Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

बरभांठा में काँग्रेस अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को मास्क वितरण कर देश से कोरोना भगाओ का संदेश दिया

Published

on

SHARE THIS

तपेश  शर्मा  सक्ती । जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर के गाँव में जाकर ग्रामीण जनों से हाल चाल जानकर जरूरत मन्द महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को मास्क वितरण किया ,

और इस मौके पर कहा  कि इस समय देश और विश्व में कोरोना महामारी (कोविड-19) का संकट फैला हुआ है । संक्रमण गांव में न फैले इसके लिये जागरूकता बेहद जरूरी है। जिला अध्यक्ष ने प्रदेश के मूख्यमंत्री भूपेश बघेल  के सन्देश को जन जन तक पहुँचाकर एक बात को लगातार फोकस करते हुये बताया है। कि सामजिक दुरी तथा फिजिकल डिस्टेंस का इस लॉक डाऊन में पालन करना बेहद जरूरी है। गांव में चावल वितरण एवं जरूरत मन्दो को आवश्यकता अनुसार हर संभव हो मदद करने के लिये भूपेश सरकार तत्पर है।आगे डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने जांजगीर जिले को ग्रीन जिला बताया है।आप और हम सभी के सहयोग से एक भी कोरोना के पॉजिटिव केश नही मिल पाया है । निश्चित ही यह हमारे जिले की बड़ी उपलब्धि है। हमारी सरकार ने मनरेगा मजदूरों के लिए जांजगीर-चांपा जिले में 1अरब 44 करोड़ का काम स्वीकृति होना ही बड़ी बात है।आओ हम सभी को मिलकर इस कोरोना के महामारी को गांव से लेकर देश से जीत कर भगाना है । साथ ही हमारे भूपेश बघेल सरकार के द्वारा डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नही बना  उन लोगों के लिए भूपेश सरकार ने इस प्रक्रिया को सर्लियकरण करते हुए ग्राम सरपंच सचिव का अनुमोदन कर सीधा जनपद सी.ओ.के द्वारा बनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर उपस्थित गांव के सरपंच-धरम लाल चन्द्रा,उप सरपंच-शुशीला देवी निराला,जनपद उपाध्यक्ष-लम्बोदर चन्द्रा,जनपद सदस्य-नावापारा बिजेंद्र सिदार, घोघरी- रेशम लाल पटेल, पंचगण-भरत लाल चन्द्रा,गोर लाल चन्द्रा,खिक राम चन्द्रा,दुलौरिन बंजारे, कुंती बाई चन्द्रा,गायत्री देवी चन्द्रा,वरिष्ठ कांग्रेसजन मिट्ठू लाल चन्द्रा,तीज राम चन्द्रा, संतोष चन्द्रा,भजन दास बंजारे, चंद्रकुमार चन्द्रा,संतोष लाल,टीमन चन्द्रा,यादराम चन्द्रा,भवज राम चन्द्रा,लखन चन्द्रा(सनी) व कांग्रेस नेता चाँम्पा के विपिन देवांगन व गीता राम साहू, प्रतिनिधि – अनिल एके चन्द्रा, सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

भ्रष्टाचार के कारण गई कांग्रेस की सरकार : राजेश मूणत

Published

on

SHARE THIS

रायपुर:  भाजपा नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गिरोह बनाकर भ्रष्टाचार के लिए काम कर रही थी, जनहित में काम नहीं की. अगर काम करती तो सरगुजा से लेकर बस्तर की सीटों में एकतरफा निर्णय नहीं आता. जनता को भय और आतंकवाद से मुक्ति चाहिए था, इसलिए भाजपा को चुना.

पूर्व मंत्री और रायपुर पश्चिम से नवनिर्वाचित विधायक राजेश मूणत ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर कहा कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा बसाया था, वही उजड़ रहे हैं. प्रशासन यह चिन्हित करें कि कब्जाधारी कौन हैं. उनके खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही थी
यह अधिकारी बताएं. जिन अधिकारियों ने गड़बड़ की है. उन पर तो निश्चित ही गाज गिरेगी.

मूणत ने कहा कि 15 साल के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को सरकारी बंगला देने में देरी कर दी. तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी मंडल ने बंगला अलॉटमेंट करने की बात कही, लेकिन कांग्रेस सरकार ने महीनों तक बंगला नहीं दिया. जो बंगला दिया वह थर्ड क्लास का था. मंत्रियों को सुरक्षा देने से भी मना कर दिया, लेकिन अभी मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट कर दिया गया है.

उन्होंने सवाल किया कि सरकार गठन से पहले कैसे बंगला अलॉट कर दिए गए. अफसर सुधर जाएं, क्योंकि अभी भी कई अधिकारी कांग्रेस के समर्थन में काम कर रही है. मूणत ने विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर कहा कि संगठन की अपनी प्रक्रिया है, जिसके तहत मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का गठन होगा. मुख्यमंत्री बीजेपी का ही कोई कार्यकर्ता बनेगा.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रमन सिंह का बड़ा बयान,विधायकों की सहमति से चुने जाएंगे सीएम

Published

on

SHARE THIS

रायपुर  : पर्यवेक्षकों की नियुक्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, विधायक दल की बैठक के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. यह तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे. केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे.

सीएम फेस को लेकर रमन सिंह ने कहा, अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशवरा नहीं होंगे तब तक कहना मुश्किल है. अभी सभी नाम चर्चा में है. लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पिछले बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीते इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम फेस का ऐलान जल्द,सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छग से सांसद सरोज पांडेय पर्यवेक्षक बनाई गई है. अब राजस्थान में जल्द ही सीएम फेस का ऐलान हो जाएगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही है। ये सभी पर्यवेक्षक विधायकों से चर्चा करेंगे, इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंचेंगे।

  • राजस्थान- राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय
  • मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर के लक्ष्मण
  • छत्तीसगढ़- सर्वानंद सोनीवाल अर्जुन मुंडा

Image

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending