Connect with us

क्राइम

बड़ी खबर : दो नाबालिग बच्चों का अपहरण कर 1 लाख 20 हजार रूपये की फिरौती मांगने वाले 6 अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

महासमुंद । महासमुंद  पुलिस ने दो नाबालिगों का अपहरण करने वाले 6 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है . आरोपियों ने बच्चों को छोड़ने के लिए परिजनों से 1 लाख 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी.

ग्राम खोखसा, थाना बसना निवासी हेगलाल सागर ने थाने में रात लगभग 8 बजे रिपोर्ट लिखाई कि महासमुंद काम से गए उसके लड़के लल्ला सागर और भतीजे का किसी ने अपहरण कर फोन पर एक लाख 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में धारा 364 ए, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने तुरंत चार टीमों का गठन किया. साथ ही जिले के सारे आने-जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर किडनैपर के सारे रास्तों को बंद करने के साथ ही अन्य जिलों को भी किडनैपिंग की इस घटना की जानकारी देकर अलर्ट किया गया. पुलिस की टीम ने प्रार्थी के जरिए किडनैपर को कांपा में एक ढाबा के पास पैसे लेकर दोनों बच्चों को छोड़ने की बात कर राजी कर लिया । प्रार्थी हेमलाल सागर गांव के एक व्यक्ति के साथ उक्त स्थल पर पैसा लेकर पहुंच जाते हैं, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचते. इस बीच पुलिस की दूसरी टीम को कुछ संदिग्ध मोटर साइकिल सवार कांपा में नेशनल हाइवे के आस-पास घूमते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस की टीम ने पीछा कर पकड़ने में कामयाबी पाई.
दोनों मोटर साइकिल में 06 व्यक्ति सवार थे. पुलिस की टीम ने मोटर साइकिल सवारों से किडनैप हुए बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लेती है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुन्ना साहू पिता संतु साहू (27 वर्ष), लकेश चंद्राकर पिता स्व. नारायण चंद्राकर (30 वर्ष), पुरुषोत्तम उर्फ भुरू सोनी पिता हेमलाल सोनी (40 वर्ष) सभी ग्राम कांपा थाना तुमगांव निवासी, फुलसिंग चंद्राकर पिता स्व. दाउलाल निवासी ग्राम सेमराडीह थाना बलौदा बाजार बताया.
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने किडनैपिंग की घटना को प्रार्थी हेमलाल सागर के बड़े बेटे से पैसे का लेनदेन होना व उससे पैसे वसूल करने के लिए घटना को अंजाम देना बताया. आरोपियों की योजना नाबालिक बच्चों को पैसे न मिलने तक ग्राम कांपा में लकेश चंद्राकर के यहा छिपाकर रखने की थी.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, एएसपी मेघा टेम्भुरकर साहू और एसडीओपी पिथौरा पुप्लेश पात्रे के निर्देशन में पटेवा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी उनि संजय सिंह राजपूत, सउनि विकाश शर्मा, प्रआर मिनेश ध्रुव, आर कामता आवड़े, रवि यादव, अजय जांगड़े ने अंजाम दिया.
जिला महासमुंद की पुलिस के त्वरित कार्रवाई व परिणाम से प्रसन्न होकर पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने टीम को 25,000 रुपए नगद पुरस्कार और राजपत्रित अधिकारियों को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है।

SHARE THIS

क्राइम

उज्जैन रेप केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया

Published

on

SHARE THIS

उज्जैन में एक नाबालिक लड़की के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी हुई दरिंदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी एक ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस रात 8 बजे तक खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक बच्ची की 6 लोगों से अलग-अलग जगह मुलाकात हुई थी। इनमें से 4 ऑटो चालक और दो राहगीर थे। सू्त्रों के मुताबिक तीन ऑटो चालकों से पूछताछ के बाद एक चौथे ऑटो चालक तक पुलिस पहुंची।

ऑटो चालक ने सबूतों से भी छेड़छाड़ की

इस ऑटो चालक ने पूरी घटना के बाद अपने ऑटो के अंदर के सबूतों से छेड़छाड़ की थी। उसने अपने ऑटो के नंबर प्लेट के साथ भी छेड़छाड़ की थी। उसका फोन भी पिछले 24 घंटे से स्विच ऑफ था। पुलिस ने जब इस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई का खुलासा हो गया। पुलिस इस घटना के बारे में रात 8 बजे खुलासा कर सकती है।

वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो 

उज्जैन में 12 साल की एक लड़की सोमवार को सड़क पर खून से लथपथ हालत में पाई गई और मेडिकल जांच में उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि हुई। एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें ये पीड़ित बच्ची रेप के खून से सनी और अर्धनग्न हालत में दर-दर भटकती रही और मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने उसे बचाने की जहमत नहीं उठाई और अपने-अपने दरवाजे भगा दिया।

यूपी की रहनेवाली है नाबालिग लड़की

नाबालिग लड़की पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने कहा, “लगभग 12 साल की एक बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा जांच में उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है।’’ एसपी ने कहा कि चूंकि नाबालिग की हालत गंभीर है इसलिए उसे आगे के इलाज के लिए मंगलवार को इंदौर ले जाया गया। महाकाल थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने इस केस के मुख्य आरोपी ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सारंगढ़ सत्या माइक्रोफाइनेंस के कर्मचारी ने घर घूसकर महिला से छेड़छाड़ व अधेड़ व्यक्ति से मारपीट

Published

on

SHARE THIS

 

सारंगढ़  :  अंडरवर्ल्ड या गैंगस्टर्स की हफ्तावसूली तो आपने फिल्मों में खूब देखी होगी लेकिन, कितना बुरा होगा जब छोटे से एक लोन को नहीं चुका पाने पर आपको गालियां, धमकियां और घर में महिला के साथ छेड़छाड़ जैसे घटिया कृत्या को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा की जायें तथा रात के 8 बजें रात्रि को इस तरह के मेंटल टॉर्चर झेलने पड़े और वो भी ऐसे वक्त में जब पूरा गांव रात्रि 8 बजें सो रहा हो और सहायता के लिए आस पास कोई न ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। ताजा मामला सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुड़ेली का है जहां छोटे लोन देने वाली सत्या माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने घर के अंदर घूसकर वसूली के पैसे न देने पर डंडे व लात घुसो से अधेड़ व्यक्ति की जमकर धुनाई कर दी। अधेड़ व्यक्ति की जमकर धुनाई को देख घर की महिलाओं ने बीच-बचाव किया बीच-बचाव करने आये महिलाओं पर भी माइक्रोफाइनेंस के कुछ कर्मचारियों ने गलत नियत रखते हुए महिलाओं के साथ भी गलत कृत्या करने तक का प्रयास किया। जिसकी शिकायत सारंगढ़ थाने में लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाही की अपील की है।

तथा वहीं छोटे लोन देने वाली डिजिटल कंपनियों के लोन रिकवरी के तरीके से तंग आकर कई बार माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों के खिलाफ RBI ने एक्शन भी लिया है, और गाइडलाइंस बनाई और निर्देश जारी किए लेकिन फिर माइक्रोफाइनेंस कंपनीयों की दादागिरी कम होने का नाम नहीं ले रही है।क्या RBI के सर्कुलर के बाद इन कंपनियों ने लोगों को गाली देना, डराना-धमकाना बंद कर दिया है ? नहीं इसका ताजा उदाहरण सारंगढ़ के सत्या माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसने सारी हदें पार कर दी और वसूली के रुपये न देने पर घर घूसकर अधेड़ व्यक्ति पर जमकर धुनाई कर दी और बीच-बचाव करने आये महिलाओं के हाथ बाह तक खीच डाले

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

घर से निकालने पर बेटे ने किया पिता का मर्डर

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर-चांपा  : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटे ने अपने ही पिता की बेदर्दी से हत्या कर दी। यह पूरी घटना जांजगीर-चांपा जिले के शांतिनगर की है, जहां बेरहम बेटे ने अपने पिता पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया। वहीं, इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पिता अपने बेटे शंकर सारथी को किसी कारण से घर से निकाल रहा था और बेटे से गाली-गलौज कर रहा था। इससे गुस्से में आकर बेटे ने पास में रखी ईंट से अपने पिता पर हमला कर दिया। घटना में पिता दयाराम सारथी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसे इलाज के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending