Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

भाजयुमो की लोकसभा स्तरीय जन जुराव रैली में बस्तर और कांकेर लोक सभा को संबोधित करेंगे विष्णु देव साय , 1लाख युवाओ से सीधा संवाद होगा भाजपा अध्यक्ष का

Published

on

SHARE THIS

घनश्याम यादव

बस्तर/कांकेर – भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कल दोपहर 4:00 बजे वर्चुअल प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब, टि्वटर पर ऑनलाइन बस्तर और कांकेर लोकसभा में “जन जुराव” रैली का आयोजन किया गया है ।
इस रैली के माध्यम से भाजपा अध्यक्ष साय जी 1 लाख युवाओ से सीधा संवाद करेंगे ।
इस रैली को सफल बनाने के लिए इन दोनों लोकसभा के सभी 9 जिला अध्यक्ष महामंत्री ने अपने जिलों के मंडल से लेकर बूथो तक तैयारिया प्रारम्भ कर दी है। व वर्चुअल प्लेटफार्म लिंक का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रारंभ हो गया है। कांकेर सांसद मोहन मंडावी की उपस्थित में इस रैली को भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव जी भी संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी घरों तक जाएंगे ।
भाजयुमो मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने रैली हेतु प्रभारियों की सूची जारी की(1)  विजय शर्मा भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
(2)  आशीष अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष
(3)  सतीश लाटिया
(4) अनुराग अग्रवाल
(5) सुनील चौधरी
(6)  हीरा मरकाम
(7)  मनीष पारख
(8) दीपक बाजपेई
(9)  संग्राम सिंह राणा
(10)  गप्पी सुराना
(12) मरणशील –
(13) विवेक यादव –
(14) दीपिका सोरी
बीजापुर जिलाध्यक्ष
मुरली कृष्णा नायडू
जिलामहामंत्री
1) गौतम राव
2) जांगर लक्ष्म्मैया

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत हुए दो प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर को दो अवार्ड सम्मान प्राप्त हुए

Published

on

SHARE THIS

 

अम्बागढ़ चौकी :जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जिला स्तर पर दो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पहला कबाड़ से जुगाड TLM विज्ञान गणित प्रर्दशनी प्रतियोगिता और दूसरा क्विज प्रतियोगिता । इन दोनो प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी को अवार्ड सम्मान प्राप्त हुआ है। दोनो प्रतियोगिता पहले संकुल स्तरीय, विकास खण्ड स्तरीय फिर जिला स्तरीय हुआ। संकुल स्तरीय में चयन होने पर ब्लॉक स्तर में भाग लेने का मौका मिलता है, फिर ब्लॉक स्तर में चयनित होने पर जिला स्तर में भाग लेने का मौका मिलता है। जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड TLM गणित, विज्ञान प्रर्दशनी प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर में श्री गुलाब कुमार सिन्हा सर, शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, विकास खण्ड मानपुर के छात्र संस्कार कुमार विश्वकर्मा को पूर्व माध्यमिक स्तर पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने तथा राज्य, देश, विदेश की सामान्य ज्ञान को समझाने के लिए गुलाब सिन्हा सर ” खेल खेल में शिक्षा”, “खेल खेल में विज्ञान” , ” विज्ञान का जादू” और “कौन बनेगा सैकड़ा पति” खेल के माध्यम से बच्चों को सिखाते हैं।पूर्व माध्यमिक स्तर पर क्विज प्रतियोगिता में मानपुर विकास खण्ड को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।इस प्रकार राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत हुऐ प्रतियोगिता में शास पूर्व माध्य शाला दिघवाड़ी, संकुल दिघवाड़ी,वि. ख. मानपुर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रधान पाठक श्री टी. आर. भंडारी सर और श्रीमती खिलेश्वरी मड़रीया ने इस उपलब्धि पर बच्चों और शिक्षको को बधाई दिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

गांधी जयंती पर हुआ कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज

Published

on

SHARE THIS


लखनपुर+(सरगुजा)  : गांधी ,शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं उप मुख्यमंत्री टी0 एस0 सिंह देव के अगुआई में कांग्रेस के भरोसा यात्रा का आगाज हुआ। भरोसा यात्रा रैली राजीव भवन कार्यालय से निकाली गई । इस रैली में दोपहिया चार पहिया वाहन शामिल रहे। रैली विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर के विभिन्न गांवों से गुजरते हुए जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम लहपटरा रजपुरीकला ,कुंवरपुर, होते हुए लटोरी पहुंच कर सम्पन्न हुई।
प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं टी0 एस0 सिंह देव सहित रैली में शामिल लोगों का स्वागत जगह-जगह पुष्प बरसा से किया गया। डिप्टी सी एम सिंह देव ने देश के महान विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित किये। छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया । कांग्रेस जनों ने 90 विधानसभा सीट में लिए निकाले गये भरोसा यात्रा रैली के मकसद तथा प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को बताया।

इस भरोसा यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी संख्या में शामिल रहे।खास कर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता ,बालकृष्ण पाठक विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव सिद्धार्थ सिंह देव , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, जगरोपण यादव, सत्येंद्र राय, संजय गुप्ता, इरशाद खान, मकसूद हुसैन ,दीपक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बी आर खांड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडेय , अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि व कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण काफी संख्या में शामिल रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

CG NEWS :बसपा जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई 3 पदाधिकारी पार्टी से बाहर

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर :  बसपा में उठे इस बगावती तूफान को देखते हुए जिलाध्यक्ष रोहित डहरिया ने कड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष इतवारी खूंटे समेत तीन पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. रोहित डहरिया के मुताबिक पार्टी के अंदर बगावत करने वालों के लिए ये एक संदेश है.

जिलाध्यक्ष का कहना है कि ” पार्टी ने सोच समझ और सर्वे के बाद पार्टी के हित में जीतने वाले प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. प्रत्याशी को जीताने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं, पार्टी के नियम और कानून को नहीं मानने वालों को समय से पहले ही हटा दिया गया है.”

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी को अनुशासित पार्टी और केडर बेस पार्टी माना जाता हैं. लेकिन इस विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी के पदाधिकारियों ने बगावत का बिगुल फूंका है.जिसके बाद अब बसपा के लिए विरोधियों से लड़ने से ज्यादा पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध के स्वर को शांत करना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

Trending