हैदराबाद सेक्टर उान सेवा हेतु विमान सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से किये गये अनुबंध की अवधि में पुनः 03 वर्ष के लिए वृद्धि की जावे अथवा नवीन अनुवध किया जाये तथा बिलासपुर से देश के अन्य प्रमुख शहरों हेतु विमान सेवा संचालन प्रारंभ करने एवं बंद किये गये बिलासपुर-इंदौर बिलासपुर य बिलासपुर भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा पुनः प्रारंभ करने की कार्यवाही पर विचार किया जाये ताकि उड़ान योजनांतर्गत सफलतापूर्वक संचालित हो रहे विमान सेवा के माध्यम से देश-प्रदेश के आग नागरिक सस्ती घरेलू विमान सेवा का लाभ प्राप्त कर सके व वैमानिकी क्षेत्र के माध्यम से स्थानीय विकास को प्रक्रिया निरंतर जारी रह सके।
जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिये विमान सेवा प्रारंभ किये जाने के प्रयास अंतर्गत विमानन सेवा प्रदाता कम्पनी अलायंस एयर से अनुरोध करने पर उनके द्वारा संचालित दिल्ली- जबलपुर विमान सेवा का विस्तार जगदलपुर तक किये जाने की सहमति विमान के रिक्त सीटों के कीमत राशि की VGF के रूप में भुगतान करने की शर्त पर दी गयी है।
बस्तर क्षेत्र के विकास के लिये विमान सेवा के विस्तार हेतु राज्य सरकार द्वारा दिल्ली – जबलपुर जगदलपुर के विमान सेवा के लिये अलायंस एयर के शर्त अनुसार वीजीएफ के भुगतान हेतु सहमति दी जा रही है किन्तु प्रस्तावित विमान सेवा के वीजीएफ भुगतान पर छूट प्रदान किये जाने बाबत केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाता है ताकि बस्तर जैसे आदिवासी बाहुल्य एवं सांस्कृतिक रूप से सम्पन्न क्षेत्र में वैमानिकी सेवा का उत्तरोत्तर विकास समय हो सके।
खबरे छत्तीसगढ़
पीएम मोदी जगदलपुर पहुंचे, दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

बस्तर : जगदलपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. सभा स्थल में तैयारीया पूरी की जा चुकी हैं.
थोड़ी देर बाद वह लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच शासकीय कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को संबोधित करते हुए हजारों करोड़ों रुपए की सौगात बस्तर वासियों को देंगे.
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गरियाबंद जिला निवासी जवान आईडी ब्लास्ट में हुए शहीद-शुक्रवार को गृह ग्राम रवेली में पहुँचेगा उनका पाथीर्व शरीर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
कल खाते में ट्रांसफर होंगे किसान न्याय योजना की राशि
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
खुज्जी विधानसभा से टिकट के लिए साधना सिंह ने अपनी दावेदारी पेश की
-
आस्था4 days ago
पितरों को जल कितने बजे देना चाहिए? घर में पूर्वजों की तस्वीर लगाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
गांव अवैध शराब बिक्री को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थाने
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
विधायक लालजीत सिंह राठिया ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसीधर गुप्ता के निधन पर जताया गहरा शोक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का बड़ा दांव, अपने 9 सांसदों को लड़ा सकती है विधानसभा चुनाव
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
मंत्री मोहन मरकाम ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानिनों का सम्मान