खबरे छत्तीसगढ़
बलौदाबाजार जिले के सैकड़ों निस्तारी व सिंचाई तालाबों को भरा गया, ग्रामवासियों ने जल संसाधन विभाग को दिया धन्यवाद

गुनीराम साहू कसडोल बलौदाबाजार । प्रति वर्ष सेकड़ों आवश्यक तालाबों को गर्मी के दिनों में पानी भरा जाता रहा है । इसी तारतत्म्य में इस वर्ष भी ग्रीष्मकाल में टी. सी , वर्मा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल के विशेष सहयोग से ,साथ ही जल संसाधन विभाग निर्माण संभाग के अंतर्गत विभिन्न जलाशयों से सत प्रतिशत खरीफ सिंचाई के पश्चात शेष संग्रहित जल से ग्रीष्मकाल से गांव के निस्तारी तालाबों को सफलतापूर्वक भरा गया। कसडोल क्षेत्र की जीवन दायनी बलार जलाशय के कमाण्ड के विकास खण्ड कसडोल के ग्राम असनीद, हटोद, बैंगनडबरी, गोरधा, छांछि, सेमरिया, चंडी डीह, सेल, साबर, हड़हा पारा, देवरीकला, कसडोल, पीसीद, खर्वे, मालिडीह, कुर्राहा, सिंनोधा, भदरा, कांटीपारा, छेछर, बिलारी, एवं चकरवाय आदि 22 ग्रामो के कुल 35 निस्तारी तालाबों को भरा गया एवं सर्वा, कसडोल, मुड़पार,बिलारी, एवं लखमई सती, के 05 तालाबो को भरे जाने का कार्य प्रगति पर है। जोंक नदी में पर्याप्त जल के आवक होने के कारण जोंक व्यापरतन के नहर के माध्यम से भी ग्राम मटिया, कोटियाडीह, भैसामुड़ा, कोट(रामपुर), टिपरूंग, अमोदी, एवं हसुवा के 07 तालाबो में निस्तारी हेतु पानी भरे जाने का कार्य किया गया। इसी प्रकार छुईया(बलौदा) जलासय से बलौदा बाजार शहर के वार्ड नं 2,3,4 एवं 5 के निवासियों के निस्तारण तथा भू जल स्तर में वृद्धि के फलस्वरूप बोर रिचार्ज होने के कारण पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु लगभग सुख चुके धोबी तालाब, देवराहा तालाब, एवं पीपरहा तालाब के साथ साथ विकास खंड बलौदा बाजार के कुकुरदी जलासय से ग्राम रिसदा के 4 निस्तारी तालाब, खैरा दातान, जलाशय से ग्राम तुरमा, का निस्तारी तालाब एवं विकास खण्ड सिमगा, के देवरीडीह जलाशय से गनेशपुर ग्राम का निस्तारी तालाब भरा जा चुका है। उपरोक्त गर्मी के मौसम में क्षेत्र में व्याप्त जल संकट की समस्या के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा जलाशयों के संचित जल से निस्तारी तालाबों को भरे जाने से ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है एवं उनके द्वारा निस्तारी की समस्या के साथ साथ भू जल के रिचार्ज होने से ट्यूबवेल द्वारा सिंचाई एवं पेयजल की भी सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके अलावा समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासी ने जल संसाधन निर्माण संभाग कसडोल का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
खबरे छत्तीसगढ़
कोविड से शरीर में हुए प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

- मुख्यमंत्री ’फिजियोकॉन 2023’ में हुए शामिल
- फिजियोथैरेपी की विशेषताओं को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत : उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव
रायपुर, 24 सितंबर 2023 : कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए, उसे दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान हम सबने इसके महत्व के बारे में जाना। शारीरिक दर्द, लकवा की बीमारी तथा न्यूरो सहित कई मामलों में आज फिजियोथैरेपी बड़ी मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा सभागार में आयोजित पहले ’फिजियोकॉन 2023’ को सम्बोधित कर रहे थे। द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वाधान में आयोजित इस कर्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञों के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल तथा उपमुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि समय के साथ बढ़ती भौतिक सुख-सुविधाओं और परिवहन के साधनों के कारण मानव की शरीरिक गतिविधियां कम हुई हैं। जिससे शरीर में दिक्कतें बढ़ी है। हमें समझना होगा कि हमारा शरीर केवल आराम करने के लिए नहीं बल्कि मेहनत के लिए भी बना है। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ गया है। खिलाड़ियों के खेल कौशल को बढ़ाने में भी यह बड़ी मदद करता है। श्री बघेल ने कहा कि आपने अस्पताल में देखा होगा यदि किसी को फ्रैक्चर हुआ है या दर्द की समस्या है तो उसे फिजियोथैरेपी की सलाह दी जाती है। एक बात जो ध्यान रखना है कि फिजियोथैरेपी भी प्रशिक्षित फिजियोथैरेपिस्ट के देखरेख में ही करना चाहिए। नियमित व्यायाम और योग से भी शरीर स्वस्थ रहता है, इसका मतलब ही है कि आपके शरीर में मूवमेंट होना चाहिये और फिजियोथैरेपी ऐसी ही विधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान जो जीवन शैली है उसमें शरीरिक गतिविधि कम और मानसिक ऊर्जा का अधिक उपयोग हो रहा है, जिसने फिजियोथैरेपिस्ट का महत्व बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 05 सालों में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है राज्य शासन की योजनाओं और प्रतिबद्धता से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के कठिन दौर के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के आग्रह पर फिजियोथेरेपी कौंसिल के कार्यकारिणी गठन को जल्द पूर्ण करने की बात कही।
उप मुख्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथैरेपी का आम लोगों के जीवन के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सर्वाधिक महत्व है। फिजियोथैरेपी खेल का अभिन्न हिस्सा बन गया है। आज स्पोर्ट्सपर्सन बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फिजियो के बिना सफल नहीं हो पा रहे हैं और इससे परफॉर्मेंस को एन्हांस कर रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रहे श्री अजीत जोगी के दुर्घटना उपरांत स्वास्थ्य सुधार को लेकर फिजियोथेरेपी के योगदान को भी बताया और फिजियो से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किये। उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने फिजियोथैरेपी की विशेषताओं और उसके महत्व को लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरपिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरपिस्ट्स के छत्तीसगढ़ ब्रांच अध्यक्ष डॉ प्रशांत चक्रवर्ती, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैज़ान, डॉ. अली ईरानी, डॉ. जोजी जॉन, डॉ. रुचि वासनिक, डॉ. अविनाश कुशवाहा सहित प्रदेश भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में नवीन मुसरिया माता के दर्शन कर किया नवनिर्मित मंदिर का लोर्कापण

रायपुर, 24 सितम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ स्थित नवीन माता मुसरिया मंदिर का लोर्कापण किया गया। उन्होंने मुसरिया माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुसरिया माता क्षेत्र के 64 परगना के ग्रामों की आराध्य देवी मानी जाती है।
मंदिर परिसर पहुंचने पर क्षेत्र के क्षेत्रीय गेड़ी नर्तक दलों द्वारा मुख्यमंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा 64 परगना के समाज प्रमुख पुजारी गायता, सिरहा, पेरमा, मांझी, पटेल चालकियो का सम्मान परंपरागत पगड़ी पहना कर किया गया।
इस अवसर पर आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सरपंच श्रीमती चंदना नेगी, अन्य जन प्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री हरिस. एस, एसपी श्री किरण चव्हाण समेत अधिकारी, कर्मचारीगण समेत आमजन उपस्थित रहे।
खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया शुभांरभ

रायपुर, 24 सितम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में सुकमा जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों को टिफ़िन का वितरण किया। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पाँच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
सुकमा,दंतेवाड़ा,बीजापुर बस्तर की पदोन्नति संसोधन आदेश रहेगा यथावत मुख्यमंत्री ने किया आश्वस्त
-
क्राइम5 days ago
एक्सिस बैंक में 7 करोड़ की डकैती, 5 से 6 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, बैंक मैनेजर पर किया चाकू से हमला
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर कल अवकाश की घोषणा की
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
राहुल गांधी 25 सितम्बर को आ रहे छ.ग., यहां करेंगे जनसभा
-
क्राइम24 hours ago
कोण्डागांव पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर ग्राम चिखलपुटी मे हुए चोरी का किया खुलासा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
प्रियंका गांधी रायपुर पहुंची, सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने सदस्यता अभियान चलाया
-
क्राइम3 days ago
अपहरण के कुछ घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार…