क्राइम
*बारातियों से भरी गाड़ी पलटी, दो की मौके पर ही मौत , चार घायल*

रामानुजगंज। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में एक तेज रफ्तार सफ ारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हुए हैं।मामला रामचंद्रपुर रोड के टकिया मोड़ का है। बताया जा रहा है कि ग्राम बरवाही से बाराता झारखंड के जरही थाना डंडई गई थी. जहां से टाटा सफारी में 6 लोग वापस लौट रहे थे। इसी दौरान जब गाड़ी रामानुजगंज रामचंद्रपुर मुख्य मार्ग पर टकिया मोड़ के पास पहुंची उसी दौरान सफ ारी का टायर फट गया। टायर फटने से तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
गाड़ी के पलटते ही मौके पर पुकार मच गई. जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामानुजगंज भेजा गया। जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों का नाम तौहिद अंसारी और हसबुल्ला अंसारी बताया जा रहा है ।
क्राइम
मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक के गर्दन पर चाकू से किया वार …

अमन पथ :- रायपुर/ मोमोज खाने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक पर बदमाश ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपित अजय दीप पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाने में मनीष पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे मेरा भाई जितेश पटेल और उसके दोस्त अभय यादव एवं किशोर निहाल मोमोज खाने जा रहे थे। टीवी शो रूम के पास लोधीपारा में मोहल्ले का अजय दीप आया और भाई जितेश पटेल से मोमोज खाने के लिए पैसे की मांग करले लगा। पैसा देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे जितेश पटेल के गर्दन और कमर में चाकू से हमला कर फरार हो गए। मारपीट के दौरान उसके साथियों ने बीच बचाव किया। चाकूबाजी से जितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
क्राइम
पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हुई हत्या…

अमन पथ:- रायपुर। जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रजिया में पारिवारिक विवाद में बेटे के हाथों पिता की हत्या हो गई। दरसल, पिता उसकी मां को धारदार हथियार हाथ में रखकर मारपीट कर रहा था। मां के चिल्लाने पर बेटा अपने साथियों के साथ पिता को समझाने पहुंचा था, लेकिन पिता ने ही बेटे पर हमला कर दिया. नेवरा पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की विवेचना की जा रही है।
नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि, ग्राम पंचायत रजिया निवासी मृतक चोवाराम निषाद रात्रि घर में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था व धारदार हथियार रखा हुआ था। उसी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था। मृतक की पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर मृतक का पुत्र नीरज निषाद अपने भाई व दोस्त के साथ झगड़ा को छुड़ाने पहुंचे, जहां मृतक अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट किया था व अपने हाथ में रखे धारदार हथियार को नहीं दे रहा था. बीच-बचाव करने पहुंचे अपने पुत्र नीरज से भी मृतक ने मारपीट की, जिससे नीरज को भी चोटें आई है, फिर बाद में नीरज ने उसी धारदार हथियार से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बाद में उसे तिल्दा अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
क्राइम
महाराष्ट्र में 3 सिख नाबालिग बच्चों को भीड़ ने जमकर पीटा, 1 की मौत

महाराष्ट्र के परभणी जिले से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां के उखलाद गांव में भिड़ ने एक नाबालिग सिख बच्चे को चोर समझ कर मार डाला, जबकि दो सिख बच्चे को पुलिस ने बचा लिया। मॉब लिंचिंग की इस घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, महाराष्ट्र का परभणी में 27 मई में बकरी चोर समझ कर लोगों ने 3 सिख बच्चों की पिटाई कर डाली, जिसमें एक सिख बच्चे की मौत हो गई है।
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया है। मॉब लिंचिंग की इस घटना को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है।
14 साल के नाबालिग की मौत
हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 14 साल के नाबालिग कृपाल सिंह नाम के सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य नाबालिग सिख युवक अवतार सिंह (16) और अरुण सिंह (15) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
“पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है”
उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें सख्त सजा दी जाए।
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
सिन्हा सर के निः शुल्क कोचिंग से दो छात्रों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
रसूकदार पूर्व राशन दुकान संचालक के आगे खाद्य विभाग नदमस्तक
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
सहकारी समिति के कर्मचारियो ने भी खोला मोर्चा शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
डुप्लीकेट राजश्री गुटखा गुडाखु में रोज हो रही लाखों की काली कमाई
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पत्थलगांव भाजयुमो ग्रामीण मंडल की प्रथम बैठक किलकिलेश्वर धाम में हुई आयोजित
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
नवापारा भाजपा युवा मोर्चा ने शराब दुकान में शराब घोटाले का पोस्टर लगाया बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
भूपेश बघेल ने ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर की चर्चा
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
अमित जोगी आज मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से करेंगे मुलाकात, BRS के साथ गठबंधन की खबर