खबरे छत्तीसगढ़
फिल्म कामगारों के लिए इस कठिन परिस्थिति में फिल्म निर्माता आगे आये : सुरजीत सिंह

मुंबई ।कोरोना वायरस आज देश को ही नहीं दुनिया के लिए भी एक विकराल समस्या बनकर अनिश्चितकाल के लिए आपदा बन गई है। देश का हर वर्ग इस महामरी से त्रस्त है। हिंदुस्तान भी इस महामारी से लड़ रहा है। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां हर धर्म, जाती, वर्ग का व्यक्ति रहता है। इस देश की यही विशेषता है। हमारी सरकार देश में रहने वाले हर वर्ग की संकट की इस घडी में मदद के लिए आगे बढ़कर काम कर रही है लेकिन कामगारों का एक वर्ग ऐसा है जिसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है। क्यों इनकी नजर से फिल्म कामगार अछूते है। शायद हमरा समाज और सरकार फिल्मी दुनिया की इस चमक की चका चौंध में ही फास कर रह गए है। लेकिन क्या सारी जिम्मेदारी सरकार की है कुछ जिम्मेदारी निर्माताओं की भी होनी चाहिए जिनके लिए ये कामगार दिन रात एक कर देते है। फिल्म कामगार नेता सुरजीत सिंह का मानना है की सभी फिल्म व टेलीविज़न निर्माताओं को इंडस्ट्री में काम करने वाले कैमरामैन, लाइटमैन, स्पॉटबॉय, जूनियर आर्टिस्ट, जैसे कई किस्म के लोग है। जिनकी स्थिति लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुई है उनका सहयोग करना चाहिए।
खबरे छत्तीसगढ़
बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों में भाजपा को बढ़त

छत्तीसगढ़ विधानसभा के 90 सीटों के लिए आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है. इसी कड़ी में बेमेतरा जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए भी मतगणना जारी है. यहां 7 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के आए रुझानों में तीनों सीटों पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस पीछे चल रही है.
बेमेतरा विधानसभा सीट से भाजपा के दीपेश साहू 3,133 वोटों से लीड पर है, साजा सीट से ईश्वर साहू 4,100 वोटों से आगे है और नवागढ़ सीट से दयाल दास बघेल 5,300 मतों से आगे चल रहे हैं.
खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल,अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे

रायपुर : रायपुर बीजेपी दफ्तर में खुशी का माहौल है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक बीजेपी 54 सीटों पर आगे है. फ़िलहाल मतगणना जारी है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में चल रहे रूझान पर उन्होंने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है, भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।
खबरे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रुझानों में BJP को बहुमत, रमन सिंह बोले- पता नहीं था कि इतना बड़ा अंडरकरंट है

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बड़ी बढ़त बनाई है। ऐसे में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। इतना बड़ा अंडरकरंट है, ये पता नहीं था।
रमन सिंह ने कहा कि तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी। भूपेश बघेल 2 राउंड में पीछे चल रहे हैं। जनता ने उनके सारे मंसूबों को नकारा है। उनकी पूरी सरकार को रिजेक्ट किया है।
जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया: रमन
रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी को जनता ने पूरा आशीर्वाद और समर्थन दिया है। जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व और गारंटी पर भरोसा जताया। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो समय दिया और बीजेपी सरकार की जो साढ़े 9 साल की उपलब्धियां हैं, जनता ने उस पर भरोसा जताया है।
रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। ये प्रथम चरण के चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित तौर पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
क्या है छत्तीसगढ़ का गणित?
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं, इसमें से 10 सीट एससी के लिए और 29 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। अगर मतदाता की बात करें तो प्रदेश में कुल 2,03,80,079 रजिस्टर्ड वोटर हैं। यानी 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
एससीएल जामपाली उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय चौबे की दबंगई जोरों पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शर्मा और चौधरी को बधाई देने वालो का लगा तांता
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
धुकुर – पुकूर होवत हे,कोनो नेता पेट भर नई सोवत हे….
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल: छ.ग. में फिर कांग्रेस सरकार, लेकिन कांटे की टक्कर
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
गोबरा नवापारा के शराब दुकानों में शराब की किल्लत अवैध रूप से ओवर रेट में बिक रही शराब
-
खबरे छत्तीसगढ़24 hours ago
चुनाव परिणाम देख सकेंगे इस लिंक पर
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
तृतीय ओपन स्टेट पंजा कुश्ती राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छुरा नगर में हुआ संपन्न
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भांसी के डामर प्लांट में नक्सलियों ने मचाया जमकर उत्पात