Connect with us

कोरोना वायरस

*बड़ी खबर कोरोना : अब शिक्षाकर्मी भी सहायता के लिए आये सामने , छत्तीसगढ़ के दो लाख शिक्षक लगभग 31 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे राशि*

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। कोरोना वायरस दुनियाभर मे अपना पैर पसार लिया है जिसके चलते देश और छत्तीसगढ़ को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री ने घर से नहीं निकलने की हिदायत दी है और अपील की है कि इस आपदा से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में ज्यादा से ज्यादा मदद करें। इसी बीच राज्य के करीब 2 लाख 10 हजार शिक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है. शिक्षाकर्मी करीब 31 करोड़ 50 लाख रुपए सहायता राशि देंगे.
शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने सहायता राशि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉक डाउन की घोषणा की है. ऐसे में रोजी मजदूरी करने वाले मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ऐसे साथियों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की है. एक शिक्षक होने के नाते हम सभी का दायित्व बनता है कि हम भी ऐसे लोगों की मदद करें.
मदद के तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी शिक्षक एक दिन का वेतन देने का ऐलान किया है. राज्य के लिए यह काफी बड़ी सहायता राशि होगी. ऐसी पहल हम सब मिलकर कर सकते हैं. शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने अपील की है कि देश के विभिन्न राज्य भी कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बन्द की स्थिति हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सहायता किया जा सकता है.
शालेय शिक्षाकर्मी संघ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बताया कि प्रदेश के करीब 2 लाख 10 हजार शिक्षकों से बात हो गई है. सभी ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश के शिक्षक अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा करते है. साथ ही कोरोना आपदा के इस दौर में प्रदेश के समस्त कर्मचारियों से भी एक दिन का वेतन देने अपील की है।

SHARE THIS

कोरोना वायरस

कोरोना केसों में फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 3 हजार ज्यादा नए मामले, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Published

on

SHARE THIS

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा हो गया है। भारत में आज बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,629 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं, अभी संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 61 हजार से ज्यादा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 फीसदी  है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर?

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4 करोड़ 43 लाख 23 हजार 45 मरीज रिकवर हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। इसके अलावा अब तक 5 लाख 31 हजार 398 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,50,086 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

कल 6 हजार से ज्यादा दर्ज हुए थे केस

इससे पहले मंगलवार को कोविड-19 के 6,660 नए मामले दर्ज किए थे, जबकि 9,213 संक्रमित मरीज ठीक हुए थे। वहीं, सोमवार को कोरोना वायरस के 7,178 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना से जुड़े आंकड़ों की जानकारी

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। कोरोना के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे।

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

Corona update : प्रदेश में फिर से कोरोना मचा रहा कोहराम, 400 के पार हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

Published

on

SHARE THIS

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना एकबार फिर अपने पैर पसार रहा है, रोजाना 100 के करीब मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीँ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 81 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीँ एक मरीज ने कोरोना से अपनी जान गवाई है। राजधानी से सर्वाधिक 27  मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।

देखें जिलेवार आकड़े 

SHARE THIS
Continue Reading

कोरोना वायरस

कोरोना से 45 साल के व्यक्ति की मौत

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर। जिले में कोरोना का काल बनकर कहर बरपा रहा है. हर रोज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले टेंशन का सबब बन गया है. वहीं कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि, जिल में कोरोना पीड़ित 45 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. मृतक रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला था. इस घटना के बाद गांव में लोगों में कोरोना की दहशत है. जानकारी के अनुसार, एक माह के भीतर जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. वहीं मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा.

SHARE THIS
Continue Reading

Trending