Connect with us

Special News

*मतदान दल से खाचखच भरी बस अनियंत्रित होकर गहरे खाई गिरी, आधी रात हुए हादसे में दर्जनों कर्मी घायल*

Published

on

SHARE THIS

जांजगीर चांप । छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव का तीसरे और आखरी चरण का मतदान सरकार पर उस समय भारी पड़ गया जब मतदान दल से खाचखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी | लगभग आधी रात हुए इस हादसे में दर्जनों कर्मी बुरी तरह से घायल हो गए | इसमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है | हालांकि फ़ौरन राहत और बचाव कार्य शुरू हो जाने से पीड़ितों के उपचार में ज्यादा वक्त नहीं लगा | घटना में घायल मतदान दलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है | तीसरे चरण का मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान कर्मियों से भरी बस देर रात सुवाडेरा के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी | जिससे दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए | जिन में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है |  मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया | अनियंत्रित बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई | बस मतगणना के बाद मतदान दल को लेकर सक्ती वापस लौट रही थी | सक्ती से बाराद्वार के बीच सुआडेरा में ये दुर्घटना हो गई |

बताया जा रहा है कि शक्ति विकासखंड के ग्राम सरवानी लहंगा के 6 मतदान केंद्रों से कर्मचारियों को इकट्ठा कर छह मतदान दल वापस शक्ति के लिए लौट रहे थे | बस में 24 व्यक्ति सवार थे | बस रात करीब 9:45 बजे सुवा डेरा के पास बने पुल में चालक द्वारा नियंत्रण खोने से रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी | इस घटना को लेकर मतदान कार्य में जुटे कर्मचारियों में कई को गहरी चोट पहुंची है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति इलाज के लिए लाया गया है | वही कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है | फिलहाल स्थिति का जायजा लेने प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

SHARE THIS

Special News

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतीन अहमद, 5 बार रह चुके हैं विधायक

Published

on

SHARE THIS

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतीन अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। 5 बार विधायक रह चुके मतीन अहमद को अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। 10 दिन पहले ही ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इससे पार्टी की मजबूती बढ़ रही है और दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी सरकार बना सकती है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ऑटो को मारी ठोकर बाइक सवार युवक की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा :लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में कुंवरपुर मोड़ के पास शुक्रवार के दोपहर लगभग 12:00 बजे एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सामने से आ रही मछली लोड ऑटो को जबरदस्त ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मछली लोड ऑटो सड़क पर पलट गया ऑटो के अंदर रखे मछली का पेटी सड़क पर बिखर गई । बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फुलेश्वर पिता लक्ष्मण दास उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम रामपुर थाना मणिपुर दीपावली त्यौहार में नया केटीएम बाइक खरीदारी किया था।

अपने रिश्तेदार युवक को छोड़ने ग्राम अंधला माझापारा थाना लखनपुर आया हुआ था। बाद इसके वह अपने घर रामपुर लौट रहा था कुंवरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे मछली लोड ऑटो को सामने से जोरदार ठोकर मार दी। बाइक सवार युवक को गंभीर चोट लगी। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच घायल युवक को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहा प्राथमिक उपचार के बाद हाथ टूटने और शरीर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से युवक को फौरन जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ऑटो चालक को मामूली चोटे आई है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अंबिकापुर से मछली लोड कर उदयपुर जा रहा था। घटना के बाद दोनों वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि बाइक सवार युवक शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चला रहा था। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने जुटी है।

SHARE THIS
Continue Reading

Special News

हिना खान ने एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ली स्टाइलिश एंट्री, मुस्कुराते हुए दिए पोज..

Published

on

SHARE THIS

मुंबई. एकता कपूर ने बीती रात अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी आयोजन किया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से लोग शामिल हुए.मृणाल ठाकुर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, प्रियंका चाहर चौधरी, शेफाली जरीवाला, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे समेत कई मेहमान शामिल हुए. लेकिन पूरी लाइमलाइट हिना खान ने लूट ली. कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की. उन्होंने एकता की दिवाली पार्टी के लिए कलरफुल आउटफिट को चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हिना खान पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए. वह ब्राउन कलर के फ्लोरल फुल-लेंथ अनारकली सूट पहनकर आई थीं. उन्होंने कंट्रास्टिंग लुक बनाने के लिए हैवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाला बेज दुपट्टा चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा और अपने लुक को कंफर्टेबल फ्लैट्स के साथ पेयर किया. वह पपराज़ी के साथ मज़ाक करती नज़र आईं और उन्होंने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं

हिना खान को इस साल की शुरुआत में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था. इसकी जानकारी उन्होंने फैंस को दी तो सब चौंक गए. हिना कैंसर की जानकारी देते हुए एक लंबे नोट में लिखा था,”मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस चैलेंजिंग ट्रीटमेंट के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़निश्चयी और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”

हिना खान खुद को करती हैं मोटिवेट

हिना खान ने आगे लिखा था, “मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं.” हिना ने सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वह कैंसर के बाद भी हिम्मत नहीं हारीं हैं. वह लगातार खुद को मोटिवेट कर रही हैं. अच्छा खाना खा रही हैं और आउटिंग पर जा रही हैं. फैंस भी उनके लिए दुआ मांग रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending