देश-विदेश
*बड़ी खबर , रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिरा ,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती*
भोपाल ।भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हुए एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ओवरब्रिज से नीचे उतरने वाले रैंप का शेड गिर गया। शेड के वजन से रैंप का एक छोटा सा हिस्सा प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों पर जा गिरा। इसके बाद, चीख-पुकार का मंजर नजर आया। शेड और रैंप का हिस्सा गिरने से कुछ यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यह दुर्घटना भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर गुरुवार सुबह की है।घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्री काफी सहम गए। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि नीचे बैठे लोगों को हटने तंक का मौका नहीं मिला। जैसे ही इस घटना की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे।
देश-विदेश
कहां मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन 16, लॉन्च से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट
iPhone 16 सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। Apple कल 9 सितंबर को iPhone 16 Series लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro कुल चार स्मार्टफोन्स को पेश करेगी। फैंस लगातार आईफोन को लेकर अलग अलग जानकारी तलाश रहे हैं। लोगों में iPhone 16 सीरीज की प्राइसिंग को लेकर जमकर उत्सुकता बनी हुई है। अगर आप भी iPhone 16 सीरीज की कीमत जानना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
आपको बता दें कि लॉन्च से पहले आईफोन 16 सीरीज की कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी है। अब इसकी कीमत को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। ऐप्पल लवर्स में इस बात को लेकर ही सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट है कि आखिर कंपनी नई सीरीज को किस प्राइस में लॉन्च करेगी।
Apple, iPhone 16 सीरीज को भारत के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करेगी। अलग-अलग देशों में iPhone 16 Series की कीमत अलग-अलग होगी। आइए आपको लॉन्च से पहले ही बता देते हैं कि आखिर कहां पर iPhone 16 सबसे सस्ता मिलेगा।
जापान में iPhone 16 की कीमत
जापान में आपको iPhone 16 सीरीज सबसे कम हो सकती है। एशिया के इस देश में टैक्स और दूसरे फीस की कीमत काफी कम है इसलिए उम्मीद है कि यहां पर दूसरे देशों की तुलना में अपकमिंग आईफोन्स कम कीमत में मिल सकते हैं। अमेरिका की तुलना में जापान में iPhone 16 Series 17.9% तक सस्ते हो सकते हैं। जापान में iPhone 16 करीब 70,705 रुपये में मिल सकता है।
अमेरिका में iPhone 16 की कीमत
लीक्स की मानें तो इस बार अमेरिकी बाजार में भी iPhone 16 काफी सस्ता मिल सकता है। लगातार आ रही लीक्स की मानें तो इस बार एप्पल अपने होम मार्केट अमेरिका में iPhone 16 को सबसे अफोर्डेबल प्राइस में उपलब्ध करा सकता है। लीक्स की मानें तो इस बार एप्पल नई सीरीज को 799 डॉलर यानी करीब 67,106 रुपये के शुरुआती प्राइस के साथ लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो इस बार आईफोन जापान से भी ज्यादा सस्ता अमेरिका में मिलेगा।
दुबई में iPhone 16 की कीमत
iPhone 16 के लिए दुबई तीसरा सबसे सस्ता मार्केट हो सकता है। यहां पर कंपनी आईफोन की नई सीरीज को 872 USD डॉलर यानी करीब 73,237 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यहा कीमत सीरीज के सबसे बेस वेरिएंट की हो सकती है।
भारत में कितनी होगी iPhone 16 कीमत
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में iPhone 16 की कीमत जापान, दुबई और अमेरिका की तुलना में अधिक हो सकती है। लॉन्च से पहले मिली जानकारी के मुताबिक एप्पल भारत में आईफोन 16 सीरीज को 963 USD डॉलर यानी करीब 80,000 रुपये के बेस प्राइस के साथ लॉन्च कर सकता है। वहीं अगर चीन के बाजार की बात करें तो सीरीज के बेस वेरिएंट को कंपनी 983 डॉलर यानी करीब 82,560 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
देश-विदेश
काम से छुट्टी लेने के मामले में बहुत आगे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, आंकड़ा जानकर रह जाएंगे दंग
वाशिंगटन: अक्सर लोग इस बात की शिकायत करते हैं कि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिलती लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति छुट्टी लेने के मामले में एक आम आदमी से भी आगे हैं। उन्होंने अपने 4 साल के कार्यकाल में 532 दिन की छुट्टी ली है। रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के हालिया विश्लेषण से पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के दौरान छुट्टियों पर काफी समय बिताया है। आंकड़ों के मुताबिक, 81 वर्षीय बाइडन ने चार साल से भी कम समय में 532 दिन की छुट्टियां ली हैं, जो कार्यालय में उनके समय का लगभग 40 प्रतिशत है।औसत अमेरिकी नागरिक को हर साल मिलती हैं 11 छुट्टी
इसका मतलब यह है कि राष्ट्रपति बाइडन ने लगभग पांच दशकों में औसत अमेरिकी कार्यकर्ता की तुलना में कम अवधि में अधिक छुट्टियां जमा की हैं। औसत अमेरिकी को प्रति वर्ष 11 दिनों की छुट्टी मिलती है, जिससे राष्ट्रपति बाइडन की छुट्टियों का समय, औसत नागरिक के लिए लगभग 48 साल की छुट्टी के दिनों के बराबर हो जाता है। आलोचकों का तर्क है कि राष्ट्रपति की व्यापक छुट्टियों का समय अनुचित है, खासकर वैश्विक अनिश्चितता और घरेलू चुनौतियों के समय में।
तमाम लोगों ने की बाइडन की आलोचना
इस मामले पर व्हाइट हाउस बजट कार्यालय के पूर्व जनरल काउंसिल मार्क पाओलेटा ने कहा, ‘जब अमेरिका और दुनिया में आग लगी हुई है, उस समय समुद्र तट पर अपनी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते और पीठ के बल लेटे हुए बाइडन की छवि बिडेन को परिभाषित करेगी।’
आलोचकों ने मुद्रास्फीति, सीमा सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय संघर्ष जैसे मुद्दों की ओर भी इशारा किया है, सुझाव दिया है कि राष्ट्रपति को इन चिंताओं को दूर करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
राष्ट्रपति के सहयोगियों का क्या है कहना?
हालांकि, राष्ट्रपति के सहयोगियों का कहना है कि राष्ट्रपति बाइडन, अपने पूर्ववर्तियों की तरह, दूर से काम करते हैं और छुट्टी पर होने पर भी कॉल पर रहते हैं। इसके बावजूद, कुछ लोगों ने उनके ब्रेक की आवृत्ति और अवधि पर सवाल उठाया है, प्रतिनिधि निकोल मैलियोटाकिस (आर-स्टेटन आइलैंड/ब्रुकलिन) ने मजाक में सुझाव दिया कि उन्हें और अधिक समय लेना चाहिए।
देश-विदेश
कोलकाता रेप मर्डर केस: आरजी कर मामले के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जौहर सरकार ने दिया इस्तीफा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस में टीएमसी के राज्यसभा सांसद जौहर सरकार का गुस्सा फूटा है। उन्होंने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बताया है कि उन्होंने आरजी कर मामले के विरोध में इस्तीफा दिया है।
आरजी कर मामले पर लोगों का गुस्सा जारी
हालही में खबर सामने आई थी कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मामले में राज्य चिकित्सा परिषद ने डॉ बिरुपाक्ष विश्वास और डॉ अभिक डे को निलंबित कर दिया है। इन दोनों डॉक्टरों पर आरोप है कि वे विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में दादागिरी चला रहे थे। यह भी आरोप है कि अभिक डे को 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में देखा गया था।
दूसरी ओर, डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग की थी। डॉ संदीप घोष को 72 घंटे के अंदर जवाब देना है। उचित जवाब नहीं मिलने पर संदीप घोष का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
हालही में ये खबर सामने आई थी कि आरजी कर अस्पताल में करप्शन के मामले में ED ने भी शिकंजा कसना शरू कर दिया है। कोलकाता में ED की टीम ने शुक्रवार सुबह-सुबह कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके करीबियों पर छापेमारी की गई थी। कोलकाता में ED की टीम ने 6 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसमें मुख्य रूप से संदीप घोष और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। अस्पताल के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी पर भी ED ने कार्रवाई की थी।
ईडी की टीम ने संदीप घोष के करीबी कौशिक कोले, प्रसून चटर्जी, बिल्पब सिंह के घर छापेमारी की थी। बता दें कि संदीप घोष और बिप्लब सिंह सहित कुल चार लोगों को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कौशिक कोले, संदीप घोष का करीबी बताया जा रहा है। फिलहाल हावड़ा, सोनारपुर (दक्षिण 24 पेज) समेत अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी की गई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर करप्शन और कई अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। सीबीआई पहले से इस मामले की जांच कर रही है।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण संबंधी दी गई जानकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
ईद मिलादुन्नबी मनाये जाने को लेकर हुई बैठक सर्वसम्मति से चुने गये पदाधिकारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुयश हॉस्पिटल के डॉ मनोज लाहोटी, डॉ नितीन, डॉ गगन और डॉ मोहन पर लगा गंभीर आरोप… आया ये फैसला
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
मनरेगा कार्य का लंबित भुकतान मांग के लिये छत्तीसगढ़ सरकार के नाम से सौपा ज्ञापन
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
विधायक अग्रवाल ने उदयपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा सदस्यता आभियान कार्यक्रम में हुए शामिल
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
जनजातिय सुरक्षा मंच की चेतावनी के बाद जागा प्रशासन 24 घंटे के अंदर हो गया FIR दर्ज