Connect with us

क्राइम

 *प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती ने नवजात का गला घोंटकर की हत्या, शव को तालाब में फेंका*

Published

on

SHARE THIS

रायगढ़ ।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है | यहां प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही युवती ने जन्म देने के 5वें दिन ही नवजात का गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। वारदात छिपाने के लिए युवती ने बच्चा चोरी होे जाने की बात को लेकर हंगामा भी किया। हालांकि संदेह होेने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। युवती पहले ही गर्भपात कराना चाहती थी, लेकिन बच्चे को लेकर युवक के परिवार वाले काफी खुश थे। लैलूंगा थाना पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम रामपुर में रहने वाली 23 वर्षीय मोनिका भगत ने बाइक सवार द्वारा नवजात को छिनने का आरोप लगाकर बताया कि वह तालाब से लौट रही थी। तभी अनजान बाइक सवार ने उसके बच्चे को छीन लिया। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। शुरूआत में पुलिस खेमराज को संदेही मान रही थी। लेकिन, इस बीच पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस की जांच में पता चला कि खेमराज घटना के दिन छेरछेरा पर्व मनाने अपने गांव गया था। तब महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ। पुलिस इस गंभीर मामले की जांच में उलझी हुई थी। तभी रविवार को गांव के तालाब में नवजात बच्चे की लाश मिलने से मामले में नया मोड़ आ गया। शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस की जांच व ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि छेरछेरा पर्व के दिन संदेही महिला अपने नवजता बच्चे को लेकर गई थी। इसके बाद से ही बच्चा गायब हुआ है।
पुलिस ने खेमराज से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।  खेमराज ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग होने के बाद वह गांव में रह रहे थे, लेकिन मोनिका आए दिन रायगढ़ लौटने का दबाव बनाती थी। वह गांव से बाहर न रह पाने की असमर्थता जाहिर कर रहा था। इस बात पर दोनों के बीच पिछले कई महीनों से मनमुटाव चल रहा था। इसी बात से नाराज मोनिका ने नवजात को गोद में लिटा कर कंबल से मुंह दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने के बाद ही घर से 40 मीटर दूर स्थित तालाब में शव फेंक दिया।

SHARE THIS

क्राइम

किरन्दुल शहर में आधी रात लड़ाई झगड़ा, गाली गलौज कर उत्पात मचाने वाले 02 आरोपियों को किरन्दुल पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

Published

on

SHARE THIS

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा : अनावेदक नटराज दास पिता लैन दास उम्र 26 निवासी 04 नंबर कोड़ेनार किरन्दुल तथा अंकज कुमार पिता स्व. सत्येन्द्र सिंह उम्म्र 21 वर्ष निवासी बंगाली कैंप किरन्दुल, दिनांक 12/09/2024 की रात्रि करीबन 11.45 बजे व्होरा कैप वार्ड क्रमांक 04 में घूमते हुए किसी घर का दरवाजा खटखटा रहे थे जिसे सुनकर आसपास के लोगों द्वारा अनावेदक से यहां पर रात्रि में घूमने व दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो पूछने पर तुम लोग कौन होते पूछने वाले कहकर लड़ाई झगड़ा करने लगा रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी किरन्दुल प्रहलाद साहू, सउनि उत्तम कुमार ध्रुव व स्टाफ पहुंचे तो लोगों का भीड़ इकट्ठा हुआ था अनावेदकगणों को लोगों व पुलिस पार्टी के समझाने पर मानने सुनने को तैयार नहीं हो रहे थे व और अधिक उग्र होकर गवाहों के साथ मारपीट पर उतारू हो रहे थे।

जिससे अनावेदक द्वारा निश्चय ही संज्ञेय अपराध कारित कर ही देता, लिहाजा पुलिस के पास अन्य कोई विकल्प नही होने से अनावेदकगणों को मौके पर अनावेदक को धारा-170 बी.एन.एस.एस. के तहत् गिरफ्तार किया जाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने धारा-126, 135 बी.एन.एस.एस. तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय बड़े बचेली के समक्ष पेश किया गया जिनके द्वारा आरोपियों का जेल वारंट बनाने से दोनों आरोपियों को जिला जेल दंतेवाड़ा में जमा किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. उत्तम कुमार ध्रुव, प्रधान आरक्षक नरेश मंडल, ओम प्रकाश कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

बलौदाबाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या ,पुलिस ने लिया तीन लोगों को हिरासत में

Published

on

SHARE THIS

बलौदाबाजार: जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. आरोपियों ने मासूम बच्चे तक को नहीं छोड़ा. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है.  ये पूरा मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद का है. यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई.एक मासूम बच्चे समेत उनकी माता-पिता और दादी की निर्मम हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टोनही के संदेह में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने शक के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हत्या के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है.

तीन लोग हिरासत में : जानकारी के मुताबिक मरने वालें में चेतराम, जमुना बाई केवट, जमुना बाई का छोटा बच्चा, यशोदा बाई केवट शामिल है. मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है. इनमें रामनाथ पाटले, दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले शामिल है. स्थानीय लोगों की मानें तो जादू-टोना के शक में हत्या को अजाम दिया गया है. छरछेद में आज शाम घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या की गई हैं. देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुल्हाड़ी या टंगिया से मारा गया है. तीन संदेहियों से पूछताछ की जा रही हैं.  बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही कसडोल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सभी मृतक एक ही घर परिवार के हैं. एक मासूम बच्चे सहित उनकी मां-पिता और दादी की हत्या कर दी गई है. मामले में तीन को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

घर लौट रही नर्स को युवक ने मारी गोली, शादी के लिए इनकार करने पर था गुस्सा

Published

on

SHARE THIS

उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश के आगरा के ताजगंज में गुरुवार रात को काशीराम कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की नर्स मुस्कान को एक शख्स ने गोली मार दी. ये गोली काफी समय से उसके पीछे पड़े युवक बबलू मौर्य ने उसे ताजनगरी के एक सीएनजी पंप के पास मारी. मुस्कान स्कूटी से अपने घर जा रही थी. मुस्कान पार्थ सारथी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम करती थी और ड्यूटी खत्म करके रात में 9.30 बजे अपने घर वापस जा रही थी, तभी बबलू ने उसे रोका. रोकने के बाद बबलू ने मुस्कान से कुछ कहा, लेकिन मुस्कान ने उसकी बाद नहीं सुनी और मना कर दिया. मुस्कान के मना करने से बबलू काफी गुस्सा हो गया. बबलू अपने साथ तमंचा लेकर आया हुआ था. उसने तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया. गोली मुस्कान के चेहरे से रगड़ खाती हुई निकल गई. मुस्कान बुरी तरह से घायल हो गई. मुस्कान के चेहरे से काफी खून निकल रहा था. इन सबके बावजूद भी घायल मुस्कान ने हिम्मत नहीं हारी और एक राहगीर की मदद से घायला हालत में खुद ही अस्पताल जा पहुंची.

जहां काम करती थी, वहीं इलाज के लिए पहुंची

मुस्कान उसी अस्पताल में इलाज के लिए गई, जहां पर वो काम करती थी. उसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. शुरुआती इलाज के बाद उसे एस एन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मुस्कान और बबलू का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बबलू उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था. इसी बीच मुस्कान के घरवाले भी उसके लिए रिश्ता देख रहे थे और जल्द ही उसकी शादी करने का मन बना चुके थे. यह बात बबलू को पता थी और वह इसी कारण मुस्कान पर शादी का दबाव बना रहा था. बबलू के पूछने पर मुस्कान ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया. उसने गुस्से में यह कदम उठाया और मुस्कान पर तमंचे से गोली चला दी. मुस्कान के पिता का आरोप है कि बबूल ताजगंज उनकी बेटी के पीछे पड़ा है. तीन साल से उसे परेशान कर रहा था. आगरा के एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि उन्हें गुरुवार की रात को सूचना मिली थी की ताजनगरी सीएनजी पंप के पास एक युवती को गोली लगी है और हमलावर मौके से भाग गया है. घरवालों ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो जानकारी मिली कि काशीराम कॉलोनी में रहने वाली मुस्कान पर बबलू ने गोली चलाई है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending