क्राइम
*(बड़ी खबर) बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार*

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक संदेही युवक को आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ट्वीटर एकाउंट में एक युवक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) तथा जीआरपी (गर्वेमेंट रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम ट्वीट करने वाले संदेही की तलाश में जुट गए थे। बताया जाता है कि तकनीशियनों की मदद से संयुक्त टीम ने एक संदेही युवक को हिरासत में लिया है तथा उससे पूछताछ शुरू कर दिया है।
क्राइम
एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के सदर थाना इलाके में एक युवती से बलात्कार के बाद उसके अपहरण का मामला सामने आया है। पीडि़ता की बहन ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके माता- पिता व्यवसाय के सिलसिले में महाराष्ट्र रहते हैं। वह अपनी बहन व परिवार के साथ गांव में रहती है। जयपुर में पढऩे के दौरान 20 अप्रेल को वह दुष्कर्म का शिकार हो गई थी। जिसमें पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरोपी मुकेश पूनिया ने उसके पिता पर राजीनामा करने का दबाव बनाया था। बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। जिसकी भी शिकायत पिता ने सदर थाने में दी थी। इसके बाद सात जून उसका फिर फोन आया तो बहन ने आत्महत्या की कोशिश की। जिसे बड़ी मुश्किल से समझाया। पर इसके बाद देर रात को वह घर से गायब हो गई। आरोप लगाया कि आरोपी मुकेश पूनिया ही उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। ऐसे में बहन की तलाश कर उसकी रक्षा की जाए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्राइम
पुरानी रंजिश को लेकर ट्रांसपोर्टर से मारपीट … 6 लोगो सहित अन्य पर बलवा का मामला दर्ज

कुडुमकेला की घटना , घरघोड़ा पुलिस जॉच में जुटी
अनिता गर्ग अमन पथ रायगढ़:घरघोड़ा /थाना क्षेत्र के ग्राम कुडुमकेला के रमेश कुमार कुलहड़िया जो ट्रांसपोटिंग का काम करता है ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 09 जून 2023 को खाना खाकर सो रहा था कि रात्रि करीबन 11-12.00 बजे सोनू मेहर फोन किया और बोला की घर से बाहर निकल कुछ जरूरी बात करना है। तो मैं एवं मेरी पत्नि घर से बाहर निकले तो घर के बाहर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव थे। सोनू मेहर अकेले में बात करना है स्कूल मैदान में चलो कहने पर मेरी पत्नि द्वारा रात में बाहर जाने से मना की तो उसे गाली गलौज करते मीनू, सोनू, पवन वगैरह के द्वारा धक्का मुक्का किये और मुझे पकड कर स्कूल मैदान ले गये। वहां पहले से उनके साथी लाठी, डंडा, रॉड लेकर खडे थे। पुरानी रंजिश को लेकर सोनू मेहर, पवन मेहर, मीनू साव, भुपेन्द्र साव, आर्यन साव, चितरंजन साव एवं अन्य उनके साथियों के द्वारा गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हाथ मुक्का लात राड, डंडा से मारपीट किये। मारपीट करने से सिर, पीट, दोनो हाथ, दोनो पैर बदन में चोट लगा है। उक्त सभी के द्वारा मारपीट कर वहां से भाग गये। मैं अपने घर आया और फोन से पवन बंजारा, पप्पू जायसवाल को सूचना दिया तब मुझे साथ में लेकर थाना आये है, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाये। मैं अपना रिपोर्ट पढकर देखा जैसा बताया हूं, वैसा लिखा गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सोनू मेहर पवन मेहर मीनू मेहर भूपेंद साव आर्यन साव चितरंजन साव अन्य के खिलाफ धारा 147 148 294 506 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई हैं।
क्राइम
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा क्राइम ,एक युवक की हालत गंभीर ..

अमन पथ:– बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम काफी बढ़ गया है. छोटी छोटी बात पर लोग चाकूबाजी और हत्या करने लगे हैं. पुलिस की पेट्रोलिंग का भी कोई असर नहीं हो रहा है. बीच बाजार में लोग चाकूबाजी पर उतर आए है. ऐसा ही घटना भाटापारा में भी हुई. चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. कुछ युवाओं के बीच विवाद शुरू हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बात चाकूबाजी तक पहुंच गई. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को इलाज के लिए भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. हालांकि, चाकूबाजी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद भाटापारा के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
महाकुल समाज विकासखंड इकाई पत्थलगांव का शपथ समारोह हुआ संपन्न
-
देश-विदेश6 days ago
ओडिशा ट्रेन हादसे पर रेलवे ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा, नहीं हुई थी तीन ट्रेनों की टक्कर
-
Special News3 days ago
पंच-सरपंच ने मनरेगा को बनाया कमाई का जरिया, मस्टररोल में भरते थे अपने रिश्तेदारों का नाम, एसडीएम ने किया बर्खास्त
-
देश-विदेश5 days ago
सीएम योगी Birthday: जनता का सेवक, माफियाओं का काल, ऐसा रहा संन्यास से सियासत का सफर
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
नगर के युवा राजू रजक सांसद प्रतिनिधि मनोनीत शुभचिंतकों ने दी बधाई